गर्मियों के मौसम में त्वचा को कई परेशानियों से जूझना पड़ता है। तेज लू से सन ब्रन, पसीने की चिपचिपाहट, घमोरियां और रैशेज त्वचा पर इस मौसम में होना बेहद आम हैं। ऐसे में यदि आप केवल अपने चेहरे का ख्याल रखती हैं और बॉडी के बाकी हिस्सों को नजर अंदाज करती हैं तो आपको इसका काफी नुकसान उठाना पड़ सकता है। इसलिए गर्मियों के मौसम में आपको चेहरे की देखरेख के साथ हाथ, पीठ,पेट और पैरों की त्वचा का भी ध्यान रखना चाहिए। इसके लिए आपको पार्लर के मेहंगे ट्रीटमेंट्स लेने की जरूरत नहीं है बल्कि आप घर पर ही एलोवेरा से बॉडी स्क्रब बना सकती हैं। यह बॉडी स्क्रब आपकी त्वचा को सूदिंग और शाइनी बनाता है साथ ही स्किन को क्लीन और फ्रेश बनाए रखता है।
दरअसल, गर्मियों के मौसम में भले ही चेहरे की त्वचा सबसे ज्यादा खराब होती हो और कपड़ों में ढकी त्वचा पर कम असर पड़ता हो। मगर, ऐसा नहीं है कि बॉडी के बाकी हिस्सों की त्वचा को पैंपर करने की जरूरत नहीं पड़ती। इसलिए आज हम आपको एलोवेरा बॉडी स्क्रब बनाना सिखाएंगे। एलोवेरा में एंटीऑक्सीडेंट्स का खजाना होता है, जो स्किन को एक्सफोलिएट और क्लीन करते हैं। तो चलिए जानतें है इस स्क्रब को बनाने की विधि।
इसे जरूर पढ़ें:Pigmentation Remedy: चेहरे की झाइयों का रामबाण इलाज है एलोवेरा, एक्सपर्ट से जानें कैसे
इसे जरूर पढ़ें: घर पर 20 रुपये में ऐसे बनाएं एलोवेरा शैम्पू, इसके इस्तेमाल से बाल बढ़ने लगेंगे रातों रात
आपको इन सभी सामग्रियों को आपस में मिला कर एक बॉटल में भर लेना है। इस जैल को आप बॉडी के किसी भी पार्ट की स्किन पर इस्तेमाल कर सकते हैं। यह आपकी बॉडी को क्लीन करने के साथ-साथ आपकी त्वचा को शाइनी भी बनाएगा। 15 मिनट स्क्रब करने के बाद आप ठंडे पानी से नहा लें। आप इस स्क्रब का इस्तेमाल महीने में दो बार कर सकती हैं। बाजार में आपको एलोवेरा बॉडी स्क्रब आसानी से मिल जाएगा मगर आप इसे कम दामों पर ऑनलाइन यहां से खरीद सकती हैं। यहां आपको 1 एमएल एलोवेरा बॉडी स्क्रब मात्र ₹ 163 में मिल जाएगी।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।