आजकल हम खूबसूरत दिखने के लिए कई तरह के हेयर केयर ट्रीटमेंट से लेकर हेयर स्टाइलिंग करवाना पसंद करते हैं। वहीं आजकल हेयर एक्सटेंशन को काफी पसंद किया जा रहा है। ऐसे में कई बार हम लोगों की या इन्टरनेट पर सुनी-सुनाई बातों का शिकार हो जाते हैं और किसी भी चीज को लेकर अपने मन में मिथ बना लेते हैं।
वहीं बदलते दौर में हमें सभी चीजों की जानकारी सीधे किसी एक्सपर्ट से लेनी चाहिए। ऐसे में हमारी बातचीत जीतेन्द्र शर्मा (फाउंडर और सी.ई.ओ- हेयरओरिजिनल्स (HairOriginals)) से हुई और उन्होंने हमारे साथ कुछ बातें शेयर की जो लगभग आजतक हम सभी के मन में एक मिथ रही हैं। तो चलिए जानते हैं क्या हैं हेयर एक्सटेंशन से जुड़े ये मिथ।
- मिथ 1 : हेयर एक्सटेंशन को बालों में लगाने से किसी भी तरह का हेयर डैमेज नहीं होता है, लेकिन एक्सटेंशन्स को लगवाने के लिए आप किसी प्रोफेशनल की ही सहायता लें।
- मिथ 2 : यह बालों में हैवी महसूस बिल्कुल भी नहीं होती है। ऐसा इसलिए क्योंकि इन्हें लगाने के लिए नैनो रिंग और केराटिन बांड्स का इस्तेमाल किया जाता है जो आपको कम्फ़र्टेबल ही महसूस होगी।
- मिथ 3 : हेयर एक्सटेंशन आपके बालों में रियल लुक देने में मदद करेगी, लेकिन इसके लिए आपको बढ़िया क्वालिटी वाली असली बालों से बने हेयर एक्सटेंशन को चुनना जरूरी होता है।
- मिथ 4 : कहा जाता है कि इसकी देखभाल करने के लिए आपको ढेरों रुपये खर्चने पड़ सकते हैं, बल्कि आप नार्मल हेयर केयर रूटीन और जरूरत के हिसाब से शैम्पू और कॉम्बिंग करेंगे तो बाल खूबसूरत नजर आयेंगे।
- मिथ 5 : इन्हें बालों में लगाकर आप किसी भी तरह का कैसा भी हेयर स्टाइल कर सकती हैं और यह आपको तब भी कम्फ़र्टेबल ही महसूस होगी। साथ ही आपके बालों को सही वॉल्यूम देने का काम भी करेगी।
- मिथ 6 : एक्सटेंशन केवल स्पेशल फंक्शन में ही नहीं, बल्कि इसे आप रोजाना भी बालों में लगाकर कई तरह के हेयर स्टाइल्स बना सकती हैं।
- मिथ 7 : इसे लगाने के लिए किसी प्रोफेशनल की जरूरत पड़ती है, लेकिन अगर आप खुद हेयर एक्सटेंशन लगाना चाहते हैं तो क्लिप इन वाले एक्सटेंशन्स को चुन सकती हैं।

- मिथ 8 : हेयर एक्सटेंशन आपके बालों की ग्रोथ पर किसी भी तरह का कोई साइड इफेक्ट लेकर नहीं आता है। इसके लिए आप हाई क्वालिटी की हेयर एक्सटेंशन को चुनें।
- मिथ 9 : ऐसा कहा जाता है कि यह केवल पतले बालों के लिए बेस्ट होते हैं, बल्कि आप हेयर एक्सटेंशन को किसी भी तरह के बालों पर लगवा सकती हैं।
अगर आपको हेयर एक्सटेंशन से जुड़े ये मिथ पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों