Homemade Face Oil: सर्दियों में स्किन को हाइड्रेट करने में मदद करेंगे एक्सपर्ट के बताए गए ये 2 घरेलू फेस ऑयल

Homemade Face Oil For Winter: सर्दियों में स्किन को ड्राईनेस से बचाने के साथ आपको हाइड्रेट करने की भी जरूरत होती है। ऐसे में हम बाजार के केमिकल युक्त प्रोडक्टस के बजाय घरेलू चीजों की मदद से अपनी स्किन की देखभाल कर सकते हैं। आज हम आपको कुछ होममेड फेस ऑयल बनाने के तरीका बताने जा रहे हैं।
glowing skin

सर्दियों में स्किन से जुड़ी कई तरह की परेशानियां होने लगती हैं। ऐसे में त्वचा की अधिक देखभाल करने की जरूरत होती है। ऐसे में हम बाजार के केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स को लगाने की जगह घर की बनी चीजों का इस्तेमाल करेंगे तो आपकी स्किन लंबे समय तक अच्छी बनी रहेगी। दरअसल, घरेलू चीजें हमारी स्किन को नुकसान नहीं पहुंचाती हैं। जिसके चलते हमें ज्यादा से ज्यादा इन्हीं चीजों का यूज करना चाहिए। एक्सपर्ट भी घरेलू चीजों को लगाने की सलाह देते हैं। आज हम आपको इस आर्टिकल में कुछ होममेड फेस आयल बनाने का तरीका बताने जा रहे हैं। जिनको आप सर्दियों के लिए स्टोर करके आसानी से रख सकती हैं। इनके इस्तेमाल से पूरी विंटर आपकी स्किन ग्लो करेगी। इन फेस आयल को बनाने के तरीका हमें ब्यूटी एक्सपर्ट रेनू माहेश्वरी ने बताया है। आइए जान लेते हैं कैसे आप इन्हें तैयार कर सकती हैं।

कोकोनट और केसर फेस आयल

face oil

सामग्री

  • कोकोनट आयल - आधा कटोरी
  • केसर - 4-5 धागे
  • विटामिन ई कैप्सूल - 2
  • एलोवेरा जेल - 1 चम्मच

बनाने का तरीका

  • इसको बनाने के लिए आपको सबसे पहले एक कटोरी में नारियल का तेल लेना है।
  • अब इसको आप हल्का गुनगुना करके करें और फिर इसमें केसर डालें।
  • इसके बाद इस मिश्रण को ठंडा होने के लिए रख दें।
  • ऊपर से आप इसमें एलोवेरा जेल और विटामिन - ई का कैप्सूल मिक्स करें।
  • आप आसान सा फेस आयल बनकर एकदम तैयार है।
  • इसको आप किसी भी कांच या प्लास्टिक की शीशी में भरकर रखें और रोज यूज करें।

बादाम रोगन, ग्लिसरीन और हनी फेस आयल

face glow tips

सामग्री

  • बादाम रोगन तेल - 4 बड़े चम्मच
  • ग्लिसरीन - 1 बड़ा चम्मच
  • शहद - आधा चम्मच
  • नींबू - 1-2 बूंदें

बनाने के तरीका

  • सबसे पहले आपको एक कटोरी में बादाम रोगन आयल को लेकर हल्का गुनगुना कर लेना है।
  • साथ ही इसमें शहद, ग्लिसरीन भी मिला दें।
  • अब इसको ठंडा होने के बाद ऊपर से नींबू का रस मिक्स करें और अच्छी तरह मिला दें।
  • आपका फेस आयल बनकर एकदम तैयार है।
  • इसको आप किसी भी कांच किस शीशी में भरकर रखें और नहाने के बाद या सोने से पहले फेस और लगाकर मालिश करें।

इन तेल का भी कर सकती हैं इस्तेमाल

homemade face oil

आप बादाम रोगन और नारियल के तेल के अलावा जैस्मिन, चंदन, रोजमेर आयल से भी फेस आयल बना सकती हैं। यह सब तेल आपके चेहरे को सर्दियों के मौसम में हाइड्रेट रखने में मदद करते हैं। ऐसे में आप यदि इस मौसम में भी अपनी स्किन को ग्लोइंग बनाएं रखना चाहती हैं, तो इनको जरूर प्रयोग करें।

ये भी पढ़ें: विंटर सीजन में चाहती हैं गुलाबी ग्लो तोचुकंदर से बना फेस मास्क करें ट्राई, एक्सपर्ट से जाने इस्तेमाल करने का तरीका

नोट - किसी भी नुस्खे को आजमाने से पहले आप एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें। साथ ही एक बार पैच टेस्ट जरूर कर लें।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP