क्या सुबह शीशे में देखने पर चेहरा डल दिखाई देता है?
क्या चेहरे पर ड्राईनेस भी महसूस होती है?
लेकिन क्या आप चाहती हैंं कि यह सभी समस्याएं दूर हो जाएं और सुबह उठने के बाद चेहरा खिला-खिला दिखाई दे तो इस आर्टिकल को जरूर पढ़ें क्योंकि ब्यूटी एक्सपर्ट शहनाज हुसैन ने हमें कुछ होममेड मास्क के बारे में बताया है जिसे रात को लगाने पर सुबह आपका चेहरा गुलाब जैसा खिलने लगेगा।
जी हां बदलते मौसम के साथ स्किन ड्राई और डल दिखाई देने लगती है और इसे ग्लोइंग बनाने के लिए महिलाएं तरह-तरह के उपायों की खोज में रहती हैं। हालांकि इससे बचने के लिए कई तरह के शीट मास्क, क्लेक मास्क और बहुत सारे मास्क बाजार में उपलब्ध हैंं लेकिन हम आपको विश्वास दिलाते हैं, कुछ भी आपको होममेड मास्क से बेहतर ग्लो नहीं दे सकता है। ये होममेड मास्क सुपर आसान है, इसे आप बिना किसी झंझट के बना और इस्तेमाल कर सकती हैं और इससे आपके चेहरे पर निखार आ जाएगा।
आपको लग रहा होगा कि घर पर जरूरी मेकओवर कैसे पाया जा सकता है? खैर, हम आपको बता दें कि जवाब आपकी किचन में है। आपको बस इतना करना है कि सही चीजों को लेकर उन्हें मिलाएं। अपने चेहरे पर इस पैक को लगाएं और शीशे में ग्लोइंग चेहरे को देखें। अगर आप अपनी त्वचा की टोन को हल्का करना चाहती हैं तो अपनी त्वचा को पोषण दें और ग्लो लाएं। यहां फेस पैक बनाने की कुछ आसान रेसिपी बताई गई हैं जिन्हें आप तैयार करके अपने चेहरे पर लगा सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें:रंगत निखारने के लिए इन 4 चीजों में से 1 रोजाना लगाएं, 1 हफ्ते में दिखेगा असर
फ्रूट पैक त्वचा में ग्लो लाने के लिए बहुत अच्छे होते हैं। यह सभी प्रकार की त्वचा के अनुरूप होते हैं और आप रोजाना इनका इस्तेमाल कर सकती हैं। सेब में पाया जाने वाला विटामिन-सी एंटी-ऑक्सीडेंट की तरह काम करता है। यह सूर्य की हानिकारक यूवी किरणों से त्वचा का बचाव कर टैनिंग के प्रभाव को कम कर चेहरे को ग्लोइंग बनाता है। पपीते में एंटीऑक्सीडेंट्स भरपूर मात्रा में होते हैं। ये त्वचा को तरोताजा रखने में मदद करते हैं। इससे कील-मुंहसों और अन्य त्वचा संबंधी समस्याओं से छुटकारा मिलता है। इसके अलावा केले में कैरोटीन, विटामिन ई, बी और सी शामिल होते हैं, इसलिए केला त्वचा को ग्लोइंग और जवां बनाए रखने में मदद करता है। केले में पोटैशियम होता है जो ड्राई त्वचा को नमी देता है।
इस फेस पैक को लगाने से भी आपके चेहरे पर तुरंत ग्लो आता है। इसमें मौजूद शहद, दही और रेड वाइन त्वचा को सॉफ्ट और मॉइश्चराइज करता है और टैन को हटाता है। दही बेहतरीन मॉइश्चराइजर है। इसे स्किन पर लगाने से त्वचा पोषण से भरपूर, सॉफ्ट और लचीली बनती है। इसके अलावा एंटी-इन्फ्लेमेटरी और एंटी-बैक्टीरियल गुणों से भरपूर दही, आपके चेहरे पर होने वाले कील-मुंहासे की समस्या को दूर करनेका सबसे बेस्ट नुस्खा है। साथ ही दही में मौजूद लैक्टिक एसिड एक्सफोलिएटर का काम करके डेड स्किन को हटाने में मदद करता है जिससे त्वचा ग्लोइंग और जवां दिखाई देती है। दही में शहद की तरह एंटीइंफ्लेमेटरी गुण मुंहासों से होने वाली त्वचा की सूजन को कम करने में मदद करते हैं। इसके अलावा रेड वाइन में कई एंटीऑक्सीडेंट होते हैं जो त्वचा को ग्लोइंग बनाने का काम करते हैं। रेड वाइन त्वचा के लचीलेपन को खोने नहीं देती है, जिससे बढ़ती उम्र के लक्षण कम नजर आते हैं। इससे चेहरे पर फाइन लाइन्स, झुर्रियां और दाग-धब्बे नहीं होते हैं।
इस फेस पैक को बनाने के लिए हमने गुलाब की पंखुड़ियां और संतरे के छिलकों के पाउडर का इस्तेमाल किया है। गुलाब की पंखुड़ियां में पाए जाने वाले नेचुरल ऑयल त्वचा में नमी बनाए रखने में मदद करते हैं। इससे आपकी त्वचा कोमल और मुलायम होती है। गुलाब की पंखुड़ियों में मौजूद शुगर विशेष रूप से उन महिलाओं को फायदा पहुंचाती है जिनकी त्वचा सेंसिटिव है। गुलाब की पंखुड़ियां अच्छे सनब्लॉक के रूप में काम करती हैं। अगर आप ग्लोइंग और बेदाग त्वचाकी इच्छा रखते हैं तो एक बार संतरे के छिलके को जरूर इस्तेमाल करके देखें। संतरे के छिलके का पाउडर त्वचा पर मौजूद सारी गंदगी को साफ कर देता है। संतरे के छिलके में रंगत साफ करने की जबरदस्त खूबी होती है।
इसे जरूर पढ़ें: स्किन केयर के लिए इन 4 स्टेप्स को कभी मिस न करें
इन होममेड फेस पैक को रात पर लगाने से आप सुबह के समय खिलखिलाता हुआ चेहरा पा सकती हैं। ब्यूटी से जुड़ी ऐसी ही और जानकारी पाने के लिए हरजिंदगी से जुड़ी रहें।
Image Credit: Freepik.com & Instagram.com
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।