महिलाओं के लिए परेशानी का सबसे बड़ा सबब होता है पतले बाल! अगर पतले बाल हैं, तो कोई भी हेयरस्टाइल आप पर जंचता नहीं है। बाहर जाने के लिए या किसी पार्टी और फंक्शन में अपने बालों को Voluminous दिखाने के लिए आप भी नकली बाल या आर्टिफिशियल जूड़े का सहारा लेती होंगी, लेकिन ऐसा हर बार अच्छा नहीं लगता। देखने वाले को भी नकली बालों में फर्क नजर आने लगता है।
इसलिए क्यों न कुछ ऐसे ही हेयरस्टाइल्स ट्राई किए जाएं, जिनसे आपके बालों पर आर्टिफिशियल बालों की जरूरत भी न पड़े और बाल थिक और वॉल्यूमिनस लगें। आज हम आपको ऐसे ही 3 हेयरस्टाइल बताने जा रहे हैं, जो जल्दी बन भी जाएंगे और आपके पतले बालों को थिक और स्टाइलिश लुक भी देंगे। तो चलिए फिर बिना देर किए पूरा आर्टिकल पढ़ें।
लूप बन हेयरस्टाइल
पतले बालों में जूड़ा भी बहुत अच्छा नहीं लगता, लेकिन यह हेयरस्टाइल आप पर अच्छा लगेगा। अपने बालों को एक्स्ट्रा बाउंस और वॉल्यूम देने के लिए यह लूप बन हेयरस्टाइल ट्राई करें।
क्या चाहिए-
- कंघी
- रबर बैंड
- हेयर पिन्स
- हेयर एक्सेसरीज
क्या करें-
- लूप बन बनाना बेहद आसान है। इसके लिए सबसे पहले अपने बालों को सुलझा लें।
- कानों के पास से दो छोटे सेक्शन को निकाल लें। इसके बाद सारे बालों को पकड़कर लो पोनीटेल बना लें।
- अब पोनीटेल को ऊपर से जगह बनाते हुए लूप बनाएं।
- इसके बाद अपनी पोनीटेल को रोल करते हुए एक जूड़ा बना लें और बॉबी पिन्स से सिक्योर कर लें।
- कानों के पास से निकाले गए हेयर सेक्शन को कर्ल करें और जूड़े को सुंदर गुलाब या हेयर एक्सेसरीज से सजा लें।
द बंप हेयरस्टाइल
इसे पफिंग भी कहते हैं। पतले बालों वाली महिलाओं पर यह ट्रिक बहुत बेहतर ढंग से काम करती है। इस तरह की हेयरस्टाइल से आप अपने बालों में वॉल्यूम जोड़ सकती हैं और साथ ही सिंपल और स्टाइलिश लग सकती हैं।
क्या चाहिए-
- कंघी
- कर्लिंग आयरन
- हेयर स्प्रे
- रबर बैंड और हेयर पिन्स
क्या करें-
- सबसे पहले अपने बालों को अच्छी तरह से सुलझा लें।
- इसके बाद अपने बालों का आगे से एक सेक्शन अलग निकाल लें।
- बार सारे बालों को आप अच्छी तरह से कर्ल करें।
- आगे वाले सेक्शन को कंघी की मदद से रिवर्स कॉम्ब करें और नीचे से बालों को हल्क कर्ल कर लें।
- अब इससे पफ बनाएं और हेयर पिन्स से सेट कर लें।
- आप इसमें पोनीटेल (बॉलीवुड दीवाज की तरह बनाएं ये पोनीटेल हेयरस्टाइल्स) भी बना सकती हैं और चाहें तो पफ बनाकर अपने बालों को स्ट्रेट या बन का रूप भी दे सकती हैं।
- आखिर में बालों को हेयर स्प्रे डालकर सेट कर लें।
ब्रेडेड वॉटरफॉल हेयरस्टाइल
सही हेयरस्टाइल आपके पतले बालों को थिक दिखाने के साथ-साथ आपके लुक को एन्हांस करती है। यह हेयरस्टाइल ऐसा ही है, जिसमें फ्री-फ्लोइंग लॉक्स आपके बालों को वॉल्यूमिनस दिखाते हैं।
क्या चाहिए-
- कंघी
- हेयर पिन्स
क्या करें-
- आप ब्रेड जिस भी तरफ से बनाना चाहें बना सकती हैं।
- एक किनारे से अपने बालों के एक सेक्शन को लेकर उसे धीरे-धीरे गूंथते हुए पीछे की ओर लाएं।
- इसे अच्छी तरह पीछे हेयर पिन्स से सेट कर लें। (ट्राई करें ये स्टाइलिश ब्रेड हेयरस्टाइल्स)
- अपनी ब्रेड को खींचकर थोड़ा-सा लूज कर लें। यह हेयरस्टाइल एक सुंदर वॉटरफॉल जैसा लुक आपको देगा और आपके बाल थिक भी दिखेंगे।
कमाल की बात यह है कि आप इन हेयरस्टाइल्स को पार्टी और कैजुअली भी बना सकती हैं। हमें उम्मीद है कि आप इन हेयरस्टाइल्स को ट्राई जरूर करेंगी। अगर आपको यह लेख पसंद आया तो इसे लाइक और शेयर करें। ऐसे अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Recommended Video
Image Credit: ipinimg, womenxo.com & latesthairstyles
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों