जब भी अपने लुक को इंटरस्टिंग बनाने की बात आती है तो यह जरूरी नहीं है कि आप अपने मेकअप या हेयरस्टाइल के साथ ही एक्सपेरिमेंट करें। नेल्स भी आपके लुक को पूरी तरह बदल सकते हैं। शायद यही कारण है कि आजकल लड़कियां तरह-तरह के नेल आर्ट करना पसंद करती हैं। इससे सिर्फ उनके नेल्स ही नहीं, बल्कि हाथ भी काफी खूबसूरत नजर आते हैं। वैसे तो आप कई तरह के नेल आर्ट बना सकती हैं, लेकिन अगर आप अपने डल नेल्स को एक रिफ्रेशिंग लुक देना चाहती हैं तो कुछ खास तरह के नेल आर्ट डिजाइन बना सकती हैं।
यह नेल आर्ट आईडिया ना हर तरह के नेल्स पर काफी अच्छे लगते हैं और आपके लुक को काफी इंटरस्टिंग व रिफ्रेशिंग बनाती हैं। चूंकि अब मौसम बदल रहा है तो क्यों ना आप भी अपने नेल आर्ट आईडिया के जरिए अपने लुक को बदले की कोशिश करें। तो चलिए आज हम आपको कुछ ऐसे ही बेहतरीन नेल आर्ट आईडिया के बारे में बता रहे हैं, जो यकीनन आपके लुक को ब्राइटन करेंगे-
इसे भी पढ़ें: घर पर करें ये 5 तरह की नेलआर्ट, एक्सटेंशन से भी बढ़कर आएगा लुक
जब नेल आर्ट की बात आती है तो कैट्स प्रिंट ऐसे प्रिंट हैं, जो कभी भी फैशन से आउट नहीं होते। साथ ही यह हर उम्र की लड़कियों को एक स्वीट व क्यूट लुक देते हैं। भले ही आप कॉलेज गोइंग गर्ल हों या फिर बच्चों की मम्मी। आप भी कैट्स प्रिंट को अपने नेल्स पर बना सकती हैं। कैट्स प्रिंट्स बनाते समय वैसे तो कई कलर्स का इस्तेमाल किया जा सकता है। लेकिन इसमें भी व्हाइट एंड ब्लैक या पिंक व ब्लैक कलर का कॉम्बिनेशन काफी अच्छा लगता है। कैट्स प्रिंट बनाते समय आप काफी एक्सपेरिमेंट भी कर सकती हैं, जैसे आप दो नेल्स पर कैट डिजाइन बनाएं तो एक या दो नेल्स पर कैट के पैर के डिजाइन बनाएं। इसी तरह, कैट डिजाइन के साथ पोल्का स्टाइल भी काफी अच्छा लगता है।
अगर आप बिगनर हैं और इसलिए नेल आर्ट करना आपको कठिन लगता है तो यह कलरफुल नेल आर्ट डिजाइन करके भी आप अपने नेल्स को एक रिफ्रेशिंग लुक दे सकती हैं। इसे कोई भी लड़की आसानी से बना सकती हैं और यह देखने में भी काफी अच्छा लगता है। इसके लिए आप अलग-अलग नेल्स पर डिफरेंट कलर का नेल पेंट लगाएं। इसके बाद आप टॉप कोट लगाकर नेल पेंट को सील कर सकती हैं। वहीं अगर आप थोड़ा ज्यादा एक्सपेरिमेंटल होना चाहती हैं तो अलग-अलग कलर की नेलपेंट लगाने के बाद टूथपिक की मदद से व्हाइट या ब्लैक नेल पेंट लेकर नेल्स पर पोल्का डॉट डिजाइन बनाएं। आखिरी में टॉप कोट लगाएं।
इसे भी पढ़ें: नेल आर्ट्स कैसे बनाएं, जानें घर पर ही नाखूनों को सजाने के तरीके
कहते हैं कि व्यक्ति का बाहरी व्यक्तित्व उसके इनर स्वभाव को दर्शाता है। यही कारण है कि लोग दूसरे व्यक्ति के कपड़ों व स्टाइल से उसके व्यक्तित्व को जांचता है। तो ऐसे में आप भी अपने नेल्स को अपनी पसंद-नापसंद का हिस्सा बनाएं। मसलन, अगर आप म्यूजिक लवर हैं तो आप अपने नेल्स पर ऐसे नेल आर्ट बनाएं, जिसमें किसी ना किसी रूप में म्यूजिक लव की झलक दिखती हो। आप म्यूजिक नोट से लेकर किसी म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट को नेल्स पर बना सकती हैं।
Image Credit:(@freepik,img.nailincloud,fixstik,i.pinimg)
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।