मेहंदी के फीके पड़े रंग को हथेली से इन घरेलू तरीकोंं से छुड़ाएं

एक्‍सपर्ट रेनू उतरती हुई मेहंदी को हाथेलियों से रिमूव करने के ऐसे उपाय बताती हैं, जो घर पर ही आप ट्राय कर सकती हैं और अलग-अलग त्‍योहारों पर मेहंदी के अलग-अलग डिजाइन लगवा सकती हैं।

Expert talks about home remedies for removal of mehendi from hands

मेहंदी लगवाना हर महिला को बहुत पसंद है। आजकल शादियों का मौसम चल रहा है और इस मौसम में एक के बाद दूसरी शादी अटेंड करनी पड़ती है। अगर आपके साथ भी ऐसा है और पहली शादी में लगाई गई मेहंदी का रंग फीका पड़ गया है और अब हाथों में दोबारा मेहंदी लगवाना चाहती हैं तो हाथों में पहले से लगी मेहंदी की फीके पड़े रंग को छ़ड़ाने के टिप्‍स आप एक्‍सपर्ट से ले सकती हैं। इस बारे में ब्‍यूटी एंड मेहंदी एक्‍सपर्ट रेनू महेश्‍वरी बताती हैं, ‘आजकल ज्‍यादातर मेहंदी कैमिकल बेस्‍ड होती हैं। यह रचती तो खब हैं मगर जब इनका रंग ढलता है तो हाथ भद्दे लगने लगते हैं।’ रेनू उतरती हुई मेहंदी को हाथेलियों से रिमूव करने के ऐसे उपाय बताती हैं, जो घर पर ही आप ट्राय कर सकती हैं और अलग-अलग त्‍योहारों पर मेहंदी के अलग-अलग डिजाइन लगवा सकती हैं।

Expert talks about home remedies for removal of mehendi from hands

सॉल्‍ट वॉटर

ऐसा माना जाता है कि नमक पेन को दूर करता है और दाग को मिटाता है। इसलिए हाथों की मेहंदी का रंग ढल रहा हो तो आपको एक बाउल में गरम पानी लेना चाहिए और उसमें नमक मिला कर लगभग 20 मिनट के लिए हाथों को पानी में भिगो कर रखना चाहिए। यह मेहंदी के रंग को डिफ्यूज करेगा। आपको 3 दिन तक दिन ऐसा दो बार करना चाहिए। इसके बाद हाथों में मॉइस्‍चराइजर जरूर लगाएं क्‍योंकि इससे हाथ ड्राय हो जाते हैं।

Read More:खूब चढ़ेगा बालों पर मेहंदी का रंग जब आप उसमें मिलाएंगी ये 5 चीजें

नींबू और चीनी

नींबू में ब्‍लीच के गुण होते हैं। इसलिए जब मेहंदी उतरने लगे तो नींबू की मदद से आप अपने हथेलियों की मेहंदी को साफ कर सकती हैं। यह सबसे सुरक्षित उपाय भी है क्‍योंकि नींबू स्किन के लिए नुकसानदायक नहीं होता है। आप नींबू में चीनी मिला कर अगर हाथेलियों को दिन में दो बार 3 दिन तक स्‍क्रब करेंगी तो आपकी मेहंदी हथेलियों से पूरी तरह से साफ हो जाएंगी।

Expert talks about home remedies for removal of mehendi from hands

टूथपेस्‍ट

दांतों को साफ करने वाला टूथपेस्‍ट भी आपके हाथों की फेड हाती मेहंदी को साफ कर सकता है। यह बात थोड़ी हैरान करती है मगर सच है। टूथपेस्‍ट में क्लिजिंग एजेंट होता है। यह ज्‍वेलरी, जिद्दी दाग और मेहंदी सभी को मिटा देता है। इसके लिए आप हाथों में ढेर सारा पेस्‍ट लें और हाथों में अच्‍छे से मलें और सूखने दें फिर इसे रब करते हुए हाथों से छुड़ा लें। ऐसे 3-4 दिन तक करें आपको काफी फायदा होगा और महंदी का रंग भी हथेलियों से उतर जाएगा।

बेकिंग सोडा

बेकिंग सोडा कई परेशानियों का हल होता है। यह फीकी पड़ते मेहंदी के रंग को भी उतार देता है। इसके लिए आपको बेकिंग सोडा में नीबू का रस मिला कर पूरी हथेलियों में लगा लेना चाहिए और 10 मिनट के लिए सूखने के लिए छोड़ देना चाहिए। इसके बाद सर्क्‍यूलर मोशन में हथेलियों को एक्सफोलिएट करना चाहिए। फिर हाथों को वॉर्म वॉटर से साफ कर लेना चाहिए। बेकिंग सोड वैसे तो बाजारों में आसानी से उपलब्‍ध हो जाता है मगर आप इसे ऑनलाइन यहां से खरीद सकती हैं, मात्र 99 रुपए में।

Expert talks about home remedies for removal of mehendi from hands

एंटी-बैक्‍टीरियल हैंड वॉश

अगर आपकी मेहंदी का रंग फीका पड़ रहा हे तो आपको दिन में 12 से 15 बार एंटी-बैक्‍टीरियल साबुन से हाथ वॉश करने चाहिए इससे भी आपकी मेहंदी जल्‍दी उतर जाएगी। दरअसल एंटी-बैक्‍टीरियल साबुन और हैंड वॉश में कास्टिक होता है जो किस भी तरह के दाग को मिटा देता है। अगर आप को अच्‍छा एंटी बैक्‍टीरियल हैंड वॉश चाहिए तो आप 199 रुपए के हैंड वॉश को मात्र 184 रुपए में यहां से खरीद सकती हैं

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP