herzindagi
How to use face serum in right way

चेहरे पर सीरम लगाने का सही तरीका जान लें

आजकल कोरियन स्किन केयर का बहुत महत्व है और फेस सीरम की मांग बढ़ गई है, लेकिन क्या आपको पता है कि इसे लगाने का सही तरीका क्या है?
Editorial
Updated:- 2023-02-13, 14:57 IST

आप कितने स्किन केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं? उम्मीद है आपको बहुत सारे प्रोडक्ट्स के बारे में पता होगा। फेस सीरम भी आप यूज करती होंगी, लेकिन क्या आपको ये पता है कि फेस सीरम यूज करने का भी एक सही और एक गलत तरीका होता है। अधिकतर लोग जिस तरह से फेस सीरम का इस्तेमाल करते हैं वो गलत ही होता है। दरअसल, फेस सीरम का इस्तेमाल करने का जो तरीका एड्स में दिखाया जाता है हम अधिकतर उसी को सही मान लेते हैं, लेकिन ऐसा है नहीं।

आप एक गूगल सर्च करिए और आपको पता चलेगा कि फेस सीरम लगाने का एक ही तरीका लगभग हर तस्वीर में दिखाया जाता है, लेकिन ये गलत है। डर्मेटोलॉजिस्ट डॉक्टर जूशिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इससे जुड़ी जानकारी दी है। डॉक्टर जूशिया ने बताया है कि फेस सीरम के ड्रॉपर को सीधे चेहरे पर लगाना सही नहीं है।

आखिर क्यों नहीं लगाना चाहिए ड्रॉपर को स्किन पर?

अगर आप ड्रॉपर को सीधे स्किन पर लगाती हैं तो ये होगा ये कि आपकी स्किन में मौजूद बैक्टीरिया सीधे सीरम के ड्रॉपर की टिप पर लग जाएगा। आप इसे फिर सीरम की बॉटल में डालेंगी तो इससे माइक्रोब्स का सीरम में ट्रांसफर हो जाने का खतरा बढ़ जाएगा। इसी के साथ, अगर आप सीधे ड्रॉपर को स्किन पर लगाती हैं तो इससे स्किन में डिस्ट्रिब्यूशन भी अनईवन होता है। इससे हमारी स्किन पर एक जगह सीरम काफी ज्यादा लग जाता है और बाकी जगह कम।

face serum ways

इसे जरूर पढ़ें- इस फेस सीरम की मदद से आपका चेहरा दिखेगा जवां और खूबसूरत

ये तो सीरम को इस्तेमाल करने का सही तरीका नहीं हो सकता है ना?

क्या है फेस सीरम को इस्तेमाल करने का सही तरीका?

डॉक्टर जूशिया ने फेस सीरम को अपने चेहरे और गर्दन पर लगाने का सही तरीका भी बताया है।

View this post on Instagram

A post shared by Dr. Jushya Bhatia Sarin (@dr.jushya_sarinskin)

स्टेप 1- सीरम की कुछ बूंदें अपने हाथ में लें

सीरम की बहुत ज्यादा क्वांटिटी नहीं लगाई जाती है इसलिए सीरम की कुछ बूंदें अपने हाथ में लें और हथेलियों की मदद से उसे हाथ में पूरा फैला लें।

स्टेप 2- सीरम को चेहरे और गर्दन पर लगाएं

अब इसे चेहरे में हर तरफ और गर्दन में नीचे से ऊपर की ओर लगाएं। ध्यान रखें कि ये आंखों में ना जाए। सीरम इस तरह से लगाने पर ना तो ड्रॉपर के कंटेमिनेट होने का खतरा होगा और साथ ही साथ आपके चेहरे पर और गर्दन में सीरम अच्छी तरह से डिस्ट्रिब्यूट भी हो जाएगा।

इसे जरूर पढ़ें- स्किन में रेडिएंस और ग्लो को बरकरार रखने के लिए इस्तेमाल करें यह फेस सीरम

फेस सीरम इस्तेमाल करने के पहले कुछ बातों का रखें ध्यान

  • आप किस तरह का फेस सीरम इस्तेमाल कर रही हैं उसका ध्यान जरूर दें।
  • अगर आपने फेस सीरम चुन लिया है तो पहले कुछ दिन इसे ट्रायल बेसिस पर लगाएं। हो सकता है कि ये आपकी स्किन को ज्यादा ऑयली या ज्यादा ड्राई कर दे।
  • हर स्किन पर सीरम असर करे ये जरूरी भी नहीं है। इसलिए आप डॉक्टर से जानकारी लेकर ही अगर स्किन पर सीरम लगाएंगी तो अच्छा होगा।
  • फेस सीरम लगाने से पहले चेहरे की सफाई जरूर कर लें। अगर आप चेहरे को साफ नहीं करेंगी तो इसका कोई असर नहीं होगा।
  • सीरम लाइट होगा या फिर क्रीम बेस्ड ये आपकी स्किन पर निर्भर करता है।

क्या आप भी लगाती हैं कोई फेस सीरम? अगर हां तो अपने सीरम के बारे में हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।