गर्मी के मौसम में त्वचा को हाइड्रेट रखना बहुत जरूरी होता है। खासतौर पर रात में सोते वक्त जब हमारे स्किन सेल्स रिपेयर हो रहे होते हैं, तो स्किन और भी ज्यादा डीहाइड्रेटेड हो जाती है। ऐसे में सबसे अच्छा उपाय है कि आप चेहरे पर गुलाब जल लगा लें। कई महिलाएं सुबह उठने के बाद तुरंत ही चेहरे पर गुलाब जल लगा लेती हैं, मगर क्या रात में सोने से पहले भी गुलाबजल लगाने से कोई फायदा होता है? इस विषय पर हमारी बातचीत ब्यूटी एक्सपर्ट पूनम चुघ से हुई। वह कहती हैं, "गुलाब जल एक प्राकृतिक मॉइश्चराइजिर है और त्वचा को हाइड्रेटेड रखने के लिए सबसे अच्छा विकल्प। अगर हम रातभर चेहरे पर गुलाबजल लगाकर रखें तो इससे हमें बहुत सारे फायदे हो सकते हैं। सबसे अच्छी बात है कि आपकी स्किन टाइप कैसी भी हो, आप गुलाब जल का इस्तेमाल कर सकती हैं क्यों कि यह पानी ही होता है।"
गुलाबजल को यूज करने का बेस्ट तरीका है कि आप एक कॉटन पैड को गुलाबजल में डिप करें और पूरे चेहरे पर इसे लगाएं। मगर आप इसमें थोड़ा सा एलोवेरा जेल भी मिक्स कर सकती हैं। इससे आपके चेहरे पर बहुत ज्यादा ग्लो आ जाएगा।
आप गुलाब जल में नींबू के रस की 4-5 बूंद भी मिक्स कर सकती हैं। आपको इससे बहुत लाभ होगा । मगर ऑयली स्किन वाली महिलाओं को ऐसा करना चाहिए। इससे त्वचा एक्सट्रा ऑयर प्रोड्यूस नहीं करेगी।
अगर आपकी त्वचा बहुत अधिक ड्राई है तो आप गुलाब जल के साथ ऑलिव ऑयल की 2 बूंद मिक्स करके चेहरे पर लगाएं और ओवर नाइट चेहरे पर लगा रहने दें। इसे ड्राईनेस की समस्या दूर हो जाएगी।
आपकी इस विषय पर क्या राय है? हमें कमेंट बॉक्स में लिखकर जरूर बताएं। आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर और लाइक जरूर करें। इस तरह के और भी लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।