हम सभी नेचुरली ग्लोइंग स्किन पाना चाहती हैं और इसके लिए कई तरीके भी अपनाते हैं। लेकिन सिर्फ मार्केट से महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स की मदद से स्किन को पैम्पर करना ही काफी नहीं है, बल्कि आपको वास्तव में कुछ नेचुरल तरीकों का सहारा लेना चाहिए। इससे आपकी स्किन पर किसी तरह का नेगेटिव इफेक्ट पड़ने की संभावना भी काफी कम हो जाती है। नेचुरल तरीके से डेड स्किन सेल्स हटाने, इवन टोन पाने और स्किन को ग्लोइंग बनाने के लिए आप घर पर ही हर्बल फेस स्क्रब बना सकती हैं।
ये स्क्रब ना केवल बनाने में आसान हैं, बल्कि पूरी तरह से नेचुरल है और इसलिए आपको अपनी स्किन को लेकर किसी तरह की चिंता करने की जरूरत नहीं है। बस आप इनका इस्तेमाल करें और फ्रेश व रेडिएंट स्किन पाएं। हर्बल फेस स्क्रब होने की वजह से रूखी से लेकर ऑयली स्किन तक, आप इनका इस्तेमाल बेहद आसानी से कर सकते हैं। तो चलिए आज इस लेख में आरवीएमयूए एकेडमी की फाउंडर, सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट और स्किन केयर एक्सपर्ट रिया वशिष्ट आपको कुछ ऐसे ही हर्बल फेस स्क्रब के बारे में बता रही हैं, जिन्हें इस्तेमाल करके आप नेचुरली ग्लोइंग स्किन पा सकती हैं-
अगर आपकी स्किन ऑयली या एक्ने प्रोन है तो ऐसे में आप नीम और तुलसी की मदद से स्क्रब बनाएं। यह स्क्रब ना केवल अतिरिक्त सीबम को कंट्रोल करता है, बल्कि इनमें मौजूद एंटी-बैक्टीरियल प्रोपर्टीज ब्रेकआउट्स को भी कम करती हैं।
जब ब्राइटन स्किन की बात हो तो ऐसे में संतरे के छिलके का इस्तेमाल करना अच्छा विचार हो सकता है। दरअसल, संतरे के छिलके में विटामिन सी होता है जो स्किन की रंगत को निखारता है। साथ ही साथ, चंदन स्किन को ठंडक पहुंचाता है।
यह भी पढ़ें- माथे की त्वचा हो रही ढीली और दिख रही हैं रेखाएं? इन 2 जादुई चीजों से बने मास्क स्किन करेंगे टाइट
इस स्क्रब से ना केवल आपकी स्किन में गजब का ग्लो आता है, बल्कि एक कूलिंग इफेक्ट भी मिलता है। यह आपकी स्किन को रिफ्रेश करने और डलनेस को दूर करने में सहायक है।
यह भी पढ़ें- स्किन एजिंग को रिवर्स करने के लिए लगाएं ये होममेड केले के फेस मास्क
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।