क्या आप बालों की ड्राईनेस और डैमेज होने से परेशान हैं? क्या डैमेज बाल जरूरत से ज्यादा झड़ रहे हैं ? क्या आप कई तरह के पार्लर ट्रीटमेंट्स लेती हैं फिर भी बालों की शाइन वापस नहीं आती है? अगर हां, तो कुछ आसान होममेड हेयर मास्क आपके डैमेज बालों की शाइन वापस ला सकते हैं।
बालों की खूबसूरती बनाए रखने के लिए होममेड हेयर मास्क सबसे अच्छे ऑप्शन में से हैं। खासतौर पर लड़कियां बालों को शाइनी और खूबसूरत बनाने के लिए कई तरीके आजमाती हैं। लेकिन महंगे ट्रीटमेंट से बालों के डैमेज का खतरा बढ़ जाता है और बाल अपनी चमक खोने लगते हैं। लंबे समय तक धूप और धूल के संपर्क में आना, हेयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना, बालों में स्ट्रेटनिंग या कलर जैसे कई ट्रीटमेंट्स लेना या किसी लंबी बीमारी की वजह से बालों का डैमेज होना एक आम बात है। लेकिन ऐसे बालों को कुछ होममेड हेयर मास्क से खूबसूरत बनाया जा सकता है। आइए ब्यूटी ज़ोन सलून की ब्यूटी एक्सपर्ट, मोनिका राणा से जानें कैसे डैमेज बालों को शाइनी बनाने के लिए हेयर मास्क बनाए जा सकते हैं।
नारियल तेल और शहद का हेयर मास्क
नारियल तेल में फैटी एसिड की उच्च मात्रा होती है जो बालों को मॉइस्चराइज़ और मुलायम बनाता है और टूटने से बचाता है । यह नियमित कंडीशनर की तुलना में बालों में बहुत गहराई तक प्रवेश करता है, जिससे बाल मुलायम, रेशमी और चमकदार हो जाते हैं। शहद बालों को प्राकृतिक रूप से नमी प्रदान करता है। जिससे बालों की चमक कायम रहती है । शहद आपके बालों को मुलायम बनाने के साथ-साथ खोई हुई कोमलता और चमक को वापस लाने के लिए आपके स्कैल्प को मॉइस्चराइज़ करता है। इस प्रकार यह डैमेज बालों के लिए एक बेहतरीन होममेड हेयर मास्क के रूप में काम करता है।
इसे जरूर पढ़ें:बालों के लिए बहुत लाभकारी है नाशपाती के बीज का तेल, इस तरह करें इस्तेमाल
आवश्यक सामग्री
- नारियल तेल - 1 /2 कप (बालों की लंबाई के हिसाब से )
- शहद -2 चम्मच
बनाने और इस्तेमाल का तरीका
- एक बाउल में दोनों सामग्रियों को अच्छी तरह से मिलाएं।
- अपने बालों की लंबाई और बनावट के अनुसार मात्रा को समायोजित करें।
- हेयर मास्क को बालों पर ऊपर से नीचे तक लगाएं और बालों को शॉवर कैप से धक् लें।
- इस हेयर मास्क को 20 मिनट तक बालों में लगाए रखें।
- 20 मिनट बाद बालों को माइल्ड शैम्पू से धो लें और कंडीशनर न लगाएं।
- इस हेयर मास्क का हफ्ते में कम से कम एक बार इस्तेमाल करें।
- ये बालों को डैमेज होने से रोकने के साथं बालों में शाइन लाने में मदद करता है।
केला, शहद और दही का मास्क
यह सूखे बालों के लिए हेयर पैक के रूप में अच्छी तरह से काम करता है क्योंकि केले विटामिन, पोटेशियम और कार्बोहाइड्रेट से भरपूर होते हैं जो बालों को नमी प्रदान करते हैं और बालों को डैमेज होने से रोकते हैं। दही में लैक्टिक एसिड का उच्च स्तर होता है जो रूखेपन से निपटने और क्षतिग्रस्त बालों की मरम्मत के लिए उत्कृष्ट है। शहद रूखे बालों में नमी और हाइड्रेशन जोड़ता है।
आवश्यक सामग्री
- मैश किया हुआ केला -1
- दही -1 चम्मच
- शहद -1 चम्मच
बनाने का तरीका
- सारीसामग्रियों को एक बाउल में डालें और अच्छी तरह से मिक्स करके पेस्ट तैयार करें।
- इस मिश्रण को बालों को ऊपर से नीचे तक नमी प्रदान करने के लिए लगाएं।
- अपने बालों में अच्छी तरह से हेयर मास्क अप्लाई करें और शॉवर कैप से इसे ढक लें।
- मास्क को अपने बालों पर लगभग 30 मिनट के लिए लगाए रखें।
- 30 मिनट बाद बालों को माइल्ड शैम्पू से धो लें और कंडीशनर का इस्तेमाल करें।
- इस हेयर मास्क को हफ्ते में एक बार अप्लाई करें।
अंडा, जैतून का तेल और मेयोनेज़ मास्क
यह शक्तिशाली संयोजन गंभीर रूप से सूखे और डैमेज बालों को मॉइस्चराइज़ करने के लिए अच्छी तरह से काम करता है। मेयोनीज बालों को पोषण देता है और साथ ही बालों में चमक भी लाता है। अंडे की उच्च प्रोटीन सामग्री बालों में नमी को कायम रखने में मदद करती है। जैतून का तेल फैटी एसिड से भरा होता है जो बालों की क्षतिग्रस्त परतों की मरम्मत करता है और बालों को नुकसान से बचाता है। इन तीनों को एक साथ मिलाने से आपके बालों के लिए उपयुक्त सामग्री प्राप्त होती है । यह डैमेज बालों के लिए एक अच्छा हेयर मास्क है और बालों चमक प्रदान करने में मदद करता है।
आवश्यक सामग्री
- मेयोनेज़-1 कप
- जैतून का तेल -1/2 कप
- एग व्हॉइट -3 चम्मच
बनाने और इस्तेमाल का तरीका
- इन सभी सामग्रियों को आपस में मिलाकर हेयर मास्क तैयार करें।
- अपने बालों को बराबर भागों में बाँटें और हेयर मास्क अच्छी तरह अप्लाई करें। इसे अपने पूरे बालों पर लगाएं।
- बालों का बन बनाकर शॉवर कैप से ढकें।
- हेयर मास्क कम से कम 20 मिनट तक लगाए रखें।
- 20 मिनट बाद बालों को पानी से अच्छी तरह से धो लें और शैम्पू का इस्तेमाल न करें।
- इस हेयर मास्क का इस्तेमाल हफ्ते में कम से कम 2 बार करें और डैमेज बालों से छुटकारा पाएं।
ये सभी हेयर मास्क पूरी तरह से प्राकृतिक हैं और इनका बालों पर किसी तरह का दुष्प्रभाव नहीं होता है लेकिन इनके इस्तेमाल से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Recommended Video
Image Credit: freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों