गलत देखभाल से बिगड़ रहे हैं बाल? हेयर टाइप के हिसाब से ऐसे करें इनकी केयर

इस आर्टिकल में हम आपको यह जानकारी दे रहे हैं कि आप हेयर टाइप के अनुसार अपने बालों की देखभाल कैसे करें, ताकि वे हेल्दी और शाइनी बनें।
image

अगर बालों की सही तरह से देखभाल न की जाए, तो वे रूखे, बेजान, कमजोर हो जाते हैं, साथ ही, उनके टूटने की समस्या भी पैदा हो जाती है। इस समस्या से निजात पाने के लिए आप कई तरह के शैंपू और कंडीशनर का इस्तेमाल करती हैं, साथ ही, घरेलू नुस्खों और प्रोडक्ट्स का भी इस्तेमाल करती हैं। लेकिन, इसके बाद भी ये समस्या ज्यों की त्यों बनी रहती है। ऐसा इसलिए क्योंकि हमें अपने हेयर टाइप के बारे में जानकारी नहीं होती है। दरअसल, जिस तरह हमारी स्किन कई तरह की होती है, तो वहीं बालों के मामले में भी ऐसा ही है, इसलिए बालों की देखभाल हमें अपने हेयर टाइप के अनुसार ही करनी चाहिए।

हम आपको हेयर टाइप के अनुसार किस तरह से अपने बालों की देखभाल करें, ऐसी कुछ टिप्स बता रहे हैं। इन टिप्स की मदद से आप बालों को हेल्दी और शाइनी बना सकती हैं।

तैलीय बाल (Oily Hair)

तैलीय बाल स्कैल्प से ज्यादा तेल बनने के कारण चिपचिपे और बेजान नजर आते हैं। ऐसे में, इनकी देखभाल करने के लिए स्कैल्प को साफ रखना जरूरी है।

oily hair care tips

इन बालों की देखभाल करने के लिए आप हफ्ते में दो बार शैंपू से धोएँ। ऑयल-फ्री कंडीशनर का भी इस्तेमाल करें। बालों पर तेल का कम इस्तेमाल करें।

इसे भी पढ़ें:बालों की ग्रोथ में रुकावट पैदा कर सकती हैं आपकी ये गलतियां, आज ही करें बदलाव

रूखे बाल (Dry Hair)

इस तरह के बालों को हाइड्रेट रखना जरूरी है। आप बालों को हफ्ते में 2 दिन धोएं। उन्हें धोने के बाद हेयर सीरम लगाए। रूखे बालों की देखभाल करने के लिए आप हेयर मास्क और ऑयलिंग भी करें।

पतले बाल (Weak Hair)

अगर आपके बाल पतले हैं, तो आप इन्हें जोर से न रगड़ें। इन्हें धोते समय भी ज्यादा रगड़ें नहीं। धोने के बाद बालों को चौड़े दांतों वाली कंघी की मदद से सुलझाएँ।

curly hair

घुंघराले बाल (Curly Hair)

इन बालों की सही तरह से देखभाल न की जाए तो, ये फ्रिज़ी हो जाते हैं। इसलिए हफ्ते में 2 दिन इनकी सही तरह से ऑयलिंग करें। बालों को शैंपू से धोने के बाद आप कंडीशनर का जरूर इस्तेमाल करें।

इन बातों का भी रखें ध्यान

  • बाल धोने के लिए गुनगुने पानी का इस्तेमाल करें।
  • हीटिंग टूल्स का उपयोग कम करें।
  • बालों को हर 6-8 हफ्ते में ट्रिम करें।

इसे भी पढ़ें:दोमुंहे बालों की समस्या हो सकती है खत्म, आजमाएं एक्सपर्ट का बताया यह घरेलू हेयर मास्क

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP