गर्मी का मौसम शुरू होते ही कई तरह स्किन प्रॉब्लम होने लगती हैं। ये सारी समस्या तेज धूप और पसीने के कारण होती है। जिसके कारण शरीर में खुजली होने लगती है। कई बार पसीने के कारण फंगल इंफेक्शन होने का खतरा भी बना रहता है जो खुजली पैदा करता है। लेकिन आपको घबराने की जरूरत नहीं है।
इस खुजली से राहत पाने के लिए आपको कोई भी दवा लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी। घरेलू नुस्खों से ही आपके शरीर में होने वाली खुजली सही हो जाएगी। इसके लिए आपको इन नुस्खों को ट्राई करना होगा।
खुजली की समस्या से आप परेशान हो रही हैं तो इसके लिए नीम के पत्तों को पानी में डालकर नहांए। शरीर में होने वाली खुजली खत्म हो जाएगी। ऐसा इसलिए क्योंकि नीम में एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-माइक्रोबियल और एंटी-फंगल गुण पाए जाते हैं, जो शरीर में होने वाली खुजली की समस्या को दूर करते हैं। इसके पानी से नहाने से आपको दाने और फंगस की समस्या भी नहीं होगी।
इसे भी पढें: स्किन प्रॉब्लम को दूर करने में ये हैक्स कर सकते हैं आपकी मदद
कई बार ऐसा होता है कि, स्किन ड्राई होने के कारण खुजली की समस्या बढ़ जाती है। ऐसे में आप अपने पूरे शरीर पर नारियल के तेल से मालिश करें और स्किन को मॉइस्चराइज रखें। ऐसा करने से आपकी स्किन पर होने वाली खुजली की समस्या खत्म हो जाएगी। साथ ही स्किन शाइन भी करने लगेगी। नारियल तेल की मसाज आप हफ्ते में दो बार कर सकती हैं।
टिप्स: मसाज करने से पहले अपने शरीर पर से पसीने को साफ कर लें।
अक्सर टाइट कपड़े भी हमारे शरीर पर होने वाली खुजली का कारण बनते हैं। ऐसे में आप जितना हो सके गर्मी के मौसम में ढीले कपड़े पहने। इससे आपके शरीर पर पसीने कम आएंगे, साथ ही खुजली की समस्या भी कम हो जाएगी।
टिप्स: इसके लिए आप लूज टी-शर्ट या कुर्ती खरीद सकती हैं।
इसे भी पढें: स्किन केयर से जुड़ी प्रॉब्लम्स को इस तरह करें फिक्स
नोट- ऊपर बताए गए नुस्खों को अपनाने से पूर्व आपको स्किन पैच टेस्ट जरूर करना है। सबकी त्वचा अलग होती है, हम ऐसा कोई दावा नहीं कर रहे हैं कि ऊपर बताए गए नुस्खे आपको इंस्टेंट लाभ पहुंचाएंगे। आप अपने स्किन एक्सपर्ट से एक बार जरूर सलाह लें और फिर इनका प्रयोग करें।
उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।