मेरी स्किन काफी ड्राई है। अक्सर हाथ साबुन से धोने और नहाने के बाद मेरी स्किन ड्राई हो जाती है और मुझे मॉश्चराइजर की जरूरत महसूस होती है। मैं स्किन को सॉफ्ट बनाने के लिए नियमित रूप से मॉश्चराइजर और लोशन का इस्तेमाल करती हूं। हाल ही में मैंने Himalaya Herbals Nourishing Body Lotion ट्राई किया, क्योंकि मैं Himalaya का फेसवॉश लंबे वक्त से यूज कर रही हूं और यह मेरी स्किन को सूट भी करता है। Himalaya Herbals Nourishing Body Lotion को लगाने का मेरा एक्सपीरियंस कैसा रहा, इस बारे में आज मैं आपको विस्तार से बताने जा रही हूं।
इसे जरूर पढ़ें: Maybelline New York Lasting Drama Gel Eyeliner Black का रिव्यू और स्वॉचेज: HZ Tried & Tested
Himalaya Herbals Nourishing Body Lotion एक सामान्य प्लास्टिक की बोतल में आता है, जिस पर ग्रीन कलर की कैप लगी होती है। यह आसानी से खुल जाती है और आप इसे ट्रेवल करते हुए भी आसानी से कैरी कर सकती हैं।
यह बहुत गाढ़ा नहीं है। यह लोशन लगाने पर हल्का फील होता है और इसकी खुशबू भीनी-भीनी सी है।
इसे जरूर पढ़ें: लैक्मे इंस्टा लाइनर ब्लू का रिव्यू स्वॉच के साथ
यह लोशन मेरी ड्राई स्किन के हिसाब से बहुत अच्छा है। यह स्किन पर लगाने के बाद बहुत जल्दी स्किन में समा जाता है और त्वचा को पूरी तरह से मुलायम बना देता है। इसमें एलोवेरा और विंटर चैरी जैसे स्किन को पोषण देने वाले तत्व हैं, जो मेरी स्किन का ग्लो बढ़ाने में मददगार हैं। इस लोशन को नियमित रूप से लगाने पर मेरी स्किन पर रेशेज नहीं होते और ड्राईनेस की परेशानी भी पूरी तरह से खत्म हो गई है। इसकी कीमत भी काफी वाजिब है, इसीलिए इसे दोबारा खरीदने में किसी तरह की परेशानी नहीं है। अगर आप यह बॉडी लोशन घर बैठे सस्ते दामों पर पाना चाहती हैं, तो यहां से पा सकती हैं। Himalaya Nourishing Body Lotion, 400ml, जिसकी M.R.P.:₹250.00 है, डील के तहत आपको सिर्फ ₹200.00 में मिल जाएगा।
इसे जरूर पढ़ें: कलरबार मैट टच लिपस्टिक, टूटी-फ्रूटी का रिव्यू स्वॉचेज के साथ
मेरे हिसाब से एक भी नहीं
जिन महिलाओं की ड्राई मेरी तरह बहुत ज्यादा ड्राई है, वे भी इसे आजमाकर देख सकती हैं। यह मॉश्चराइजर स्किन पर काफी लाइट है और स्किन को तुरंत ही सॉफ्ट बना देता है। इस लोशन के फायदों को देखते हुए मैं इसे दोबारा खरीदने के बारे में सोच रही हूं। ड्राई और कॉम्बिनेशन स्किन वाली महिलाओं को यह काफी ज्यादा सूट करेगा।
5/5
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।