ऑयली स्कैल्प और स्किन की समस्या को दूर करेगा पुदीने से बना टोनर

मिंट से बना टोनर ऑयली स्किन और बालों का देसी इलाज है। चेहरे और बालों के लिए पुदीना कई तरीके से इस्तेमाल किया जा सकता है।

mint toner

गर्मियों के मौसम में ऑयली स्कैल्प और चेहरे की समस्याएं दोनों ही आपकी खूबसूरती को बिगाड़ देते हैं। स्कैल्प के ऑयली होने से जड़े कमजोर हो जाती हैं, जिससे खुजली और फिर बाल झड़ने लगते हैं। ऑयली स्कैल्प होने पर महिलाएं दो दिन बाद ही शैम्पू कर लेती हैं, जिससे डैंड्रफ की समस्या होने लगती हैं। वहीं त्वचा की बात करें तो ऑयली स्किन पर मुंहासे, दाग-धब्बे जैसी समस्याएं बनी रहती हैं। इसलिए बहुत जरूरी है कि आप सबसे पहले ऑयली स्कैल्प और स्किन का इलाज करें।

गर्मियों में पुदीने के पत्ते आसानी से उपलब्ध होते हैं, खाने का जायका बढ़ाने के अलावा आप इसे ब्यूटी ट्रीटमेंट के तौर पर भी इस्तेमाल कर सकती हैं। आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे पुदीने से बना टोनर जो त्वचा और बालों की समस्याओं को दूर करने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। बाल और त्वचा दोनों के लिए टोनर अलग-अलग तरीके से बनाया जा सकता है, आइए जानते हैं कैसे-

बालों के लिए मिंट टोनर

toner fr hair hair

  • अनियन एसेंशियल ऑयल- 8 बूंद
  • रोजमेरी एसेंशियल ऑयल- 8 बूंद
  • पुदीना- 1 मुट्ठी

विधि

  • ऑयली स्कैल्प से राहत पाने के लिए हम इसमें एसेंशियल ऑयल के अलावा कोई तेल का इस्तेमाल नहीं करेंगे।
  • टोनर बनाने के लिए सबसे पहले गैस पर दो तीन कप पानी गर्म करें और उसमें पुदीना के पत्तों को धोकर डाल दें।
  • इसको तब तक उबालना है जब तक इसका पानी आधा ना हो जाए। उबलने के बाद गैस बंद कर दें और फिर पानी को छान लें। इसके बाद उबले हुए पुदीने के पत्तों को एक साइड रख दें।
  • पुदीने के पानी में अनियन और रोजमेरी एसेंशियल ऑयल मिक्स करें और फिर इस मिश्रण को एक स्प्रे बॉटल में भर लें।
  • अब इसे स्कैल्प में स्प्रे करें और रातभर के लिए छोड़ दें। फिर अगली सुबह शैम्पू से हेयर वॉश कर लें।

त्वचा के लिए मिंट टोनर

face mint toner

  • पुदीना के पत्ते- 15
  • नींबू का रस- 2 चम्मच
  • कपूर- 1 चुटकी

विधि

  • टोनर बनाने के लिए दो कप पानी गर्म करें और इसमें पुदीना के पत्तों को मिक्स कर दें। इसको तब तक उबलना है जब तक कि इसका पानी एक कप ना हो जाए।
  • उबलने के बाद पानी को छान लें और पत्तों को एक साइड रख दें। पानी जब ठंडा हो जाए तो इसमें कपूर और नींबू के रस को मिक्स कर दें।
  • अब कॉटन की मदद से इस टोनर का इस्तेमाल आप अपनी त्वचा पर कर सकती हैं।

उबले हुए पुदीने के पत्ते का इस्तेमाल

mint hair pack

उबले हुए पुदीने के पत्तों को फेंके नहीं बल्कि इनमें कुछ और पत्तों को मिक्स कर पेस्ट तैयार कर लें। आप चाहें तो इसमें एसेंशियल ऑयल की कुछ बूंदें भी मिक्स कर सकती हैं। अब इस पेस्ट को अपने बालों में हेयर पैक की तरह ट्राई करें। बाल बेहद खूबसूरत और शाइनी नजर आएंगे। गर्मियों में ये हेयर पैक आप चाहें तो हफ्ते में एक बार जरूर ट्राई करें।

Recommended Video

अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP