herzindagi
hina khan makin home made wax

हिना खान ने बताया कैसे बनाएं होम मेड वैक्स, अनचाहे बालों से बहुत कम खर्च में पाएं छुटकारा

एक्ट्रेस हिना खान ने होम मेड वैक्स बनाने की एक आसान रेसिपी शेयर की है। ये घर पर ही वैक्सिंग करने के लिए बहुत अच्छा साबित हो सकता है। 
Editorial
Updated:- 2020-08-18, 12:32 IST

अनचाहे बाल हमारे लिए एक सिरदर्द बन सकते हैं और खास तौर पर लॉकडाउन में तो इन्हें हटाना मुश्किल काम हो गया है। कोरोना वायरस के कारण लोग अपने घरों में बंद हैं और पार्लर आदि जाना सही नहीं माना जा रहा है। हमारी सेफ्टी के लिए घर पर ही ब्यूटी ट्रीटमेंट करना सही है और ऐसे में वैक्सिंग और अनचाहे बालों को हटाना भी एक अहम जरूरत है। 

घर पर वैक्स करना भी एक झंझट है खास तौर पर इसलिए क्योंकि हार्ड वैक्स का इस्तेमाल कई लोग सही से नहीं कर पाते हैं। हार्ड वैक्स अक्सर हमें परेशान कर देता है और वो केमिकल वाला भी होता है। इसी के साथ, अगर आप आधा डिब्बा वैक्स इस्तेमाल कर लें तो बचा हुआ आधा अक्सर फेंक दिया जाता है। ऐसे में एक्ट्रेस हिना खान एक बहुत ही रोचक DIY रेसिपी लेकर आई हैं। घर में शक्कर और नींबू की मदद से हार्ड वैक्स कैसे बनाया जाता है ये हिना खान हमें बता रही हैं। 

हिना ने अपने यूट्यूब चैनल पर ये रेसिपी शेयर की है और सिर्फ तीन इंग्रीडियंट्स की मदद से होम मेड नेचुरल वैक्स बनाया है जो आपके लिए बहुत उपयोगी साबित हो सकता है। 

hina khan home made wax diy

इसे जरूर पढ़ें- Hina Khan Hair Care Tips : जानें टीवी एक्‍ट्रेस हिना खान के अच्‍छे घने बालों का राज

क्या सामग्री चाहिए होम मेड वैक्स के लिए?

होम मेड वैक्स बनाने के लिए आपको सिर्फ शक्कर, नींबू का रस और पानी चाहिए। 1 कप शक्कर, 1/4 कप नींबू का रस और 1 कप पानी से ही सारा काम हो जाएगा। 

कैसे बनाएं होम मेड वैक्स? 

- सबसे पहला स्टेप है एक मोटा बॉइलिंग पैन लेना। क्योंकि इस रेसिपी को हमें बहुत ज्यादा चलाना होगा और बहुत देर तक पकाना होगा इसलिए ये बेहतर होगा कि आप मोटा बॉइलिंग पैन ले लें ताकि आपका बर्तन जले नहीं। 

- अब सभी इंग्रीडियंट्स को मीडिम आंच में पकाएं और एक चम्मच की मदद से इसे चलाते रहें। हिना खान ने ये हिदायत दी है कि इसे लगातार चलाते रहना है क्योंकि सिर्फ यही तरीका है परफेक्ट होम मेड वैक्स बनाने का।  

home made wax hina khan

- इसे चलाते समय ये ध्यान रखना है कि बर्तन के साइड में अगर शक्कर जमने लगे तो उसे हटा देना है। बहुत ही ध्यान से चलाएं। इसे पूरी तरह से तैयार होने में 10-15 मिनट लग सकते हैं और उस वक्त इस मिक्शचर का रंग भी बदल जाएगा और साथ ही साथ इसकी कंसिस्टेंसी भी गाढ़ी हो जाएगी।  

- जब ये हो जाए तो इसे एक अलग बर्तन में निकाल लीजिए। अब आपका वैक्स तैयार है। हां, इसे इस्तेमाल करने से पहले ये ध्यान रखें कि ये बहुत ज्यादा गर्म न हो। पहले थोड़ा ठंडा करें फिर उसी तरह से वैक्स करें जैसे बाज़ार से लाए हुए हार्ड वैक्स को करते हैं। 

 

इसे जरूर पढ़ें- Komolika Makeup: इस ईद दिखना है हिना खान जैसा बोल्ड तो करें ‘कोमोलिका मेकअप’ 

 

होम मेड वैक्स के फायदे- 

1. ये किफायती है, पैसों की बचत होगी और आप अपने घर में सुविधाजनक तरीके से वैक्स कर सकती हैं। 

2.  होम मेड वैक्स में केमिकल्स नहीं होते इसलिए आपको स्किन पर किसी तरह के इन्फेक्शन का खतरा नहीं होगा।

3. इसमें नींबू मिक्स है जिससे स्किन का टेक्शचर ठीक हो सकता है। 

तो हिना खान द्वारा बताई गई ये तकनीक आपको कैसी लगी ये हमें हरजिंदगी के फेसबुक पेज पर बताइएगा। अगर आपको ये स्टोरी पसंद आई तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।