बदलते लाइफस्टाइल और प्रदूषण के कारण त्वचा डैमेज हो जाती है और निखार खो जाता है। चेहरे की रौनक को वापिस लाने के लिए स्किन केयर रूटीन को फॉलो करना जरूरी होता है। वहीं इसके लिए त्वचा को डीप क्लीन करना चाहिए।
चेहरे पर मौजूद पोर्स साफ होंगे तो त्वचा की साफ-सुथरी नजर आएगी। तो चलिए आज हम आपको एक ऐसा नुस्खा बताने वाले हैं जिसकी मदद से आप त्वचा को डीप क्लीन कर सकती हैं। साथ ही बताएंगे त्वचा को इन चीजों से मिलने वाले फायदे क्या हैं-
त्वचा को डीप क्लीन करने के लिए किन चीजों का इस्तेमाल करें?
- बेसन
- खीरा
- एलोवेरा जेल
एलोवेरा जेल को चेहरे पर लगाने के फायदे क्या हैं?
- एलोवेरा जेल में विटामिन-ए, विटामिन-सी और विटामिन-बी होता है जो कि स्किन को भरपूर मात्रा में पोषण देता है।
- इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट गुण स्किन को हाइड्रेट करने में मदद करता है।
- एलोवेरा जेल के अंदर एंटी-बैक्टीरियल गुण होता है जो त्वचा को हर तरह के स्किन इन्फेक्शन से बचाता है।
खीरे को त्वचा पर लगाने से क्या होता है?
- खीरे में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स तत्व त्वचा को नमी देते हैं।
- इसमें मौजूद तत्व स्किन को डीप क्लीन करने के काम आते हैं।
- इसमें मौजूद मिनरल्स और एंटीऑक्सीडेंट तत्व चेहरे पर मौजूद पोर्स का साइज बढ़ने से रोकते हैं।
बेसन को चेहरे पर लगाने के फायदे क्या हैं?
- बेसन में मौजूद प्रॉपर्टी त्वचा के ऊपर जमी टैनिंग को कम करने में मदद करता है।
- त्वचा में होने वाले किसी भी तरह के स्किन इन्फेक्शन को होने से रोकने के लिए बेसन बेहद मददगार होता है।
- चेहरे पर मौजूद पोर्स को डीप क्लीन करने के लिए बेसन बेहद फायदेमंद होता है।
इसे भी पढ़ें:त्वचा को डीप क्लीन करेगा घर में बना यह फेस पैक, दुल्हन के लिए है खास
त्वचा को डीप क्लीन करने का घरेलू नुस्खा क्या है?
- सबसे पहले एक बाउल में 2 चम्मच बेसन और 1 खीरे को पीसकर मिला लें।
- इसमें एलोवेरा के पौधे की पत्तियों को काटकर जेल निकाल लें।
- इन तीनों को अच्छी तरह से मिक्स करने के बाद चेहरे पर लगा लें।
- 20 मिनट के बाद चेहरे पर लगे फेस पैक को साफ कर लें।
- आप हफ्ते में 3 बार तक इसे चेहरे पर लगा सकती हैं।
- इस घरेलू नुस्खे को चहरे पर लगातार आजमाने से स्किन डीप क्लीन हो जाएगी।
नोट - किसी भी नुस्खे को आजमाने से पहले आप एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें। साथ ही एक बार पैच टेस्ट जरूर कर लें।
अगर चेहरे की त्वचा को डीप क्लीन करने के लिए घरेलू नुस्खा पसंद आया हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों