herzindagi
tips to reduce dry t zone

जानें ड्राई टी-जोन के लिए कुछ ऐसे घरेलू टिप्स जो बेहतर बना सकते हैं आपकी त्वचा

अगर आप भी ड्राई टी-जोन की समस्या से परेशान हैं तो उसे सही करने के लिए ये इंग्रीडिएंट्स आपके बहुत काम आ सकते हैं। 
Editorial
Updated:- 2022-09-20, 12:52 IST

माथे और नाक वाले हिस्से को देखें तो ये T का आकार क्रिएट करता है, जिसकी वजह से इस हिस्से को चेहरने का टी-जोन कहा जाता है। चेहरे के अन्य हिस्सों की बजाय टी-जोन ज्यादा ड्राई या ऑयली होता है। आज हम आपको बताएंगे कि ड्राई टी-जोन होने पर क्‍या करना चाहिए खासतौर पर जिन लोगों की स्किन पहले से ड्राई है, उनके लिए इस कारण से समस्या और ज्यादा बढ़ जाती है। इसलिए टी-जोन को साफ रखना बहुत जरूरी होता है।अगर आपके साथ भी ये समस्या आती है, तो आज हम बताएंगे आपको कुछ ऐसे घरेलू टिप्‍स जिसे यूज करके आप इससे काफी हद तक छुटकारा पा सकते हैं।

कोकोनट फेस ऑयल

coconut face oil for dry skin

ड्राई स्किन वाली महिलाओं को मेकअप से पहले कोकोनट फेस ऑयल का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि कोकोनट फेस ऑयल स्किन के अंदर जाकर स्किन को डीप पोषण प्रदान करने में मदद करता है। साथ ही, यह आपकी स्किन की ड्राईनेस को कम करता है।

सामग्री

  • 2 चम्मच कोकोनट फेस ऑयल

लगाने का तरीका

  • आप सबसे पहले ठंडे पानी से मुंह को धो लें।
  • फिर टी-जोन वाले एरिया में ऑयल लगा कर हल्के हाथों से मसाज करें।
  • आप इसे रोजाना सोने से पहले लगा सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें Dry Skin Problems: ड्राई स्किन वाली महिलाओं को फॉलो करना चाहिए यह नाइट केयर रूटीन

दही और शहद पैक

sehad for oily skin

दही स्किन को हाइड्रेट करता है और इसलिए ड्राई स्किन में नमी को बरकरार रखने के लिए आप इससे बने पैक को यूज कर सकती हैं।

सामग्री

  • 2 टेबल स्पून दही
  • 1 चम्मच शहद

लगाने का तरीका

  • सबसे पहले, एक बाउल में शहद और दही डालकर अच्छी तरह मिक्स कर लें।
  • अब इसे टी-जोन वाले एरिया में लगाएं और बेहद हल्के हाथों से रब करें।
  • अब इसे कुछ देर के लिए लगा रहने दें, फिर चेहरे को वॉश कर लें।

इसे जरूर पढ़ें अपनी ड्राई स्किन में नमी बनाए रखने के लिए अपनाएं ये टिप्स

कॉफी दही पैक

how to apply dahi for oily skin

कॉफी में एंटी-एजिंग, एंटी-इंफ्लेमेटरी तत्व होते हैं, जो टी-जोन की ड्राईनेस को कम करता है।

सामग्री

  • 2 टेबल स्पून कॉफी पाउडर
  • 1 चम्मच दही

लगाने का तरीका

  • एक बाउल में कॉफी पाउडर और दही डालकर अच्छी तरह मिक्स कर लें।
  • अब इसे टी-जोन वाले एरिया में 10- 15 मिनट लगा रहने दें।
  • अब आप चेहरे को वॉश कर लें।

नोट: आप इस पैक को टी-जोन पर अप्लाई करने से 24 घंटे पहले स्किन पैच टेस्ट जरूर कर लें।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।