सर्दी का मौसम जहां हमारे चेहरे की त्वचा को रूखा और बेजान बना सकता है, वहीं हाथों की भी उचित देखभाल न करने पर हाथ रूखे और बेजान दिखाई देने लगते हैं। सर्दियों में जितना जरूरी चेहरे की त्वचा को नमी प्रदान करना है, उतना ही हाथों की नमी बनाए रखना भी है। आमतौर पर लड़कियां चेहरे की खूबसूरती बढ़ाने के लिए कई तरह के घरेलू नुस्खे आजमाती हैं और हाथों को नज़रअंदाज़ कर देती हैं। जबकि हाथों की खूबसूरती कायम रखना भी आपके ब्यूटी रूटीन का ही एक हिस्सा है। हाथों में किसी अच्छी हैंडक्रीम के साथ यहां बताये गए आसान हैण्ड मास्क का इस्तेमाल करके हाथों की खूबसूरती को निखारा जा सकता है। ये सभी हैण्ड मास्क आसानी से उपलब्ध होने वाली सामग्रियों जैसेएवोकाडो, कोकोनट ऑयल, ऑलिव ऑयल,ओट्स, हनी, दहीऔर लेमन का इस्तेमाल तैयार किये जा सकते हैं।
एवोकाडोहैंड मास्क
आवश्यक सामग्री
- पका हुआ एवोकाडो- 1
- शहद -2 बड़े चम्मच
- जैतून का तेल-1 बड़ा चम्मच
- दही- 2 बड़े चम्मच
बनाने और इस्तेमाल का तरीका
- मिक्सर में सारीसामग्रियों को एक साथ डालकर उनका पेस्ट तैयार कर लें।
- हैण्ड मास्क तैयार है। इसे हाथों में अप्लाई करने के लिए समान रूप से हथेली से लेकर कोहनी तक लगाएं।
- हाथों को किसी प्लास्टिक बैग या टॉवल से थोड़ी देर के लिए लपेट लें।
- मास्क सूख जाने पर हाथों को रगड़ते हुए पानी से मास्क साफ़ कर लें।
ओट्स का हैण्ड मास्क
आवश्यक सामग्री
- ओट मील -1/2 कप
- समुद्री नमक-1/2 कप
- नारियल (त्वचा की खूबसूरती के लिए नारियल तेल का ऐसे करें इस्तेमाल ) का तेल-1/2 कप
- एलोवेरा जेल-4 बड़े चम्मच
बनाने का तरीका
- एक बड़े कटोरे में, सभी सामग्रियों को डालकर अच्छी तरह से मिला लें। तैयार पेस्ट को धीरे से 2 - 3 मिनट के लिए एक हाथों में स्क्रब करें।
- हाथों को गुनगुने पानी से धो लें और हैण्ड क्रीम लगाएं।
लेमन शुगर हैंड स्क्रब
आवश्यक सामग्री
- चीनी- 2 कप
- नारियल या जैतून का तेल-1/4 कप
- नींबू- 1
बनाने और इस्तेमाल का तरीका
- किसी बाउल में चीनी डालें और धीरे-धीरे इसमें तेल डालें इसे अच्छी तरह से मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें।
- इस मिश्रण में एक नींबू का रस मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें।
- तैयार पैक को अच्छी तरह से हाथों पर लगाएं और सूखने पर रगड़ते हुए पैक को छूटें और हाथों को पानी से धो लें।
- हाथों में कोई भी हैण्ड क्रीम या मॉइस्चराइजिंग क्रीम अप्लाई करें।
ये सभी हैंड मास्क पूरी तरह से प्राकृतिक हैं और हफ्ते में 2 या 3 बार आप इनका इस्तेमाल कर सकती हैं। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Recommended Video
Image Credit: freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों