herzindagi
best ways to use mango and guava leaves

बालों में नहीं है शाइन या हो गए हैं खराब, तो आम और अमरूद के पत्तों से बना ये हेयर पैक उनमें डालेगा जान

अगर आपके बाल डल हैं और उनमें कोई शाइन नहीं है तो आप आम और अमरूद से बना ये हेयर पैक इस्तेमाल कर सकती हैं। इसे बनाना और लगाना बहुत आसान है।
Editorial
Updated:- 2020-06-12, 10:25 IST

हमारे बालों के लिए हम दुनिया भर के हेयर केयर प्रोडक्ट्स ट्राई करते हैं। बहुत से पैसे भी खर्च करते हैं और मन के मुताबिक नतीजे भी नहीं मिलते। ऐसे में कई बार घरेलू नुस्खे बहुत काम के साबित हो सकते हैं। हो सकता है कि आपने कई सारी चीज़ें ट्राई भी की हों, पर आज जिस रेमेडी के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं वो थोड़ी सी अलग है। आपने आम की पत्तियों के फायदे सुने होंगे, आपने अमरूद की पत्तियों के फायदे सुने होंगे, लेकिन आज हम आपको जो हेयर पैक बताने जा रहे हैं वो इन दोनों से मिलकर बना है।

अगर आपने कई होम हेयर केयर रेमेडी ट्राई की हैं तो आपको पता होगा कि ये असर दिखाने में थोड़ा समय तो लगा ही देती हैं। कई हेयर केयर टिप्स तो बहुत झंझट भरे होते हैं इसलिए हम उन्हें ट्राई नहीं कर पाते। पर ये वाला बहुत आसान है।

इसे जरूर पढ़ें- समर्स में Bangs को कुछ इस तरह से करें स्टाइल

आम के पत्तों को बालों में लगाने के फायदे-

अगर आप आम की न्यूट्रिटिव वैल्यू देखेंगी तो पाएंगी कि इसका हर हिस्सा किसी न किसी तरह से हमारे लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। इसका गूदा, गुठली, स्टेम, पत्तियां सभी कुछ किसी न किसी तरह से आयुर्वेदिक औषधि के रूप में इस्तेमाल किए जा सकते हैं। जहां तक आम की पत्तियों का सवाल है तो इसमें विटामिन A, B, C, फ्लेवोनॉइड, नियासिन, बीता कैरोटिन, फाइटोन्यूट्रिएंट्स जैसी कई चीज़ें होती हैं।

hair care boiling mango leaves

ये ब्लड प्रेशर और एंग्जाइटी को कंट्रोल करने के साथ-साथ ब्लड सर्कुलेशन के लिए भी अच्छी होती हैं और यही कारण है कि इनसे स्कैल्प को फायदा मिलता है। अगर आप किसी एंटी-बैक्टीरियल स्कैल्प ट्रीटमेंट के बारे में सोच रही हैं तो आम के पत्तों का ट्रीटमेंट सही होगा। अगर आपके बाल डल दिखते हैं तो इसमें मौजूद कोलाजेन (Collagen) बालों की शाइन को बढ़ाएगा।

अमरूद के पत्तों को बालों में लगाने के फायदे-

जिस तरह से आम की पत्तियां बहुत लाभकारी साबित हो सकती हैं उसी तरह अमरूद की पत्तियों का असर भी देखने को मिलता है। अमरूद की पत्तियों में भरपूर मात्रा में एंटी-ऑक्सिडेंट्स मौजूद रहते हैं। इसी के कारण इनमें एंटी-एजिंग प्रॉपर्टीज भी होती हैं। अगर आपके बाल समय से पहले सफेद हो रहे हैं तो ये पत्तियां आपकी मदद करेंगी।

hair care with guava leaves

हेयर पैक बनाने की विधि-

सबसे पहले आम और अमरूद की पत्तियों को अच्छे से धो लें। करीब 10-12 आम की पत्तियां और इतनी ही अमरूद की पत्तियां होनी चाहिए। इसके बाद आपको कुछ भी नहीं करना है बस इन्हें उबालना है। पत्तियों का रंग जब तक नहीं बदल जाता तब तक इन्हें उबालिए। इसके बाद इस पानी को ठंडा होने के लिए रख दीजिए। अब इस मिश्रण को छानिए। अगर आपके बाल बहुत ड्राई हैं तो इसमें दो विटामिन E कैप्सूल का ऑयल भी डाला जा सकता है।

अब इसे अपने स्कैल्प पर लगाना है। 

इसे जरूर पढ़ें- बालों को पतला होने से रोकने के लिए रखें इन बातों का ख्याल

 

लगाने का सही तरीका-

आप इसे कॉटन में लेकर लगाएं। कॉटन से लिक्विड हेयर पैक या फिर कोई ऑयल लगाने का फायदा ये होता है कि ये सीधे जड़ों तक जाता है। बचे हुए पैक को बालों की लेंथ पर भी लगाएं। अब आपको अपनी उंगलियों से हल्का प्रेशर डालते हुए स्कैल्प में मसाज करना है। इसे लगाने के बाद आप कोई शावर कैप लगा लीजिए। इस घरेलू हेयर पैक की मदद से आपके बालों की खोई हुई चमक वापस आएगी।

 

इन बातों का हमेशा रखें ध्यान-

- ये मिश्रण हेयर फॉल के लिए उतना असरदार नहीं है, ये बालों को शाइनी बनाएगा और स्कैल्प के इन्फेक्शन को ठीक करेगा।
- इसे गर्म बिलकुल न लगाएं। रूम टेम्प्रेचर पर ही लगाएं।
- इसे गंदे बालों में न लगाएं। बालों का साफ होना बहुत जरूरी है।
- किसी भी हेयर पैक को लगाने से पहले ये सुनिश्चित कर लें कि कहीं आपके स्कैल्प में डैंड्रफ तो नहीं। अगर ऐसा है तो माइल्ड शैम्पू से धोने के बाद ही हेयर पैक लगाएं।

इस ट्रिक से आपके बालों पर पहले ही इस्तेमाल से फर्क दिखने लगेगा। अगर आप इसे ट्राई करें तो अपना एक्सपीरियंस हमें हरजिंदगी के फेसबुक पेज पर जरूर बताएं। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

All Photo Credit: Freepik/ The Island Journal

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।