herzindagi
Aloe Vera Scrub For Acne

इस होममेड एलोवेरा बॉडी स्‍क्रब से त्‍वचा हो जाएगी स्‍मूद और शाइनी

गर्मियों के मौसम में केवल चेहरे पर ही नहीं बल्कि पूरी बॉडी को क्‍लीन और एक्‍सफोलिएट करने के लिए आप घर पर ही एलोवेरा बॉडी स्‍क्रब बना सकती हैं। 
Editorial
Updated:- 2019-06-18, 11:12 IST

गर्मियों के मौसम में त्‍वचा को कई परेशानियों से जूझना पड़ता है। तेज लू से सन ब्रन, पसीने की चिपचिपाहट, घमोरियां और रैशेज त्‍वचा पर इस मौसम में होना बेहद आम हैं। ऐसे में यदि आप केवल अपने चेहरे का ख्‍याल रखती हैं और बॉडी के बाकी हिस्‍सों को नजर अंदाज करती हैं तो आपको इसका काफी नुकसान उठाना पड़ सकता है। इसलिए गर्मियों के मौसम में आपको चेहरे की देखरेख के साथ हाथ, पीठ,पेट और पैरों की त्‍वचा का भी ध्‍यान रखना चाहिए। इसके लिए आपको पार्लर के मेहंगे ट्रीटमेंट्स लेने की जरूरत नहीं है बल्कि आप घर पर ही एलोवेरा से बॉडी स्‍क्रब बना सकती हैं। यह बॉडी स्‍क्रब आपकी त्‍वचा को सूदिंग और शाइनी बनाता है साथ ही स्किन को क्‍लीन और फ्रेश बनाए रखता है। 

दरअसल, गर्मियों के मौसम में भले ही चेहरे की त्‍वचा सबसे ज्‍यादा खराब होती हो और कपड़ों में ढकी त्‍वचा पर कम असर पड़ता हो। मगर, ऐसा नहीं है कि बॉडी के बाकी हिस्‍सों की त्‍वचा को पैंपर करने की जरूरत नहीं पड़ती। इसलिए आज हम आपको एलोवेरा बॉडी स्‍क्रब बनाना सिखाएंगे। एलोवेरा में एंटीऑक्‍सीडेंट्स का खजाना होता है, जो स्किन को एक्‍सफोलिएट और क्‍लीन करते हैं। तो चलिए जानतें है इस स्‍क्रब को बनाने की विधि। 

 इसे जरूर पढ़ें:Pigmentation Remedy: चेहरे की झाइयों का रामबाण इलाज है एलोवेरा, एक्‍सपर्ट से जानें कैसे

Aloe Face Scrub Recipe

सामग्री 

  • 250 ग्राम एलोवेरा जैल 
  • 1 छोटी कटोरी ब्राउन शुगर 
  • 2-3 ड्रॉप ऑलिव ऑयल 
  • 1 छोटा चम्‍मच लेवेंडर ऑयल 
  • 1 छोटा चम्‍मच पेपरमिंट ऑयल 

 इसे जरूर पढ़ें: घर पर 20 रुपये में ऐसे बनाएं एलोवेरा शैम्पू, इसके इस्तेमाल से बाल बढ़ने लगेंगे रातों रात

विधि 

आपको इन सभी सामग्रियों को आपस में मिला कर एक बॉटल में भर लेना है। इस जैल को आप बॉडी के किसी भी पार्ट की स्किन पर इस्‍तेमाल कर सकते हैं। यह आपकी बॉडी को क्‍लीन करने के साथ-साथ आपकी त्‍वचा को शाइनी भी बनाएगा। 15 मिनट स्‍क्रब करने के बाद आप ठंडे पानी से नहा लें। आप इस स्‍क्रब का इस्‍तेमाल महीने में दो बार कर सकती हैं। बाजार में आपको एलोवेरा बॉडी स्‍क्रब आसानी से मिल जाएगा मगर आप इसे कम दामों पर ऑनलाइन यहां से खरीद सकती हैं। यहां आपको 1 एमएल एलोवेरा बॉडी स्‍क्रब मात्र ₹ 163 में मिल जाएगी। 

 

घर पर इस तरह निकालें एलोवेरा जैल 

  • एक फ्रैश मीडियम साइज एलोवेरा की पत्‍ती लें। 
  • इसके छिलके को हटाएं और स्‍पून से इसके जैल को बाउल में डाल दें।
  • इस जैल को आप एक एअर टाइड डिब्‍बे में भर कर रख सकती हैं और जब चाहें तब इस्‍तेमाल कर सकती हैं। ध्‍यान रखें कि इसे गरम जगह न रख कर किसी ठंडे स्‍थान पर रखें। 

 

एलोवेरा के फायदे 

  • एलोवेरा त्‍वचा को एजिंग मार्क्‍स और रिंकल्स  को खत्‍म करता है। 
  • एलोवेरा में एंटी-ऑक्सीडेंट्स का खजाना होता है। यह त्‍वचा को ग्‍लोइंग और स्‍मूद बनाता है। 
  • त्वचा में निखार लाने के लिए भी एलोवेरा फायदेमंद है। यह अच्‍छा क्‍लींजर भी है। 
  • अगर आपको कील-मुंहासों की समस्या है तो एलोवेरा  में एंटी-माइक्रोबियल गुण पाए जाते हैं जो इस समस्‍या से आपको निजात दिला देंगे। 
  • त्वचा को नमी देने के लिए भी एलोवेरा का इस्‍तेमाल किया जा सकता है। इसके साथ ही इसमें ब्‍लीचिंग प्रॉपर्टीज भी होती हैं जो त्‍वचा पर आए दाग-धब्‍बों को खत्‍म करती हैं। 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।