नाक में जमे ब्लैकहेड्स आपकी खूबसूरती कम कर देते हैं। इसी वजह से महिलाएं चाहती है कि नाक के ब्लैकहेड्स की समस्या न हो और चेहरे की रंगत बनी रहे। लेकिन कई साड़ी वजहों से नाक में ब्लैकहेड्स जम जाते हैं। इन्हें हटाने के लिए आपको मार्केट में कई सारे प्रोडक्ट्स मिल जाएंगे। लेकिन, अब आप घरेलू उपाय करके ही नाक के ब्लैकहेड्स साफ कर सकती हैं। घरेलू उपाय की मदद से कैसे नाक के ब्लैकहेड्स साफ हो इसके लिए हमने ब्यूटी एक्सपर्ट रेनू माहेश्वरी से बात की। एक्सपर्ट ने कुछ घरेलू नुस्खे बताए हैं जिनकी मदद से नाक के ब्लैकहेड्स साफ हो सकते हैं। ये उपाय आप घर में ही कर सकते हैं और इन उपायों को करने से स्किन पर ग्लो भी आएगा।
मसूर की दाल का करें इस्तेमाल
ब्यूटी एक्सपर्ट ने बताया कि मसूर की दाल की मदद से नाक के ब्लैकहेड्स कम हो सकते हैं। मसूर की दाल सेहत के लिए काफी फायदेमंद है साथ ही स्किन के लिए भी ये दाल काफी उपयोगी है। मसूर की दाल में भरपूर मात्रा में प्रोटीन, एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं साथ ही इसमें कई सारे विटामिन्स भी होते हैं। मसूर की दाल का इस्तेमाल करने से जहां नाक के ब्लैकहेड्स साफ होगे तो वहीं स्किन पर ग्लो भी आता है।
सामग्री
- 1 कटोरी मसूर की दाल
- 4 चम्मच नींबू का रस
इस तरह करें इस्तेमाल
- मसूर की दाल को पीस लें।
- इस पेस्ट में नींबू का रस मिलाएं
- इस पेस्ट के नाक के ब्लैकहेड्स वाली जगह पर लगाएं।
- 15 मिनट के बाद मसाज करते हुए चेहरे को धो लें।
- इसके बाद चेहरे को मॉइस्चराइज करें ।
- इस उपाय को हफ्ते में दो दिन करें।
नोट : इस उपाय को आजमाने से बालों के बार पैच टेस्ट कर बालों को नुकसान न हो
इन बातों का रखें ध्यान
- चेहरे को रोजाना 2 से 3 बार अच्छी तरह से साफ करें ।
- चेहरे को अच्छी तरह से मॉइस्चराइज करें।
- किसी भी तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट करें
- एक्सपर्ट की सलाह लेकर ही प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करें।
इसे भी पढ़ें:Blackheads Treatment: चिपचिपी नाक पर मौजूद ब्लैकहेड्स होंगे गायब, पहली ही बार में दिखेगा असर
अगर आपको नाक पर मौजूद ब्लैकहेड्स को हटाने के लिए यह घरेलू नुस्खा पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों