सर्दियों में बनाएं ये फुट स्क्रब और पाएं सॉफ्ट- सॉफ्ट पैर

अगर आप विंटर में अपने पैरों को सॉफ्ट बनाना चाहती हैं तो ऐसे में आप इन फुट स्क्रब को बना सकती हैं।

foot scrub for winter in hindi

ठंड के मौसम में अक्सर हम सभी अपने चेहरे व स्किन का विशेष रूप से ख्याल रखते हैं। लेकिन स्किन के साथ-साथ पैरों पर भी उतना ही ध्यान दिया जाना आवश्यक होता है। इस मौसम में एड़ी के फटने की समस्या काफी अधिक होती है। जिसके कारण पैरों में काफी दर्द भी होता है।

इस स्थिति में अक्सर हम पैरों को बार-बार धोते हैं। लेकिन पैर जब बार-बार गर्म पानी के संपर्क में आते हैं तो इससे उनमें रूखापन और भी ज्यादा बढ़ने लग जाता है। ऐसे में सबसे अच्छा तरीका होता है कि आप फुट स्क्रब की मदद से पैरों की मसाज करें।

इससे पैरों की डीप क्लीनिंग होती है और डेड स्किन सेल्स भी निकल जाती हैं। जिसके कारण पैर काफी सॉफ्ट बन जाते हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे ही फुट स्क्रब के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आप विंटर में बनाकर अपने पैरों का ख्याल रख सकती हैं-

विटामिन-ई और नमक से बनाएं फुट स्क्रब

vitamin e and salt foot scrub

विंटर में जहां पैरों की डेड स्किन सेल्स को रिमूव करने की जरूरत होती है, वहीं दूसरी ओर इसे नरिश्ड करने की भी आवश्यक होती है। ऐसे में विटामिन ई, कोकोनट ऑयल और नमक की मदद से फुट स्क्रब बनाया जा सकता है।

आवश्यक सामग्री-

  • दो कैप्सूल विटामिन ई ऑयल
  • एक चौथाई कप नमक
  • दो-तीन बड़े चम्मच नारियल का तेल
  • एसेंशियल ऑयल की एक से दो बूंद

इस्तेमाल का तरीका-

  • सबसे पहले एक बाउल में विटामिन ई ऑयल कैप्सूल को तोड़कर डाल लें।
  • अब इसमें बची हुई सभी अतिरिक्त सामग्री भी मिक्स करें।
  • अब आप इसे अपने पैरों पर लगाकर हल्की मसाज करें। आप इसे कुछ देर के लिए ऐसे ही छोड़ दें।
  • अंत में पानी की मदद से पैरों को क्लीन करें।

दूध और चीनी से बनाएं फुट स्क्रब

दूध में लैक्टिक एसिड मौजूद होता है, जो डेड स्किन सेल्स को हटाने में मदद करता है। साथ ही, स्क्रब आपके पैरों को धीरे से एक्सफोलिएट करता है। वहीं, नारियल के तेल को फुट स्क्रब में शामिल करने से पैरों को अतिरिक्त मॉइश्चर मिलता है।

आवश्यक सामग्री-

इस्तेमाल करने का तरीका-

  • सबसे पहले एक पेडीक्योर बेसिन में दूध और पानी डालें और उसमें अपने पैरों को 15 मिनट के लिए डुबोकर रखें।
  • अब शुगर और ऑयल को मिक्स करें।
  • इसके बाद आप इस मिश्रण को अपने पैरों पर लगाएं और हल्के हाथों से मसाज करें।
  • कुछ देर के लिए इसे ऐसे ही छोड़ दें।
  • अंत में आप पैरों को पानी की मदद से क्लीन करें।
  • आप नारियल के तेल से मसाज करें और मोज़े पहन लें।

स्ट्रॉबेरी और शुगर से बनाएं फुट स्क्रब

strawberry and sugar foot scrub

अगर आपकी स्किन सेंसेटिव है तो ऐसे में आप स्ट्रॉबेरी और शुगर की मदद से फुट स्क्रब बना सकती हैं। विंटर में आप इस फुट स्क्रब को बनाते समय उसमें जैतून के तेल को मिक्स करें ताकि स्किन को पर्याप्त नमी मिल सके।

इसे भी पढ़ें-कोमल पैरों के लिए पेडिक्योर के बजाए अपनाएं ये DIY फुट स्क्रब

आवश्यक सामग्री-

इस्तेमाल करने का तरीका

  • इस फुट स्क्रब को बनाने के लिए आप सबसे पहले स्ट्रॉबेरी को अच्छी तरह मैश कर लें।
  • अब आप इसमें शुगर व जैतून का तेल डालकर मिक्स करें।
  • अब आप पहले अपने पैरों को कुछ देर गुनगुने पानी में रखें।
  • अब आप स्क्रब को पैरों पर लगाकर कुछ देर के लिए मसाज करें।
  • करीबन 15 मिनट के लिए इसे ऐसे ही रहने दें। अंत में पानी की मदद से इसे वॉश करें और पैरों पर मॉइश्चराइजर या ऑलिव ऑयल लगाएं।

तो अब आप भी विंटर में ये फुट स्क्रब बनाएं और अपने पैरों को पैम्पर करें।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP