आपके लंबे घने बालों पर टिक जाएंगी सबकी नजरें, इस्तेमाल करें यह खास पानी

बालों को लंबा और मजबूत बनाने के लिए आप रोजमेरी का इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे डैंड्रफ भी दूर होता है। इसे एक्सपर्ट के बताए तरीके से इस्तेमाल करें ताकि पूरा फायदा मिल सके।

benefits of rosemary water for hair growth at home

Rosemerry for hair: लंबे, घने और मजबूत बाल भला किसे पसंद नहीं होते हैं। महिलाएं लंबे बालों के लिए कई जतन करती हैं। लेकिन आज के वक्त में लंबे बाल पाना इतना आसान नहीं रह गया है। प्रदूषण, शरीर में न्यूट्रिशन्स की कमी समेत कई कारणों से बाल झड़ने लगते हैं या फिर जल्दी सफेद हो जाते हैं। गीले बालों को बांधना, बालों को ज्यादा वॉश करना या फिर गलत हेयर प्रोडक्ट्स का बालों पर इस्तेमाल करने से भी बाल खराब हो सकते हैं। बालों को लंबा और मजबूत बनाने में ऐलोवेरा, नारियल तेल, प्याज का रस और नींबू जैसी घर में मौजूद कई चीजें फायदेमंद हो सकती हैं। बालों को लंबा और मजबूत बनाने के लिए आप रोजमेरी का इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे डैंड्रफ भी दूर होता है। इसे एक्सपर्ट के बताए तरीके से इस्तेमाल करें ताकि पूरा फायदा मिल सके। यह जानकारी फिटनेस और ब्यूटी एक्सपर्ट दिलराजप्रीत कौर दे रही हैं।

बालों की ग्रोथ के लिए रोजमेरी के फायदे (How to use rosemary for hair growth)

rosemary for hair

  • रोजमेरी औषधीय गुणों से भरपूर एक जड़ी-बूटी है, जिससे शरीर को खई लाभ मिल सकते हैं।
  • इसमें एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं। यह ब्लड सर्कुलेशन में सुधार करती है और नर्व्स के डेवलपमेंट को बढ़ावा देती है।
  • बालों की जड़ों में ब्लड सर्कुलेशन कम होने के कारण बाल जल्दी झड़ने लगते हैं। ऐसे में रोजमेरी आपकी मदद कर सकती है।
  • इसमें एंटी-ऑक्सीडेंट गुण पाए जाते हैं। जो बालों को फ्री रेडिकल्स से होने वाले डैमेज से बचाते हैं।
  • इससे बालों में सेलुलर उत्पादन की क्षमता भी बढ़ती है और बालों की ग्रोथ अच्छी होती है। (झाड़ते बालों को रोकने के उपाय)
  • अगर आपके बालों में डैंड्रफ है, स्कैल्प में खुजली होती है, बाल अधिक झड़ रहे हैं या फिर बालों के सिरे पतले हो गए हैं, तो इससे लाभ मिलेगा।

इसे भी पढ़ें: पतले बालों को घना बनाने के लिए करी पत्ता आएगा काम, जानें कैसे?

बालों को लंबा बनाने के लिए कैसे करें रोजमेरी का इस्तेमाल? (Can I spray Rosemary Water on my hair everyday)

long hair home remedy

  • 1 मु्ट्ठी रोजमेरी को पानी में डालकर उबालें।
  • उबालने के बाद इसे 3-4 घंटे के लिए छोड़ दें।
  • बालों को धो लें।
  • अब इस मिक्चर को छानकर एक बोतल में भर लें और इसे बालों की जड़ों में लगाएं।
  • आप रोजमेरी एसेंशियल ऑयल की कुछ बूंदों को नारियल या जोजोबा तेल में मिलाकर भी इससे बालों की मालिश कर सकती हैं।
  • कुछ ही वक्त में अंतर महसूस होगा।
इसे भी पढ़ें:रात में इस एक तेल के इस्तेमाल से कमर तक लंबे हो सकते हैं आपके बाल, जानें कैसे?

अगर आपको बालों से डैंड्रफ दूर करने व बालों को लंबा, घना और मुलायम बनाने का यह हेयर मास्क पसंद आया हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें उपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Image Credit:Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP