अगर आपकी स्किन रुख बेजान हो रही हैं। त्वचा परे मुंहासों के निशान नहीं जा रहे या फिर स्किन पर किसी एलर्जी के निशान पड़ चुके हैं जो जा ही नहीं रहे तो आपको गुआ शा थेरेपी के बारे में जरुर जानना चाहिए। गुआ शा थेरेपी के बारे में अगर आपने एक बार जान लिया तो आप ना सिर्फ डॉक्टर से पास जाना बंद करेंगी बल्कि ब्यूटी पार्लर जाना भी बंद कर देंगी क्योंकि इस थेरेपी से ना सिर्फ त्वचा के दाग धब्बे दूर होंगे बल्कि चेहरे का ग्लो भी बढ़ जाएगा।
गुआ शा थेरेपी जेड (jade) से की जाती है। जेड काफी असरदार होता है और काफी कीमती भी होता है। जेड का इस्तेमाल जब आपकी त्वचा पर किया जाता है तो इससे लिम्फेटिक सिस्टम, ब्रेक डाउन स्कार और मासपेशियों को नरम करने में काम आता है। जब आप जेड से अपनी त्वचा पर गुआ शा थेरेपी करवाती हैं तो इससे आपको ये फायदे होते हैं।
एक थेरेपी और उसके इतने सारे फायदों की वजह से ही गुआ शा थेरेपी दुनियाभर में मशहूर है और अब इंडिया में भी तेजी से पॉपुलर हो रही है।
गुशा थेरेपी करने वाले एक्सपर्ट होते हैं वो आपकी त्वचा की समस्या को ही नहीं बल्कि आपके शरीर ही बाकि समस्याओं को समझने के बाद ही आपको किस तरह की गुआ शा थेरेपी देनी है इस बात का फैंसला लेते है। गुशा थेरेपी कई तरह से होती है-
जेड स्केल को जैसे ही आपके शरीर पर रगड़ा जाता है आपकी स्किन के सारे टॉक्सिक को चोट पहुंचती है जिससे आपके शरीर से पहले विषैले पदार्थ निकलते हैं और फिर नए और हेल्दी टीशू बनते हैं।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।