त्‍वचा के रिंकल्‍स को गायब कर कसाव लाता है चक्र फूल, जानें इस्‍तेमाल करने का तरीका

त्‍वचा पर रिंकल्‍स आ रहे हैं तो चक्र फूल से घर पर तैयार करें टोनर, फेस पैक और स्‍क्रब, लाभ मिलेगा। 

Chakra Phool skin benefits

भारतीय रसोई में कई तरह के मसालों को इस्‍तेमाल किया जाता है। इनमें से कुछ मसाले खाने का स्‍वाद बढ़ाने के साथ-साथ सेहत के लिए भी बहुत फायदेमंद होते हैं। खासतौर पर यह त्‍वचा के लिए बहुत ही लाभदायक होते हैं। इन्‍हीं मसालों में से एक है चक्र फूल। चक्र फूल खाने को स्‍वादिष्‍ट और त्‍वचा को सुंदर बनाता है।

त्‍वचा पर चक्र फूल का इस्‍तेमाल कई तरह से किया जा सकता है, इससे त्‍वचा में कसावट आती है और रिंकल्‍स गायब हो जाते हैं। चलिए हम आपको इसके फायदे और इस्‍तेमाल करने के तरीके बताते हैं।

Star Anise Benefits tips

चक्र फूल के फायदे

चक्र फूल एंटीमाइक्रोबियल होता है। इसे त्‍वचा पर इस्‍तेमाल करने से किसी भी प्रकार के संक्रमण से बचा जा सकता है। इतना ही नहीं चक्र फूल में भरपूर एंटीऑक्‍सीडेंट्स होते हैं, जो कॉलेजन प्रोडक्‍शन को बढ़ावा देते हैं। इससे त्‍वचा के रिंकल्‍स कम होते हैं और त्‍वचा में कसाव बना रहता है।

चक्र फूल टोनर

सामग्री

  • 1/2 कप चावल का पानी
  • 1/4 कप स्‍टार एनीज
  • 2 ड्रॉप फ्रैंकिसेंस एसेंशियल ऑयल
  • 1 कप पानी

विधि

  • सबसे पहले पानी को उबालें और उसमें चक्र फूल डालें। इस पानी को एक बार मीडियम आंच में 5 मिनट तक उबालें। इस बात का ध्‍यान रखें कि चक्र फूल जले नहीं।
  • अब इस पानी को चक्र फूल सहित एक बाउल में डालें और बाउल में चावल डालें। चावल को ओवर नाइट इसी पानी में भीगा रहने दें।
  • दूसरे दिन सुबह इस पानी को छान कर एक स्‍प्रे बॉटल में भर लें और इसमें फ्रैंकिसेंस एसेंशियल ऑयल डालें।
  • आपका टोनर (घर पर टोनर बनाने की विधि) तैयार है, आप इसका इस्‍तेमाल फेस को क्‍लीन करने के बाद कर सकती हैं। इसके लिए कॉटन वाइप्‍स की मदद लें और इसे यूज करने के 5 मिनट बाद चेहरे पर मॉइश्‍चराइजर लगा लें।
  • आप इस टोनर को 10 दिन तक फ्रिज में स्‍टोर करके रख सकती हैं।
Star Anise Benefits beauty

चक्र फूल फेस पैक

सामग्री

  • 4-5 चक्र फूल
  • 2 बड़े चम्‍मच मुल्तानी मिट्टी
  • 1/2 कप पानी

विधि

  • सबसे पहले चक्र फूल को क्रश कर लें और फिर इसे पानी में ओवर नाइट भीगने के लिए रख दें।
  • दूसरे दिन सुबह उठ कर पानी को छान लें और इसमें मुल्तानी मिट्टी(मुल्तानी मिट्टी से बने फेस पैक्स की विधि) मिला कर एक स्‍मूद पेस्‍ट तैयार करें।
  • अगर आपकी स्किन ड्राई है तो 1 छोटा चम्‍मच ऑलिव ऑयल भी इस पेस्‍ट में मिला लें।
  • इस पेस्‍ट को चेहरे पर लगाएं और 20 मिनट तक लगा रहने दें। इसके बाद ठंडे पानी से चेहरे को साफ कर लें।
  • इस पेस्‍ट को हफ्ते में दो बार चेहरे पर जरूर लगाएं आपको असर साफ दिखने लगेगा।

चक्र फूल स्‍क्रब

सामग्री

  • 4-5 चक्र फूल
  • 1 इंच दालचीनी स्टिक
  • जरूरत अनुसार पानी

विधि

  • चक्र फूल और दालचीनी को पीस लें और पाउडर बना लें। ध्‍यान रखें पाउडर को बहुत बारीक न करें।
  • फिर इस पाउडर को पानी में मिला कर रात भर के लिए रखे दें।
  • अब इस लेप से सुबह उठ कर चेहरे को हल्‍के हाथों से स्‍क्रब करें। लगभग 1 मिनट तक स्‍क्रब करने के बाद 20 मिनट के लिए इसे चेहरे पर ही लगा छोड़ दें।
  • बाद में चेहरे को ठंडे पानी से वॉश कर लें। यह स्‍क्रब आप रोज भी इस्‍तेमाल कर सकती हैं और अगर रोज समय नहीं मिल रहा है तो हफ्ते में 2 बार इस स्‍क्रब का यूज जरूर करें।

उम्‍मीद है कि आपको यह ब्‍यूटी टिप्‍स पसंद आए होंगे। इसी तरह और भी आसान ब्‍यूटी टिप्‍स के लिए पढ़ती रहें हरजिंदगी।

Recommended Video

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP