स्किन से लेकर बालों तक को हेल्दी बनाए रखने के लिए अतिरिक्त केयर की जरूरत होती है। हालांकि कई बार बालों को स्टाइल करने के चक्कर में या फिर कुछ हेयर मिथ पर भरोसा करके हम अपने ही बालों को नुकसान पहुंचाते हैं और इसका हमें पता भी नहीं चलता। यूं तो हर महिला को अपने बालों की केयर करनी चाहिए, लेकिन पतले बाल अतिरिक्त केयर मांगते हैं। हालांकि अपवाद यह है कि पतले बालों वाली महिलाएं ही अपने बालों को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाती हैं।
दरअसल, जब आपके बाल पतले होते हैं तो आप उन्हें थिक और वाल्यूम दिखाना चाहती हैं। जिसके चक्कर में महिलाएं कई तरह के हेयरस्टाइलिंग प्रॉडक्ट व हेयरस्टाइलिंग मशीन का इस्तेमाल करती हैं। इससे उस समय तो बाल अच्छे लगते हैं, लेकिन केमिकल और हीट के कारण बालों को काफी नुकसान पहुंचता है और उनके रूखे होने से लेकर झड़ना शुरू हो जाता है।
इसे जरूर पढ़ें-Celeb Hair Care tips: आलिया भट्ट की तरह आप भी इन 5 तरीकों से 5 मिनट में पतलेबालों को दिखा सकती हैं घना
हालांकि सिर्फ यही हेयरकेयर मिसटेक्स ही थिन हेयर को नुकसान नहीं पहुंचातीं। इसके अलावा भी कुछ गलतियां आपके बालों पर भारी पड़ जाती हैं। तो चलिए जानते हैं ऐसी ही कुछ गलतियों के बारे में, जो थिन हेयर के लिए बिल्कुल अच्छी नहीं मानी जातीं-
गीले बालों में कॉम्ब करना
कई बार महिलाएं सुबह हेड वॉश करती हैं और ऑफिस जाने की जल्दी में गीले बालों में ही कंघी कर लेती हैं। अगर आप भी ऐसा कर रही हैं तो समझ लीजिए कि आप अपने बालों को कमजोर बना रही हैं। हेड वॉश करने के बाद बालों की जड़े काफी कमजोर हो जाती हैं और अगर उस समय बालों में कंघी की जाए तो इससे हेयर फॉल की समस्या शुरू हो जाती है।
इतना ही नहीं, यह आपके बालों की हेल्थ को भी नुकसान पहुंचा सकता है। इसलिए पहले आप बालों को हवा से नेचुरली सूखने दें। उसके बाद उंगलियों की मदद से उनमें मौजूद उलझन को दूर करें। अंत में आप एक मोटे कंघे से बालों को ब्रश करें।
जरूरत से ज्यादा हेयर प्रॉडक्ट
बालों की स्टाइलिंग के लिए हेयर प्रॉडक्ट की जरूरत होती है, लेकिन आप किस क्वांटिटी में हेयर प्रॉडक्ट इस्तेमाल करते हैं, यह बेहद जरूरी है। कई बार हम हेयर प्रॉडक्ट व हीट स्टाइलिंग प्रॉडक्ट का जरूरत से ज्यादा इस्तेमाल करते हैं, जिसके कारण बाल काफी डैमेज होते हैं।
इनमें मौजूद केमिकल्स और गर्मी बालों को रूखा बनाती हैं, साथ ही इससे हेयर फॉल की समस्या भी शुरू होती है। इसलिए इन सभी चीजों का इस्तेमाल तभी करें, जब इसकी जरूरत हो। साथ ही हीट प्रॉडक्ट आदि का इस्तेमाल करने से पहले हेयर प्रोटेक्टेंड सीरम का इस्तेमाल करना ना भूलें।
बालों को ट्रिम ना करना
भले ही आपको लंबे बाल रखना अच्छा लगता हो, लेकिन थोड़े-थोड़े समय के अंतराल में बालों को ट्रिम करवाना जरूरी होता है। यह आपके बालों को हेल्दी बनाए रखता है और इससे आपको दोमुंहे बालों की समस्या से छुटकारा मिलता है। अगर आप बालों को ट्रिम नहीं करवाएंगी तो इससे बाल और भी ज्यादा पतले लगेंगे। साथ ही हेयर एंड्स पर रूखापन नजर आएगा।
इसे जरूर पढ़ें-अगर झड़ रहे हैं आपके बाल तो आजमाएं ये नुस्खे और 1 महीने बालों को घना बनाएं
बालों को बहुत टाइट बांधना
कुछ महिलाओं को टाइट पोनीटेल व बन बनाना काफी अच्छा लगता है। यह स्टाइल देखने में भले ही अच्छा लगता हो, लेकिन अगर आपके बाल पतले हैं तो आपको बालों को बहुत अधिक टाइट बांधने से बचना चाहिए। इससे आपको बालों पर स्ट्रेस बढ़ता है और इससे बालों के टूटने की समस्या शुरू हो जाती है।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों