Holi Special Beauty Tips:हाथों में लगे होली के रंग को रिमूव करने के लिए अपनाएं ये आसान घरेलू नुस्‍खे

होली के त्‍योहार पर रंग खेलने से हाथों की त्‍वचा को न पहुंचे कोई नुकसान, इसके लिए आप पहले से ही कुछ उपाय जान लें। 

holi care tips for hands pic

साल भर के इंतजार के बाद होली का त्‍योहार अब बस आने ही वाला है। होली में रंग खेलने और दोस्‍तों के संग धमाचौकड़ी मचाने की तैयारी तो हम सभी देन कर ली है, मगर क्‍या आपने अपनी स्किन केयर के बारे में कुछ सोचा है। होली के त्‍योहार पर रंग न खेले जाएं ऐसा तो ही नहीं सकता है। ऐसे में सबसे ज्यादा दुगर्ति हाथों की होती है। हाथों में रंग लग जाते हैं और ठीक से छूटते भी नहीं है। कई लोगें के हाथों की त्‍वचा तो ड्राई भी हो जाती है। और दिखने में बहुत ही भद्दी लगने लगती है। यदि इन रंगों से होने वाली दिक्कत से आप हाथों को नहीं बचाती हैं, तो बाद में आपको परेशानी भी उठानी पड़ सकती है। तो चलिए आज हम आपको बताएंगे कि होली के रंगों से आप अपने हाथों की देखभाल कैसे कर सकती हैं।

holi hand care tips

होली के रंग से हाथों की देखभाल ऐसे करें

  • होली के रंग खेलने से पहले आपको हाथों में नारियल का तेल लगा लेना चाहिए। इससे जब आप रंग खेलेंगी, तो इससे वह रंग आपके हाथों में नहीं चढ़ेंगे। आप नारियल के तेल की जगह देसी घी या फिर आप मॉइश्चराइजर भी लगा सकती हैं।
  • होली के रंग खेलने के बाद आप इन रंगों को रिमूव करने के लिए हाथों में बेसन, हल्दी और दही का उबटन भी लगा सकती हैं। इस मिश्रण को हाथों पर लगाएं और 10 मिनट बाद दूसरे हाथों से स्क्रब करते हुए उसे रिमूव कर सकती हैं।
  • अगर आपके हाथ होली के रंग खेलने के बाद ड्राई हो गए हैं, तो आपको एलोवेरा जेल से हाथों की मसाज करनी चाहिए। आप एलोवेरा जेल में गुलाब जल भी डाल सकती हैं। इससे आपके हाथों की त्‍वचा बहुत अच्छी तरह से मॉइस्चराइज होगी।
  • अगर आपके हाथों में होली का रंग खेलने के बाद खुरदरापन आ जाता है, तो आपको नमक के पानी में कुछ देर हाथों को डिप करके रखना है और फिर हाथों को कॉफी से स्क्रब करना है। इसके लिए आप शहद में कॉफी पाउडर को मिक्स करके हाथों में लगाएं। आपके हाथों की डेड स्किन तो रिमूव हो ही जाएगी, साथ ही आपके हाथों की त्‍वचा में कसाव भी आ जाएगा और हाथ खूबसूरत लगने लगेंगे।
  • आप संतरे के छिलके को सुखाकर और दही में मिक्स करके भी हैंड स्क्रब तैयार कर सकती हैं। इससे भी आपके हाथों की डेड स्किन रिमूव होगी। त्‍वचा सॉफ्ट हो जाएगी और चमक भी आ जाएगी। आप होली खेलने के बाद इस स्क्रब का प्रयोग करेंगी, तो आपके हाथों में लगा हुआ रंग भी उतर जाएगा।
Hand dryness soft hand pictures holi
  • अगर होली के रंग खेलने से आपके हाथों की खाल निकलने लगती हैं, तो भूल से भी स्क्रब का इस्तेमाल न करें और हाथों में देसी घी का प्रयोग करें। अगर आप चाहें तो पानी में दूध मिक्स करके उसमें हाथों को डिप कर सकती हैं। ऐसा नियमित करें तो आपको बहुत लाभ मिलेगा।
  • अगर आपके हाथों के नाखूनों पर होली का रंग लग गया है, तो आपको एलोवेरा जेल और नींबू के रस को मिक्स करके मिश्रण तैयार करना चाहिए और नाखूनों पर कॉटन की बॉल से लगाना चाहिए। ऐसा करने से नाखूनों पर चढ़ा रंग काफी हद तक रिमूव हो जाता है।
  • हाथों में होली का रंग खेलने के बाद छरछराहट हो रही है, तो आपको शहद लगा लेना चाहिए। शहद में आप थोड़ी सी हल्दी भी मिक्‍स कर सकती हैं। यह एंटीसेप्टिक होता है और इसमें एंटी इंफ्लेमेटरी प्रभाव भी होते हैं। इस मिश्रण से आपकी तकलीफ कम हो जाएगी।
  • होली के रंग से हाथों की उंगलियों के क्यूटिकल्स डैमेज हो गए हैं, तो आपको दूध में हल्दी को मिक्‍स करके क्‍यूटिक्‍लस में लगानी चाहिए। आप चाहें तो नारियल के तेल से भी अपनी इस समस्या को हल कर सकती हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP