दिनभर धूल और गंदगी के संपर्क में रहने से हमारी त्वचा बेजान होकर अपनी चमक खो देती है। इसलिए त्वचा को अंदरूनी सफाई की जरूरत होती है। यूं तो इसके लिए आप बाजार में मिलने वाले तरह-तरह के फेस वॉश का इस्तेमाल कर सकती हैं। लेकिन इसके ज्यादा इस्तेमाल से स्किन ड्राई और डल हो जाती है। इसके अलावा बाजार में मिलने वाले फेस वॉश केमिकल से युक्त होने के कारण स्किन को नुकसान पहुंचा सकते है। अब सवाल ये उठता है कि त्वचा की सफाई के लिए क्या इस्तेमाल किया जाए। लेकिन आप परेशान ना हो क्योंकि आज हम आपको कुछ ऐसे होममेड फेस वॉश बताने वाले है जिसकी हेल्प से आप चेहरे की अंदर से सफाई कर सकती हैं। और सबसे अच्छी बात से फेस वॉश स्किन पर बहुत सॉफ्ट रहते है और इसे बनाने के लिए आप अपनी किचन में मौजूद चीजों का इस्तेमाल कर सकती हैं। आइए घर पर फेस वॉश बनाने के तरीके के बारे में जानें।
Read more: एलोवेरा का ऐसे करेंगे इस्तेमाल तो कुछ ही दिनों में चेहरे पर आ जाएगा निखार
मुलतानी मिट्टी हमारी स्किन के लिए कितनी अच्छी है ये बात शायद हमें आपको बताने की जरूरत नहीं। क्योंकि चेहरे से लेकर बालों के लिए मुलतानी मिट्टी बहुत ही फायदेमंद होती है। इसमें किसी भी ऑयल या तरल पदार्थ को बेरंग करने की क्षमता होती है। इसी के साथ मुल्तानी मिट्टी में ऑयल और ग्रीस को सोखने की खासियत भी होती है। अगर आपका चेहरा सेंसिटिव है तो यह आपके लिए मुलतानी मिट्टी और शहद का फेस वॉश बहुत अच्छा रहेगा।
बनाने का तरीका
इसे बनाने के लिए 1-2 चम्मच मुलतानी मिट्टी के साथ ¼ चम्मच शहद मिलाएं। आप इसमें सुगांधित तेल भी मिला सकती हैं। इसे मिक्स करके एक टाइट जार में भरकर रख लें और अपने चेहरे को रेगुलर इससे साफ करें।
एलोवेरा चेहरे के लिए किसी अमृत की तरह होता है। आज हर ब्यूटी प्रोडक्ट में इसका इस्तेमाल किया जाता है। एलोवेरा आपकी स्किन के लिए नेचुरल स्किन मॉश्चराइजर का काम करता है। इससे लगाने से त्वचा में नमी आती है साथ ही ये त्वचा को पोषण देता है। आप इससे बने फेस वॉश का इस्तेमाल कर सॉफ्ट और ग्लोइंग त्वचा पा सकती हैं।
बनाने का तरीका
इसके फेस वॉश को बनाने के लिए एक कटोरी में 1 चौथाई कप एलोवेरा जैल, 2 चम्मच बादाम तेल, 2 चम्मच गुलाबजल लें और मिक्स करें। फिर इससे चेहरे को साफ करें इससे अपने चेहरे को धो लें।
शहद का फेस वॉश नारियल का तेल मिक्स करके बनता है और ये तेल नॉर्मली सभी घरों में आसानी से मिल जाता है। इसके अलावा शहद त्वचा संबंधी कई समस्याओं को दूर करता है। यह त्वचा की प्राकृतिक नमी खोने नहीं देता। साथ ही साथ ये त्वचा को साफ भी करता है।
बनाने का तरीका
नारियल तेल और शहद का फेस वॉश बनाने के लिए एक बाउल में 2 चम्मच शहद और एक चौथाई नारियल तेल मिक्स करें। इसमें एक या दो बूंद लेवेंडर तेल की भी मिलाएं। मिक्स करके इसे फेस वॉश की तरह लगाएं। इससे त्वचा की नमी बनी रहती है।
सब्जी को टेस्ट देने वाला टमाटर स्किन के लिए भी बहुत अच्छा होता है। टमाटर चेहरे को ब्लीच और क्लीन कर देता है। जी हां टमाटर स्किन की क्लिनिंग बहुत अच्छी करता है। साथ ही ये ऑयल कंट्रोल करता है और सनबर्न में भी हेल्प करता है। टमाटर फेस वॉश से टैनिंग हटेगी तथा स्किन के पोर्स भी खुल जाएगे। साथ ही इससे स्किन में कसाव भी आयेगा। लेकिन अगर आपकी स्किन में एलर्जी की प्रॉब्लम होती है तो इसे इस्तेमाल करने से पहले अपनी स्किन पर पैच टेस्ट कर लें।
Read more: नींबू और शहद का ये घरेलू नुस्खा सर्दियों में भी लाएगा आपके चेहरे पर निखार
बनाने का तरीका
1 चम्मच टमाटर का पल्प लेकर उसमें 1 चम्मच दूध और 1 चम्मच नींबू का रस मिलाएं। इससे चेहरे पर लगाते ही फ्रेशनेस आ जाएगी। या एक बड़े चम्मच टमाटर के रस में नींबू के रस की 4 बूंदे मिलाकर कॉटन की मदद से त्वचा पर लगाकर रगड़ें। फिर इसे 5 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें।
तो देर किस बात की अब आपको भी बाजार में मिलने वाले फेस वॉश पर पैसा खर्च करने की जरूरत नहीं है। इन फेस वॉश को इस्तेमाल कर अपनी स्किन पर ग्लो ला सकती हैं।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।