Coconut Water Benefit For Skin : स्किन के फायदेमंद है नारियल का पानी, ग्लोइंग स्किन पाने के लिए इन 2 तरह से करें इस्तेमाल

नारियल पानी की मदद से आप टोनर या फेस पैक बना कर इस्तेमाल कर सकती हैं जो आपकी स्किन पर ग्लो लाने साथ ही स्किन से जुड़ी समस्या को कम करने में मददगार है।
coconut water

नारियल का पानी सेहत के लिए काफी फायदेमंद है और समर सीजन में लोग सबसे ज्यादा इसे पीना पसंद करते हैं। लेकिन, नारियल का पानी स्किन के लिए भी बेहद फायदेमंद है। नारियल का पानी पीने से जहां स्किन से जुड़ी समस्या कम होगी तो, वहीं ग्लोइंग स्किन पाने के लिए भी नारियल का पानी बेहद ही उपयोगी है। इस आर्टिकल में हम आपको इस बात की जानकारी देने जा रहे हैं कि नारियल पानी त्वचा के लिए किस तरह से फायदेमंद है साथ ही, किस तरह से आप इसका इस्तेमाल कर सकती हैं।

त्वचा के लाभदायक है नारियल का पानीcoconut water

नारियल पानी में कई सारे विटामिन साथ ही, एंटीऑक्सीडेंट्स और मिनरल्स होते हैं। इसी के साथ इसमें कई सारे और भी गुण होते हैं जो त्वचा के लिए लाभदायक है। ये सभी गुण स्किन को हाइड्रेट करने का काम करते हैं। इसी के साथ ये गुण त्वचा पर ग्लो लाने का काम भी करते हैं। वहीं इस आर्टिकल में हम आपको इस बात की जानकारी देने जा रहे हैं कि नारियल के पानी को आप किस तरह के ग्लोइंग पाने के लिए इस्तेमाल कर सकती हैं।

नारियल पानी का बनाएं टोनर

नारियल पानी को आप टोनर की तरह इस्तेमाल कर सकती हैं। नारियल के पानी टोनर आपके स्किन के पोर्स टाइट करने साथ ही, पिंपल्स की समस्या को कम करने में मदद करता है।

इस तरह करें इस्तेमाल

  • एक कटोरी में आप नारियल पानी लें।
  • इसके बाद इसमें कॉटन बॉल डुबोए।
  • इसके बाद इसे चेहरे पर अप्लाई करें।
  • इसे हफ्ते में 3 बार इस्तेमाल करें।

नारियल पानी की मदद से बनाएं फेस पैक

multani mitti face mask

नारियल पानी के मदद से आप फेस पैक बना सकती हैं। ये फेस पैक चेहरे को अच्छी तरह से साफ करने का काम करता है साथ ही, जो स्किन से जुड़ी समसया को कम करने और चेहरे पर ग्लो लाने का भी काम करेगा।

इस तरह करें इस्तेमाल

  • नारियल पानी को आप मुल्तानी मिट्टी के साथ इस्तेमाल कर सकती हैं। आप 1 चम्मच मुल्तानी मिट्टी लें। इसमें नारियल पानी डालें।
  • इन दोनों चीजों को मिक्स करके पेस्ट बना लें और इस पेस्ट को चेहरे पर अप्लाई करें।
  • पेस्ट सूख जाने के बाद आप साफ पानी से इसे धो लें और इसके बाद चेहरे को अच्छी तरह से मॉइस्चराइज कर लें।

इसे भी पढ़ें-चेहरे की खूबसूरती बढ़ानी है या बिगाड़नी? मुल्तानी मिट्टी के साथ मिलाई ये चीजें तो पड़ेगा पछताना

नोट: चेहरे पर किसी भी चीज को लगाने से पहले पैच टेस्ट करें। साथ ही, एक्सपर्ट सलाह जरूर लें।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit-Freepik/her zindgai
HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP