ऑयली त्वचा के साथ एक बुरी बात यह है कि इस तरह की त्वचा पर ऑयल, पिंपल्स और ब्लैकहेड्स बहुत जल्दी आ जाते हैं और चेहरे की पूरी सुंदरता को खराब कर देते हैं। इसलिए इसकी ज्यादा देखभाल की जरूरत होती है। हालांकि माना जाता है कि ऑयली त्वचा वाली महिलाओं को फेशियल कराने से बचना चाहिए। लेकिन यह मानना गलत है क्योंकि रेगुलर फेशियल त्वचा के लिए बहुत अच्छा होता है, विशेष रूप से स्टीम के साथ डीप क्लीनिंग और एक अच्छी मसाज के बाद न केवल बंद पोर्स खुल जाते हैं बल्कि ब्लैकहेड्स और पिंपल्स धीरे से बाहर निकल जाते हैं। इसलिए पिंपल्स और ब्लैकहेड्स वाली त्वचा के लिए फेशियल कराना बहुत जरूरी होता है। आज हम आपके लिए घर पर ही फेशियल करने का तरीका लेकर आए हैं जिसे आप घर में सिर्फ 10 मिनट में 3 स्टेप्स में पिंपल्स और ब्लैकहेड्स से छुटकारा पा सकती हैं। लेकिन सबसे पहले हम जान लेते हैं कि ब्लैकहेड्स और पिंपल्स की समस्या क्यों होती है?
यूं तो हम सभी की त्वचा में छोटे-छोटे पोर्स होते हैं लेकिन जिन महिलाओं की स्किन ऑयली होती है उनकी बॉडी में ऑयल ग्लैंड्स अधिक एक्टिव होते हैं। जब इन ग्लैंड्स से निकलने वाले ऑयल पर डेड स्किन सेल्स की परत आ जाती है तो पिंपल्स की समस्या होने लगती है। इसके अलावा ब्लैकहेड्स आमतौर पर काले रंग के होते हैं जो त्वचा के पोर्स में जमा हो जाते हैं। ये त्वचा की ब्लैकनेस बढ़ाते हैं और इसकी स्मूदनेस को भी कम करते हैं।
इसे जरूर पढ़ें: फेशियल कराने के फायदे: महीने में एक बार फेशियल जरूर कराएं, मनचाहा ग्लो पाएं
स्टेप -1 क्लींजर
फेशियल के पहले स्टेप में क्लींजर करने के लिए आप सबसे पहले 2 चम्मच दूध में 1 बड़ा चम्मच शहद मिलाएं। इसमें एक कॉटन बॉल भिगोएं और चेहरे पर लगाएं। 2 मिनट के बाद इसे साफ कर लें।
शहद आपकी स्किन से अधिक नमी को सोखने में मदद करता है इसलिए यह आपकी स्किन को किसी भी प्रकार के स्किन इन्फेक्शन के रिस्क से बचाता है। स्किन को मॉइश्चराइज करता है। एक्ने और पिंपल्स को कम करता है और पीएच लेवल को बैलेंस रखता है। दूध ऑयली स्किन वाली महिलाओं के लिए बहुत बढ़िया स्किन टोनर है। कच्चे दूध में कई पोषक तत्व होते हैं। इनमें लैक्टोज, प्रोटीन, वसा, कैल्शियम और विटामिन-ए, बी-12, डी और जिंक शामिल हैं। इसमें लैक्टिक एसिड पाया जाता है जो आपकी स्किन को रिपेयर करने का काम करता है। इससे त्वचा पर उम्र के प्रभाव को कम करने में मदद मिलती है। साथ ही दूध में मौजूद यह तत्व आपकी त्वचा पर मौजूद डेड स्किन को एक्सफोलिएट करने में मदद करते हैं।
स्टेप- 2 स्क्रबिंग
संतरे के रस के 4 चम्मच के साथ 2 चम्मच कॉफी पाउडर मिलाएं। इसे चेहरे पर लगाकर 5 मिनट के लिए धीरे से स्क्रब करें और फिर इसे पानी से धो लें।
कॉफी में मौजूद कैफीन कई तरह की स्किन समस्याओं से निजात दिलाने के काम आते हैं। इसकी मदद से बनने वाले स्क्रब के इस्तेमाल से त्वचा को फ्रेश रखने में मदद मिलती है। इसमें एंटीऑक्सीडेंट्स की प्रचुरता होती है। ऐसे में यह स्किन के डेड सेल्स को हटाने तथा त्वचा को ब्राइट बनाने में मदद करते हैं। कॉफी में कई ऐसे तत्व पाए जाते हैं जो ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाने में मदद करते हैं। इसके अलावा संतरे में एसिडिक एसिड व विटामिन सी होता है जो मुंहासे हटाने के लिए बहुत फायदेमंद होता है। संतरे का रस चेहरे पर लगाने से पिंपल्स की समस्या दूर हो जाती है। साथ ही इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट त्वचा को गोरा बनाते हैं और पिंपल्स के दाग दूर होते हैं। त्वचा के ओपन पोर्स पिंपल्स और ब्लैकहेड्स की समस्या का कारण बनते हैं। इन्हें बंद करने के लिए संतरे का रस फायदेमंद होता है।
स्टेप-3 फेस मास्क
2 चम्मच शहद में 1/2 चम्मच हल्दी मिलाएं। इसे चेहरे पर लगाएं। इसे 15 मिनट तक रहने दें और फिर धो लें।
शहद के इस्तेमाल से पिंपल्स से छुटकारा पाया जा सकता है। पिंपल्स के कारण होने वाली लालिमा को कम करने के लिए कच्चा शहद बहुत प्रभावी है और आपकी त्वचा के लिए भी यह काफी फायदेमंद है। शहद में मौजूद एंटीसेप्टिक और एंटीबैक्टीरियल गुण त्वचा के ऑयल को कम करने में मदद करते हैं। साथ ही हल्दी और शहद दोनों में एंटीसेप्टिक गुण होते हैं। यह पिंपल्स को दूर करने में मददगार होते हैं। शहद एसिडिक नेचर का होता है। यह त्वचा के पीएच को बैलेंस रखता है।
इसे जरूर पढ़ें: घर में फ्री में करें 'एलोवेरा फेशियल' और चेहरे के सारे दाग-धब्बों से छुटकारा पाएं
इन 3 स्टेप्स से आप पिंपल्स और ब्लैकहेड्स वाली त्वचा पर आसानी से घर पर फेशियल कर सकती हैं। साथ ही इस फेशियल से आप इन समस्याओं से आसानी से छुटकारा भी पा सकती हैं। हालांकि इसमें मौजूद सभी चीजें नेचुरल हैं और इनका कोई साइड इफेक्ट नहीं हैं लेकिन हर बार की तरह इस बार भी हम आपको यही कहेंगे कि क्योंकि हर किसी की स्किन अलग तरह की होती है इसलिए इसे करने से पहले एक बार पैच टेस्ट जरूर कर लें। ब्यूटी से जुड़ी और जानकारी पाने के लिए हरजिंदगी से जुड़ी रहें।
Image Credit: Freepik.com
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों