चश्मा पहनने की वजह से नाक पर पड़ गए हैं दाग तो अपनाएं ये घरेलू उपाय

अगर आप भी चेहरे पर चश्‍में के दाग की वजह से परेशान हैं, तो ये आर्टिकल जरूर पढ़ें। 

 
home remedies to remove specs marks

आज के समय में चश्‍मा लगना आम बात हो गई है। अब मोबाइल, टीवी और लैपटॉप का उपयोग काफी बढ़ गया है, जिसका सीधा असर हमारी आंखों पर होता है।जिसकी वजह से कम उम्र में ही चश्मा लग जाता है। चश्मा लगाने के कारण हमारी नाक पर निशान पड़ने लगता है, जो देखने में बहुत खराब लगता है। ऐसे में अगर आपके भी चश्मा लगा है और आप भी इस समस्या से निजात पाना चाहती हैं। तो आप कुछ आसान घरेलू उपाय अपनाकर इस प्रॉब्लम से आसानी से छुटकारा पा सकती हैं।

सेब का सिरका

seb ka sirka for dark spots of nose

सेब के सिरके में अल्फा हाइड्रॉक्सिल एसिड के गुण मौजूद होते हैं जो स्किन के दाग धब्‍बों को कम करने में मदद करता है।

सामग्री

  • 2 चम्मच सेब का सिरका
  • पानी
  • कॉटन बॉल

लगाने का तरीका

  • सबसे पहले 1 छोटे कप में पानी ले लें।
  • अब इसमें 2 चम्मच सेब का सिरका मिलाएं।
  • फिर इसे कॉटन बॉल की मदद से स्किन पर अच्छे से लगाएं।
  • 15 मिनट के बाद चेहरे को धो लें।
  • आप इसे रोज रात को सोने से पहले भी लगा सकती हैं।

टमाटर का रस

tamatar ka juice for specs mark

टमाटर में एंटीऑक्सीडेंट और क्लीनिंज के गुण पाए जाते हैं जो स्किन के दाग धब्बों को हटाकर साफ करने का काम करते हैं।

सामग्री

  • 1 टमाटर

लगाने का तरीका

  • सबसे पहले टमाटर को छोटे टुकड़ों में काट कर रख लें।
  • अब इन्‍हें नाक पर चश्‍में के निशान वाली जगह पर रगड़े।
  • अब 20 मिनट के बाद चेहरे को धो कर साफ कर लें।

संतरे के छिलके

orange peel for specs marks

संतरे में विटामिन C के गुण मौजूद होते हैं। जो चेहरे को साफ करके ग्लो करने में मदद करता है।

इसे भी पढ़ें : काले धब्‍बों के कारण चेहरा दिखता है खराब, अपनाएं ये टिप्‍स

सामग्री

लगाने का तरीका

  • सबसे पहले संतरे के छिलकों को सुखाकर पाउडर बना लें।
  • अब पाउडर में गुलाब जल मिलाकर पेस्ट तैयार करे।
  • फिर इसे दाग वाली जगह पर लगाएं और 15 मिनट के बाद चेहरे को धो लें।

आलू का रस

aloo ka ras for specs marks

आलू का रस भी दाग-धब्बों को कम करने में मदद करता है।

सामग्री

  • 1 आलू का रस
  • कॉटन बॉल

लगाने का तरीका

आलू के रस को कॉटन बॉल की मदद से अपने नाक के दाग वाली जगह पर लगांए।

फिर 20 मिनट के बाद चेहरे को धो लें।

अन्‍य टिप्‍स

  • नाक पर चश्मे का निशान पड़ने की सबसे बड़ी वजह चश्मे के भारी फ्रेम होता है। ऐसे में आपको लाइट फ्रेम के चश्‍में प्रयोग करने चाहिए।

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़ें रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Image Credit- (@freepik)

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP