Beauty Expert Tips: हाथों की झुर्रियां हो जाएंगी कम, अपनाएं ये आसान टिप्‍स

उम्र से पहले ही आपके हाथों में झुर्रियां पड़ रही हैं, तो उपाय के तौर पर आप इन घरेलू नुस्खों को अपनाकर देख सकती हैं। 

Hand dryness soft hand pictures new

उम्र के बढ़ने के साथ-साथ त्‍वचा पर भी प्रभाव नजर आने लग जाते हैं। सबसे पहले यह बदलाव झुर्रियों के रूप में ही दिखते हैं। यह झुर्रियां चेहरे पर ही नहीं बल्कि आपके हाथों पर भी नजर आती हैं। आमतौर पर हम चेहरे की त्‍वचा की जितनी देखभाल करते हैं, उतना हाथों पर ध्‍यान नहीं दे पाते हैं। ऐसे में हाथों की त्‍वचा ढीली पड़ कर सिकुड़ने लगती है और झुर्रियां नजर आने लग जाती हैं।

जाहिर है, झुर्रियों से आपके हाथों की खूबसूरती प्रभावित होती है। वैसे तो आपको बाजार में एक से बढ़कर एक हैंड क्रीम और प्रोडक्‍ट्स मिल जाएंगे, जो हाथों की देखभाल के लिए बहुत अच्छे होते हैं। मगर ये प्रोडक्‍ट्स महंगे होने के साथ ही, बहुत ज्यादा प्रभावशाली नहीं होते हैं। आप जब तक इनका इस्तेमाल करेंगी आपको फायदा होगा, जैसे ही आप इनका इस्तेमाल करना छोड़ देंगी वैसे ही आपके हाथों की दशा पहले जैसे होने लग जाएगी।

इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू नुस्खे बताएंगे, जिनकी मदद से आप हाथों की देखभाल ठीक से कर पाएंगी और झुर्रियों की समस्या भी इससे कम हो जाएगी।

soft hand in winters tips and tricks

हाथों की झुर्रियों को कम करने के लिए घरेलू टिप्‍स

  • एक बाउल में शहद और एलोवेरा जेल को मिक्‍स करें और हाथों पर इसे लगा लें। इस मिश्रण को हाथों की मसाज करते हुए आपको लगाना चाहिए। 10 मिनट बाद आप गरम पानी से हाथों को वॉश कर लें ऐसा करने से आपके हाथों की त्‍वचा सॉफ्ट हो जाएगी।
  • गरम पानी में 1 छोटा चम्‍मच नमक डालें और इसमें अपने हाथों को 10 मिनट के लिए डिप करके रखें। इसके बाद हाथों को पानी से बाहर निकालें और टॉवल से पोछ कर नारियल के तेल से लाइट मसाज करें। ऐसा रोज करने पर आपको बहुत लाभ होगा।
  • दूध में गुलाब जल मिक्स करें और इस मिश्रण से हाथों की मसाज करें। 10 मिनट तक आप इसे हाथों पर लगा रहने दें और फिर आप वॉश कर लें। इस घरेलू नुस्‍खें का रोज प्रयोग करने पर आपको बहुत ज्यादा फायदा होगा।
  • नारियल पानी में नींबू का रस मिक्स करें और फिर इस मिश्रण से हाथों की मसाज करें। 10 से 15 मिनट तक इसे हाथों पर लगा रहने दें और फिर आप हाथों को वॉश कर लें। ऐसा करने से भी हाथों की झुर्रियां कम हो जाएंगी।
  • दही में बेसन और शहद मिक्स करके हाथों को स्क्रब करें। 2 से 5 मिनट के लिए हाथों को स्क्रब करें। ऐसा करने से हाथों पर चढ़ी डेड स्किन की परत रिमूव हो जाती है। कई बार डेड स्किन की वजह से भी हाथों में झुर्रियां नजर आती हैं।
hand dryness in winter
  • गुलाब जल में कॉफी को मिक्स करके उससे हाथों को स्क्रब करें। कॉफी में एंटी एजिंग प्रॉपर्टीज होती हैं और इससे हाथों को स्क्रब करने से झुर्रियां कम हो जाती हैं और त्‍वचा में ग्लो आ जाता है।
  • दूध की मलाई में ओट्स का पाउडर डालें और इससे हाथों को स्क्रब करें। 10 मिनट तक इसे हाथों पर लगा रहने दें और फिर इसे रिमूव करके हाथों को पानी से वॉश करें।
  • आपके हाथों की त्‍वचा ड्राई है, तो दिन में 3 से 4 बार हाथों पर गुलाब जल लगाएं। इससे आपके हाथों में ड्राईनेस की दिक्‍कत नहीं होगी।
  • हाथों पर केले का मास्‍क लगाएं और 15 से 20 मिनट बाद हाथों को वॉश कर दें। ऐसा करने से आपके हाथों की त्‍वचा में कसाव आएगा और ड्राईनेस भी दूर हो जाएगी।
  • नोट- ऊपर बताए गए किसी भी नुस्खे से आपको इंस्‍टेंट लाभ प्राप्त नहीं होगा। नियमित इसका प्रयोग करने पर आपको जल्दी ही अच्‍छे रिजल्‍ट्स देखने को मिलेंगे। सेंसिटिव स्किन वालों को पहले एक्‍सपर्ट की सलाह लेनी चाहिए और सभी को कोई भी नुस्खा अपनाने से पूर्व स्किन पैच टेस्ट भी जरूर कर लेना चाहिए।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit-Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP