हर महिला की चाहत होती है कि उसके बाल सिल्की, स्मूथ और शाइनी हों। लेकिन हर किसी के बाल ऐसे नहीं होते। बालों की सही तरह से केयर ना होने व अन्य कई कारणों के चलते बाल रूखे व बेजान नजर आते हैं। ऐसे में बालों में शाइन एड करने और उन्हें अधिक सिल्की, स्मूथ व शाइनी बनाने के लिए कुछ हेयर प्रोडक्ट्स की जरूरत होती है और इन्हीं में से एक है हेयर सीरम। यह पारंपरिक तेलों के विपरीत, यह क्यूटिकल्स की सतह पर रहता है और उन लोगों के लिए एक बेहतरीन स्टाइलिंग टूल के रूप में काम करता है जो नरम, चिकना और चमकदार स्ट्रैंड चाहते हैं।
यूं तो मार्केट में कई ब्रांड्स के हेयर सीरम अवेलेबल हैं, लेकिन यह काफी महंगे होते हैं और इसलिए सीरम की एक छोटी सी बोतल खरीदने के लिए आपको काफी सारे पैसे खर्च करने पड़ सकते हैं। इसलिए अगर आप किफायती तरीके से अपने बालों को अधिक मुलायम व चमकदार बनाना चाहती हैं, तो घर पर ही हेयर सीरम बनाने पर विचार करें। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको होममेड हेयर सीरम बनाने के आसान तरीकों के बारे में बता रहे हैं-
नेचुरली वेवी हेयर के लिए बनाएं यह हेयर सीरम
अगर आपके बाल नेचुरली वेवी हैं और आप उन्हें पैम्पर करने के लिए हेयर सीरम (हेयर सीरम लगाते वक्त न करें ये गलतियां) बनाना चाहती हैं तो जोजोबा तेल और पेपरमिंट एसेंशियल ऑयल की मदद लें। यह स्कैल्प पर ऑयली ग्लैंड्स के ओवर प्रोडक्शन को कम करके उसे चिकना व चिपचिपा होने से बचाते हैं।
आवश्यक सामग्री-
∙ जोजोबा तेल - 2 बड़े चम्मच
∙ पेपरमिंट ऑयल - 4-5 बूंदें
ऐसे बनाएं हेयर सीरम
∙ सबसे पहले एक बाउल में पेपरमिंट ऑयल व जोजोबा ऑयल को डालकर मिक्स करें।
∙ अब आप इसे किसी छोटी बोतल में डाल दें। आपका हेयर सीरम तैयार है।
∙ इस अनोखे मिश्रण को थोड़े नम बालों पर लगाएं।
∙ बालों को धोने के बाद जब नम हेयर पर इसे लगाया जाता है, तो इससे बालों में एक गजब का बदलाव नजर आता है।
इसे जरूर पढ़ें:Hair Care Tips: घर में बने इस एंटी हेयर फॉल सीरम से बंद होगा बालों का झड़ना
डल हेयर के लिए सीरम
अगर आपके बाल बहुत अधिक सुस्त व बेजान नजर आते हैं, तो इस हेयर सीरम की मदद से आप अपने बालों में शाइन व चमक एड कर सकते हैं। आप इसे अपने बालों में जड़ों से सिरे तक मालिश करके और धोने से पहले एक घंटे के लिए छोड़ कर इसे प्री-वॉश ऑयल के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं।
आवश्यक सामग्री-
∙ एवोकाडो ऑयल - 4 बड़े चम्मच
∙ जोजोबा तेल - 2 बड़े चम्मच
∙ बादाम का तेल - 2 बड़े चम्मच
∙ आर्गन ऑयल - 2 बड़े चम्मच
∙ अंगूर के बीज का तेल - 2 बड़े चम्मच
ऐसे बनाएं हेयर सीरम
∙ हेयर सीरम बनाने के लिए सभी सामग्री को एक छोटे कटोरे में डालें और चम्मच से अच्छी तरह मिला लें।
∙ स्वस्थ, चमकदार बालों के लिए आपका हेयर सीरम बनकर तैयार है।
∙ आप इसे एक छोटे कंटेनर में रख सकते हैं और हर बार जब आप अपने बाल धोते हैं तो इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
स्ट्रेट बालों के लिए सीरम
सीरम का उपयोग करके स्ट्रेट हेयर प्राप्त किए जा सकते हैं। इसके लिए आपको अलग से स्ट्रेटनर का इस्तेमालकरने की आवश्यकता नहीं है।
आवश्यक सामग्री-
∙ 3 बड़े चम्मच नारियल का तेल
∙ 3 बड़े चम्मच सोया तेल
∙ 3 जोजोबा तेल
∙ 3 बड़े चम्मच जैतून का तेल
ऐसे बनाएं हेयर सीरम
∙ इन सभी सामग्रियों को मिलाकर एक बोतल में रख लें।
∙ अपने बालों को धोने के बाद कुछ बूंदें डालें और फिर बालों को कॉम्ब करें। आपको बालों में एक अंतर नजर आएगा।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Recommended Video
Image Credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों