Hair Care: बालों को सिल्की बना सकता है यह घरेलू Hair Treatment

बालों में चमक और स्मूदनेस लाने के लिए आप भी बालों को घर पर ही दे सकती हैं केराटिन ट्रीटमेंट, जानने के लिए पढ़ें ये आर्टिकल। 

homemade hair mask for keratin treatment hindi

ऑफिस और घर की जिम्मेदारियों में फंसी हम महिलाओं के पास अपनी देखभाल करने का समय ही कहां है। ऐसे में सबसे ज्यादा हमारी त्‍वचा और बाल सफर करते हैं। त्‍वचा की देखभाल तो हम फिर भी कर लेते हैं, मगर बालों पर हमारा इतना ध्‍यान नहीं जाता है।

ऐसे में हमारे बाल कभी फ्रिजी तो कभी ड्राई हो जाते हैं और फिर इन्‍हें मैनेज करना भी मुश्किल हो जाता है। इसलिए हमें हमेशा हेयर केयर प्रोडक्ट्स की तलाश होती है। हालांकि, सारे हेयर केयर प्रोडक्ट्स बहुत ज्‍यादा इफेक्टिव नहीं होते हैं। इसलिए हमें तलाश होती है ऐसे नुस्खों की जो बालों को हेल्‍दी भी बनाएं और उनमें चमक भी लेकर आएं।

आपने कई बार केराटिन ट्रीटमेंट के बारे में सुना होगा। जहां पार्लर में यह महंगा होता है वहीं घर पर अगर आप केराटिन ट्रीटमेंट करती हैं तो आपको इसके कई फायदे हो सकते हैं।

आज हम आपको साबूदाने के स्टार्च से बालों में केराटिन ट्रीटमेंट करने की आसान विधि बताएंगे।

इसे जरूर पढ़ें- केराटिन ट्रीटमेंट के फायदे ही नहीं, होते हैं कुछ नुकसान भी

best homemade keratin treatment

साबूदाने से हेयर केराटिन ट्रीटमेंट

सामग्री

  • 1 कटोरी साबूदाना
  • 1 बड़ा चम्‍मच चावल का पाउडर
  • 1 बड़ा चम्‍मच शहद

विधि

  • साबूदाने को रातभर के लिए आपको पानी में भिगो कर रखना है। आप एक कटोरी साबूदाने को 3 कटोरी पानी में भिगोएं।
  • इसके बाद आपको सुबह उठकर साबूदाने को कुकर में उबालना है और उसका लेप तैयार करना है। साबूदाने को अच्‍छी तरह से गला लें और पतला घोल तैयार करें।
  • इसके बाद आप चावल को पीस कर उसका पाउडर तैयार करें। पाउडर जितना बारीक होगा उतना अच्‍छा होगा।
  • चावल के पाउडर को साबूदाने के घोल में भिगो लें और फिर इस घोल में शहद मिक्स करें। इस मिरण को बालों में लगा लें और 30 मिनट के लिए लगा छोड़ दें।
  • फिर आप बालों को हल्‍के गुनगुने पानी से वॉश करें और फिर बालों को हॉट टॉवल ट्रीटमेंट दें।
  • 3 से 5 बार आपको बालों को हॉट टॉवल ट्रीटमेंट देना है और फिर आपको बालों को नेचुरली सुखाना है।
  • अगर हफ्ते में आप 1 बार भी यह ट्रीटमेंट बालों को देती हैं तो आपके बाल सिल्‍की हो जाएंगे।

home hair keratin treatment with sabudana starch

नोट- इस बात का ध्‍यान रखें कि साबूदाना बाल में चिपका हुआ न रह जाए क्‍योंकि ऐसा होने पर जब वह सूख जाएगा तो उसे बालों से निकालना बहुत ज्‍यादा मुश्किल हो जाएगा। इसलिए ऊपर बताए गए केराटिन ट्रीटमेंट को करते वक्‍त आपको बहुत ज्यादा सावधानी से बालों को वॉश करना है। इतना ही नहीं, आपको बालों में ठंडा घोल ही लगाना है।

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP