लंबे बालों के लिए घर पर प्‍याज से बनाएं ये मास्‍क

अगर आप भी बालों को लंबा और सुंदर बनाना चाहती हैं, तो इस आर्टिकल में बताया प्‍याज के रस से बना हेयर मास्‍क जरूर ट्राई करें। 

onion hair mask

हम में से हर कोई हेल्‍दी और शाइनी बाल चाहता है। इसलिए हम उन तरीकों की तलाश में रहते हैं जिनके द्वारा हम लंबे और सुंदर बाल पा सकते हैं। इसके अलावा, हम में से कोई भी बालों का झड़ना, समय से पहले गंजा होना, सफेद होना और बालों से जुड़ी कई अन्य समस्याओं का सामना नहीं करना चाहता है।

इसके लिए सबसे अच्छा ब्‍यूटी ट्रीटमेंट आपकी किचन में पाया जाता है। यह एक सीक्रेट घटक है, जो बालों के झड़ने को रोकेगा और आपके बालों की ग्रोथ को भी तेज करेगा। जी हां हम प्‍याज के बारे में बात कर रहे हैं। बालों के झड़ने और पतले होने से रोकने के लिए प्याज सबसे प्रभावी ट्रीटमेंट्स में से एक है।

जब आप अपने खोए हुए बालों को फिर से उगाने की कोशिश कर रहे हैं या बस अपने बालों में सुधार करना चाहते हैं, तब आप अपने बालों की समस्याओं के इलाज के लिए प्याज के रस का इस्‍तेमाल कर सकते हैं।

इसलिए आज हम आपको प्‍याज का एक ऐसा जबरदस्‍त हेयर मास्‍क बताने जा रहे हैं, जो बालों की ग्रोथ को बढ़ाने में आपकी मदद करेगा। लेकिन सबसे पहले प्‍याज के रस के बालों से जुड़े फायदों के बारे में जान लेते हैं।

बालों की ग्रोथ के लिए प्याज के रस के फायदे

onion for hair growth benefits

  • बालों की ग्रोथ और पुनर्विकास को बढ़ावा देने के लिए प्याज का रस एक निश्चित तरीका है।
  • यह बालों की समस्याओं से निपटने के सर्वोत्तम तरीकों में से एक है।
  • प्याज का रस एंटीऑक्सीडेंट एंजाइम केराटिन के लेवल को बढ़ाकर बालों की ग्रोथ में सुधार करता है।
  • यह आपके बालों के रोम को सल्फर की समृद्ध सामग्री के साथ पोषण देता है।
  • सल्फर बालों के पतलेपन और टूटने को कम करने में भी मदद करती है।
  • यह आपके बालों को मुलायम और हेल्‍दी रखता है और बालों को नेचुरल शाइन प्रदान करता है।
  • फ्लेवोनोइड्स से भरपूर, सल्फर युक्त यौगिक प्याज स्ट्रैंड्स को मजबूत करने, बालों के रोम की जड़ों को खोलने और डैंड्रफ को साफ करने में मदद करता है।
  • प्याज के एंटीबैक्‍टीरियल गुण आपके स्कैल्प को हेल्‍दी और इंफेक्‍शन से मुक्त रखने में मदद करते हैं, जिससे बालों की ग्रोथ में बाधा नहीं आती है। यही गुण डैंड्रफ को नियंत्रित करने में भी मदद करते हैं।

बालों की ग्रोथ के लिए प्याज का मास्क

onion and ginger for hair

सामग्री

  • प्याज का रस- 1 बड़ा चम्‍मच
  • अदरक का रस- 1 छोटा चम्‍मच

विधि

  • इस मास्‍क को बनाने के लिए सबसे पहले प्‍याज और अदरक को कद्दूकस करके उसका रस निकाल लें।
  • फिर दोनों को तब तक मिलाएं, जब तक वे अच्छी तरह से मिल न जाए।
  • इस मिश्रण को अपने स्कैल्प पर लगाएं।
  • धीरे से अपने स्कैल्प पर सर्कुलर मोशन में मसाज करें।
  • लगभग आधे घंटे के लिए इसे लगा रहने दें।
  • अपने बालों को माइल्ड शैम्पू से धोएं।
  • इस हेयर मास्‍क का इस्‍तेमाल हफ्ते में एक बार करें।

कैसे करता है काम?

onion for beautiful hair

अदरक बालों के झड़ने को कम और बालों की गुणवत्ता में सुधार करते हुए ब्‍लड सर्कुलेशन को बढ़ाता है। साथ ही यह अपने एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों के लिए जाना जाता है। यह बालों के रोम को भी उत्तेजित करता है और ग्रोथ को प्रोत्साहित करता है। अदरक में मौजूद फैटी एसिड पतले बालों के लिए फायदेमंद होता है।

इसे जरूर पढ़ें:लंबे और घने बाल पाने के लिए घर पर ही प्‍याज का तेल बनाएं

यूं तो प्याज एक सुरक्षित, प्राकृतिक और किफायती घरेलू उपचार है, जो आपके बालों के लिए बहुत अच्छा हो सकता है। लेकिन अगर आपको प्याज से एलर्जी है, तो अपने बालों पर प्याज के रस का कोई भी उपाय न आजमाएं। साथ ही इसे इस्‍तेमाल करने से पहले एक बार पैच टेस्‍ट जरूर कर लें। ब्‍यूटी से जुड़ी और जानकारी पाने के लिए हरजिंदगी से जुड़ी रहें।

Recommended Video

Image Credit: Freepik.com

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP