DIY: बियर से बने इस ओवरनाइट हेयर मास्क से पाएं शाइनी बाल

बालों में चमक प्रदान करने और बालों को खूबसूरत बनाने के लिए आप भी बियर से बने इस होममेड ओवरनाइट मास्क को जरूर ट्राई करें। 

beer hair mask Main

बालों की खूबसूरती किसी भी व्यक्ति के सौंदर्य को और ज्यादा निखार सकती है। खासतौर पर लड़कियां बालों को खूबसूरत बनाने के लिए कई तरह के प्रयास करती हैं। जैसे कई पार्लर ट्रीटमेन्ट्स लेना और बालों में कई महंगे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना। लेकिन कई बार महंगे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल बालों की चमक कम करके उन्हें डैमेज भी कर सकता है।

कुछ घरेलू उत्पादों का इस्तेमाल करके बालों की चमक को बरकरार रखा जा सकता है। ऐसे ही प्रोडक्ट्स में से है बियर। इसका इस्तेमाल बालों की चमक बढ़ाने में किया जाता है और इसमें कैस्टर ऑयल मिलाकर ओवरनाइट हेयर मास्क तैयार किया जाता है जिस्सके इस्तेमाल से बालों की खूबसूरती कई गुना तक बढ़ जाती है। आइए जानें हेयर मास्क बनाने के तरीकों और इसके इस्तेमाल के फायदों के बारे में।

बियर के बालों के लिए फायदे

beer for hair

सुस्त और बेजान बाल भला किसे पसंद आते हैं। यदि आपके बाल ज्यादा ऑयली हैं तो बालों का ऑयल बैलेंस करने के लिए बालों में बियर का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके इस्तेमाल से बालों का अतिरिक्त ऑयल कम होता है और बालों में चमक आती है। बीयर में मौजूद एक्टिवेटिड ईस्ट बालों को वॉल्यूम देने में मदद करता है। बालों की कंडीशनिंग के लिए भी इसका इस्तेमाल किया जाता है। बीयर बालों के लिए एक बेहतरीन क्लींजर की तरह काम करता है। यह स्कैल्प को साफ रखता है और सभी अशुद्धियों को दूर करता है।

इसे जरूर पढ़ें:नीम के पाउडर के बालों और त्वचा के लिए ऐसे फायदे जो आपने पहले नहीं सुने होंगे

कैस्टर ऑयल के फायदे

caster oil benefits

कैस्टर ऑयल बालों का झड़ना कम करके बालों को विकास प्रदान करने में मदद करता है। यह बालों को मोटा और ज्यादा घना बनाने में मदद करता है। इसके इस्तेमाल से दोमुंहें बालों की समस्या से निजात पाया जा सकता है। बालों कोसमय सफ़ेद होने से बचाता है और सफ़ेद बालों को भी काला करने में मदद करता है।

ओवरनाइट हेयर मास्क

आवश्यक सामग्री

hair mask ingradients

  • बियर - 3 बड़े चम्मच
  • कैस्टर ऑयल - 2 बड़े चम्मच
  • स्प्रे बोतल -1

बनाने का तरीका

  • दोनों सामग्रियों को अच्छी तरह से आपस में मिलाएं।
  • इन्हें स्प्रे बोतल में भरकर रखें।
  • ओवर नाईट हेयर मास्क इस्तेमाल के लिए तैयार है।

इस्तेमाल का तरीका

how to apply hair mask

  • बालों को बराबर भागों में विभाजित करें।
  • स्प्रे बोतल से बालों में स्प्रे करते हुए पूरे बालों में हेयर मास्क अप्लाई करें।
  • बालों की जड़ों से लेकर टिप्स तक अच्छी तरह से इस हेयर मास्क की मसाज करें।
  • बालों को शॉवर कैप से ढक दें और रात भर के लिए लगा रहने दें।
  • इस हेयर मास्क का इस्तेमाल हफ्ते में कम से कम एक बार करें।
  • बालों में चमक दिखाई देने लगेगी।

ओवरनाइट हेयर मास्क के फायदे

hair mask benefits

  • बालों पर इस्तेमाल होने वाले ओवरनाइट हेयर मास्क के अलग फायदे हैं।
  • ये रात भर बालों में काम करता है और बालों को पोषण प्रदान करता है।
  • बियर और कैस्टर ऑयल का संयोजन बालों को प्राकृतिक चमक प्रदान करने में मदद करता है।

यह ओवरनाइट मास्क पूरी तरह से प्राकृतिक है और इसका कोई साइड इफ़ेक्ट नहीं है लेकिन बालों से सम्बंधित कोई अन्य समस्या होने पर इसके इस्तेमाल से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Recommended Video

Image Credit: freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP