पिगमेंटेशन की समस्या को दूर करने के लिए बादाम तेल से बनाएं ये तीन सीरम

अगर आपके चेहरे का निखार पिगमेंटेशन की वजह से कहीं छिप गया है तो आप बादाम तेल की मदद से इन सीरम को बनाकर इस्तेमाल कर सकती हैं। जानिए इस लेख में।
almond oil for skin

हम सभी बेहद ही खूबसूरत और क्लीयर स्किन पाने की चाहत रखते हैं, लेकिन पिगमेंटेशन हम सभी को काफी निराश और परेशान कर सकता है। चेहरे पर काले धब्बे, असमान पैच या जिद्दी निशान कहीं ना कहीं हमारी नेचुरल
ब्यूटी को छिपा देता है और इससे चेहरा काफी अजीब नजर आ सकता है। अमूमन यह देखने में आता है कि लोग पिगमेंटेशन से निजात पाने के लिए तरह-तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं, जबकि आप खुद घर पर ही नेचुरल चीजों की मदद से इसका इलाज कर सकते हैं।

अपनी स्किन को पोषण देने और पिगमेंटेशन की समस्या को दूर करने के लिए बादाम के तेल की मदद से सीरम बनाया जा सकता है। इसे आप कुछ घर में मौजूद इंग्रीडिएंट्स के साथ मिक्स करके तैयार कर सकती हैं। चूंकि इन सीरम में हार्श केमिकल्स बिल्कुल भी नहीं पाए जाते हैं, इसलिए ये आपकी स्किन के लिए पूरी तरह से सुरक्षित हैं।

बादाम का तेल आपकी स्किन को ग्लोइंग भी बनाता है। चूंकि इसमें विटामिन ई और एंटीऑक्सिडेंट मौजूद होते है, इसलिए यह आपकी स्किन को रिपेयर और प्रोटेक्ट भी करता है। तो चलिए आज इस लेख में आरवीएमयूए एकेडमी की फाउंडर, सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट और स्किन केयर एक्सपर्ट रिया वशिष्ट आपको बता रही हैं कि पिगमेंटेशन की समस्या को दूर करने के लिए आप बादाम तेल से किस तरह सीरम बना सकती हैं।

बादाम तेल और रोज़हिप तेल से बनाएं सीरम

almond oil serum for pigmentation

पिगमेंटेशन को दूर करने के लिए बादाम तेल, रोज़हिप तेल और विटामिन ई सीरम बनाया जाता है। जहां रोज़हिप तेल विटामिन ए और फैटी एसिड से भरपूर होता है, जो निशानों को हल्का करने में मदद करता है। वहीं, विटामिन ई स्किन को रिपेयर प्रोसेस को स्पीडअप करता है।

इसे भी पढ़ें:सर्दियों में स्किन को हाइड्रेट करने में मदद करेंगे एक्सपर्ट के बताए गए ये 2 घरेलू फेस ऑयल

आवश्यक सामग्री

1 चम्मच बादाम तेल
1 चम्मच रोज़हिप तेल
2 विटामिन ई कैप्सूल

सीरम बनाने का तरीका-

सबसे पहले विटामिन ई कैप्सूल तोड़कर उसका तेल निकाल लें। अब इसमें बाकी सभी तेलों को अच्छी तरह से मिलाएं। तैयार सीरम को एक गहरे रंग की कांच की ड्रॉपर बोतल में स्टोर करें। हर रात स्किन को क्लीन करने के बाद इस सीरम की 2-3 बूंदें लगाएं। आप इससे अपने चेहरे पर धीरे से मसाज करें।

बादाम तेल, चंदन पाउडर और दूध से बनाएं सीरम

badam oil serum

चंदन पाउडर में स्किन ब्राइटनिंग गुण होते हैं, जो आपकी स्किन को चमकदार बनाते हैं। वहीं, दूध में लैक्टिक एसिड होता है, जो स्किन को एक्सफोलिएट करने के साथ-साथ काले धब्बों को कम करता है।

आवश्यक सामग्री-

1 चम्मच बादाम तेल
1 चम्मच चंदन पाउडर
1 बड़ा चम्मच कच्चा दूध

सीरम बनाने का तरीका-

सबसे पहले बादाम तेल, चंदन पाउडर और दूध को मिलाकर चिकना, थोड़ा पतला पेस्ट बना लें। आप इसे तुरंत स्किन पर इस्तेमाल करें या 2 दिनों तक रेफ्रिजरेटर में स्टोर करें।
आपको सीरम की एक पतली सी लेयर पिगमेंटेड एरिया पर लगानी है। इसे 15-20 मिनट तक लगा रहने दें और ठंडे पानी से धो लें।

बादाम तेल, एलोवेरा जेल और हल्दी से बनाएं सीरम

Organic almond oil face serum

एलोवेरा जेल स्किन को हाइड्रेट करता है। एलोवेरा जेल से सूजन कम होती है, इससे पिगमेंटेशन को दूर करने में मदद मिलती है। वहीं, हल्दी में करक्यूमिन होता है, जो एक एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटीऑक्सीडेंट है। इससे स्किन की रंगत एक समान होती है।

इसे भी पढ़ें:अगर सर्दियों में स्किन की केयर करने के दौरान आप भी करती है ये काम तो हो सकता है नुकसान

आवश्यक सामग्री-

1 चम्मच बादाम तेल
1 बड़ा चम्मच एलोवेरा जेल
एक चुटकी हल्दी

सीरम बनाने का तरीका-

सबसे पहले बादाम तेल, एलोवेरा जेल और हल्दी को मिलाकर चिकना पेस्ट बना लें। सीरम को रेफ्रिजरेटर में एक छोटे, साफ जार में स्टोर करें। सोने से पहले पिगमेंटेड एरिया पर इसे स्पॉट ट्रीटमेंट के तौर पर लगाएं। हल्के से सर्कुलर मोशन में मसाज करें और इसे रात भर के लिए छोड़ दें।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP