दिन में आपके लिए किसी शादी या फंक्शन में जाना काफी मुश्किल होता है। हल्की सी धूप भी आपकी सुंदरता खराब कर सकती है क्यूंकि दिन में मेकअप ज्यादा साफ और उभरा हुआ दिखाई देता है। दिन में किसी मेकअप करने का सबसे बड़ा नुकसान होता है कि मेकअप में छोटी-सी चूक भी लोगों को साफ दिखाई दे जाती है। इस कारण कई बार लोगों को शर्मिंदा तक होना पड़ता है। दिन में शादी के फंक्शन के मौके पर ज्यादातर दुल्हनें बहुत ही सावधानी से मेकअप और ड्रेस चुनती हैं। ऐसे में सर्दियों में दिन के reception में कौन-सा मेकअप चुनना काफी मुश्किल काम होता है। इसमें कई लोग कंफ्यूज़ हो जाते हैं। आपके इस कंफ्यूज़न को दूर करेंगी मेकअप आर्टिस्ट शिखा चंद्रा।
इस आर्टिकल में शिखा चंद्रा बता रहीं हैं कि दिन में आपको कौन-सा मेकअप चुनना चाहिए।
जवाब- सबसे पहले आपको एक फाउंडेशन लेना है जो वॉटर प्रूफ और oil free हो। ध्यान रहे आपको इससे आपनी स्किन पर हल्का-हल्का कवर करना है।
अगर आप चाहतीं हैं कि आप पूरे दिन खूबसूरत दिखें तो इसके लिए आपको एक matte-ifying या oil free प्राईमर लेना होगा। इसके साथ आपको एक अच्छा सेटिंग पाउडर और एक फिनिशिंग स्प्रे भी लेना होगा।
जवाब- Glowing skin, हल्के होंठ और बिलकुल हल्का-हल्का आई शैडो बेस्ट ऑप्शन है। लाल होंठो के साथ एक classic winged liner से आप छा जायेंगीं। ठंड ही एक ऐसा मौसम है जब दुल्हन अपने होंठो के कलर के साथ गुलाबी, संतरी, कोरल और लाल रंग के साथ experiment कर सकती हैं।
जवाब- रंग हमेशा सोच-समझकर ही चुनना चाहिए। इन टिप्स को फॉलो कर सकते हैंं।
जवाब- सबसे पहले आपको अपनी स्किन को पूरी तरह hydrated रखना है जिससे आपकी स्किन रूखी न हो। इसके लिए आपको रोजाना ढेर सारा पानी पीना है, साथ ही रोजाना आपको अपनी स्किन को मॉश्चराइज़ रखना है।
अगर आप फेशियल करवाना चाहतीं हैं तो आपको महीने में एक बार इसे करवाना चाहिए। अगर फेशियल का आपकी स्किन पर पॉज़िटिव असर नहीं आता है तो आपको इसे सिर्फ शादी से पहले ही करवाना चाहिए।
आपको इसे बिना touch up kit के नहीं छोड़ना है। आप इसके साथ एक blotting शीट, टचअप पाउडर और एक लिपस्टिक इस्तेमाल कर सकती हैं।
जवाब- आपको हमेशा ध्यान रखना है कि कम ही ज्यादा होता है। अगर आपको वो पहनने की जरूरत नहीं तो आप उसे जबरदस्ती ना पहनें। आपको ऐसा लगता है कि आपको ज्यादा हैवी में नहीं जाना है तो आपको उसे carry करने की ज़रूरत नहीं है।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।