बदलते मौसम में स्किन को रखना है हाइड्रेट, तो इस्तेमाल करें घर पर बनाएं ये टोनर

 बदलते मौसम की वजह से अक्सर त्वचा रूखी नजर आती है। ऐसे में जरूरी है कि आप त्वचा को हाइड्रेट रखें, ताकि स्किन में नमी बनी रहे। 
toner for skin

मौसम कोई भी हो चेहरे को हाइड्रेट रखना बेहद जरूरी होता है। इसी वजह से अक्सर हम अलग-अलग तरह की चीजों का इस्तेमाल चेहरे पर करना पसंद करते हैं। वहीं कई सारे ट्रीटमेंट भी लेते हैं। लेकिन इसके बाद भी मौसम का असर चेहरे पर दिखाई देता है। इसके लिए आप टोनर को बना सकती हैं। घर पर बने टोनर स्किन को हाइड्रेट रखता है। साथ ही, चेहरे को मॉइश्चराइज करता है। इन्हें बनाना काफी आसान होता है। चलिए आपको भी बताते हैं किस तरह से आप टोनर बना सकती हैं।

एलोवेरा और गुलाब जल टोनर

Aloe vera gel toner

स्किन को हाइड्रेट रखने के लिए एलोवेरा जेल और गुलाब जल का टोनर घर पर बनाएं। इसके लिए आप फ्रेश एलोवेरा जेल और गुलाब की पंखुड़ियों का इस्तेमाल कर सकती हैं।

  • इसके लिए आपको एक कटोरी में एलोवेरा जेल निकालना है।
  • फिर गुलाब जल की पंखुड़ियों को उबालकर इसका पानी छान लेना है।
  • पानी ठंडा हो जाए तो इसे एक स्प्रे बोतल में डालना है।
  • 1 चम्मच एलोवेरा जेल को मिक्स करें।
  • इसके बाद इसे अपने चेहरे पर अप्लाई करें।
  • इसे लगाने से आपका चेहरा पूरे दिन हाइड्रेट रहेगा।
  • एलोवेरा त्वचा को हाइड्रेट और शांत करेगा, जबकि गुलाब जल इसे ताजगी देगा है।

संतरे के छिलके का टोनर चेहरे पर करें इस्तेमाल

Toner for skin

संतरे आपको ठंड शुरू होने के बाद मिलने लगते हैं। ऐसे में हर कोई इसे खाने के लिए घर पर लाता है। आप भी संतरे का इस्तेमाल करके इसके छिलकों को सूखाकर टोनर के लिए रख सकती हैं और चेहरे पर इस्तेमाल कर सकती हैं।

  • इसके लिए आपको संतरे के सूखे छिलके लेने हैं।
  • इसमें गुलाब जल को मिक्स करना है।
  • इसके बाद छिलकों को पीसना है।
  • इसे एक स्प्रे बोतल में डालना है।
  • फिर चेहरे पर इसे स्प्रे करना है।
  • इसे लगाने से चेहरे को विटामिन सी मिलेगा। त्वचा में नमी बनी रहेगी।

हालांकि संतरे के छिलके आपको थोड़ी ठंड आने के बाद मिलेंगे। इसके बाद आप इसे बनाकर चेहरे पर लगा सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: अगर चाहती हैं चेहरे पर गुलाब-सा निखार तो इन चीजों को करें अपने स्किन केयर रूटीन में शामिल

इन बातों का रखें ध्यान

  • टोनर चेहरे के लिए अच्छा होता है। लेकिन अगर आपकी स्किन पर एक्ने प्रॉब्लम होती है, तो इसे कभी न लगाएं।
  • ऐसे टोनर को चेहरे पर न लगाएं, जिसमें आपने नए इंग्रीडिएंट्स का इस्तेमाल किया है।
  • किसी भी चीज को चेहरे पर लगाएं तो एक्सपर्ट सलाह जरूर लें।

नोट: चेहरे पर किसी भी चीज को लगाने से पहले एक्सपर्ट सलाह जरूर लें। साथ ही, पैच टेस्ट करना न भूले।

इस भी पढ़ें: Hydrated Skin: बदलते मौसम में त्वचा को रखना है हेल्दी तो इन आसान टिप्स को करें फॉलो, स्किन को बूस्ट करने से लेकर हाइड्रेटेड बनाने में करेगा मदद

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP