धूप, धूल और प्रदूषण बालों के डैमेज होने का सबसे बड़े कारण हैं। साथ ही, बाजार में मिलने वाले प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल और बालों की सही केयर नहीं करने की वजह से भी बाल की चमक खो जाती है। ये परेशनी पैदा न हो और बाल सिल्की हो इसके लिए आप नेचुरल चीजों से बने हेयर मास्क ट्राई कर सकती हैं। इस हेयर मास्क के बारे में एक्सपर्ट रजनी निगम ने बताया है। साथ ही, ये भी बताया है कि हेयर मास्क को आप किस तरह इस्तेमाल करें।
एक्सपर्ट ने बताया कि बालों को सिल्की बनाने के लिए आप केले और दही से बने हेयर मास्क का इस्तेमाल कर सकती हैं। ये दोनों ही चीजें कई सारे गुणों से भरपूर हैं और केले और दही के हेयर मास्क का इस्तेमाल करने से डैमेज बाल रिपेयर हो सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- हफ्ते भर में बाल हो सकते हैं सिल्की और स्मूथ, अगर नारियल और जैतून तेल से बना ये हेयर मास्क करेंगी ट्राई
केला बालों के लिए फायदेमंद है। केला बालों को रिपेयर करने साथ ही, इन्हें बालों को मजबूत करने का काम करता हैं। इसी के साथ केले से बने हेयर मास्क का इस्तेमाल करने से बालों के ड्राई होने की समस्या भी कम होती है साथ ही, बालों में चमक भी आती है।
दही में कई सारे गुण होते हैं और ये गुण बालों के लिए काफी फायदेमंद हैं है। दही में प्रोटीन, विटामिन और फैटी एसिड होता है। इसी के साथ दही का इस्तेमाल करने से स्कैल्प साफ होता है और रूसी की समस्या भी कम होती है। साथ ही, दही से बने हेयर मास्क का इस्तेमाल करने से बालों सिल्की और शाइनी हो सकते हैं।
नोट: बालों पर किसी भी चीज को लगाने से पहले पैच टेस्ट करें। साथ ही, एक्सपर्ट की सलाह भी जरूर लें।
इसे भी पढ़ें- इन 2 हेयर मास्क से बाल हो सकते हैं हेल्दी और लंबे, ऐसे करें इस्तेमाल
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही।अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।