herzindagi
must makeup girl bag main

परफेक्ट मेकअप के लिए चाहिए बस ये 5 चीज़ें

अगर आप भी बॉलीवुड की हर हीरोइन की तरह मेकअप की दीवानी हैं और परफेक्ट मेकअप करना आपकी पहली पसंद है तो आपके पास मेकअप के ये 5 सामान जरुर होने चाहिए। 
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-07-17, 12:49 IST

अगर आप भी बॉलीवुड की हर हीरोइन की तरह मेकअप की दीवानी हैं और परफेक्ट मेकअप करना आपकी पहली पसंद है तो आपके पास मेकअप के ये 5 सामान जरुर होने चाहिए। अगर आपके बैग में या मेकअप बॉक्स में सिर्फ ये 5 चीज़ें होंगी तो आप किसी भी पार्टी, इवेंट या ऑफिस पर जाने के लिए झट से रेड्डी हो जाएंगी।

चेहरे पर शाइन के लिए है ये मेकअप 

must makeup girl bag lipstick

 

लिपस्टिक- आपका सारा मेकअप अधूरा है अगर आपने लिपस्टिक नहीं लगायी। हर लड़की के बार हमेशा मेकअप बॉक्स में या फिर बैग में एक लिपस्टिक जरुर होनी चाहिए अगर आपके पास लिपस्टिक है तो फिर आपको ज्यादा और किसी मेकअप की जरुरत नहीं है। लड़कियां जैसे ही लिपस्टिक लगाती हैं उनके चेहरे पर शाइन जा जाती है।

Read more: क्या आप टूटी हुई लिपस्टिक को दोबारा जोड़ने के ट्रिक्स जानती हैं?

चेहरे पर शाइन के लिए है ये क्रीम और पाउडर 

must makeup girl bag bb cream compact

 

बीबी क्रीम- अगर आपके पास बीबी क्रीम है तो आपको फाउंडेशन की जरुरत नहीं है क्योंकि ये क्रीम जब आप अपने चेहरे पर लगाती हैं तो आपकी स्किन पर ग्लो आ जाता है और आपकी त्वचा शाइन करने लगती हैं। बीबी क्रीम के सिर्फ कुछ ड्रॉप ही काफी हैं लेकिन आप उसे अपनी फिंगर से चेहरे पर अच्छी तरह से लगा लें। बीबी क्रीम जैसे ही आपकी स्किन में ऑबज़र्व होती है वैसे ही तुरंत आपकी स्किन शाइन करने लगती है। 

 

कॉम्पेक्ट पाउडर- गर्मी या मानसून के मौसम में तो खासतौर पर आपको मेकअप करते समय कॉम्पेक्ट पाउडर का इस्तेमाल करना चाहिए। ये ना सिर्फ पसीना सोखता है बल्कि आपके पोर्स को भी ब्लॉक करता है जिससे पसीना नहीं आता और आपका मेकअप कई घंटो तक वैसा ही रहता है। अगर आप सारा दिन बाहर हैं तो 5-6 घंटे बाद आप कॉम्पेक्ट पाउडर से मेकअप का टचअप कर लें सारा दिन आपके चेहरे पर फ्रेश मेकअप ही नज़र आएगा। 

आंखों की खूबसूरती के लिए जरुरी है ये मेकअप 

must makeup girl bag kajal mascara

 

आपका मेकअप तब तक अधूरा है जब तक आपने आंखों का मेकअप नहीं किया। अगर आप आई शेडो नहीं लगाना चाहती तो भी आपको आंखों का मेकअप इन दो चीज़ों से जरुर करना चाहिए। 

काजल- आंखों की वाटर लाइन का काजल से हाइलाइट करना ना भूलें इससे आपके चेहरे का पूरा लुक ही बदल जाता है। वैसे कई लड़कियों को काजल लगाने के सही तरीका नहीं आता। यही वजह होती है कि काजल फैल जाता है या फिर काजल लगाने के बाद भी आपकी आंखें सुंदर नहीं लगती। तो आपको आंखे एक कॉर्नर से दूसरे कॉर्नर तक काजल तो लगाना ही है लेकिन कॉर्नर्स को लॉक भी करना है।

Read more: आई मेकअप से पहले जानें पेंसिल, जेल और लिक्विड आईलाइन का फर्क 

मस्कारा- आप भले ही लाइट मेकअप करें लेकिन पलकों पर मस्कारा लगाकर उसे हैवी लुक जरुर दें। जैसे ही आप अपनी आंखों पर मस्कारा लगाती हैं आपका मेकअप कम्पलीट हो जाता है। 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।