यह बात हम कई बार सुन चुके हैं कि रात में सोने से पहले चेहरे से मेकअप हटाना कितना जरूरी होता है। यदि आप ऐसा नहीं करती हैं तो जान लें कि मेकअप के कारण स्किन पोर्स बंद जाते हैं और त्वचा में पिंपल और इन्फेक्शन होने का खतरा बढ़ जाता है।
बाजार में बहुत सारे अच्छी ब्रांड्स के मेकअप रिमूवर आपको मिल जाएंगे। अलग-अलग स्किन टाइप के लिए अलग-अलग मेकअप रिमूवर आते हैं। मगर कई बार ड्राई त्वचा वाली महिलाओं की शिकायत रहती है कि मेकअप रिमूवर का इस्तेमाल करने से उनकी त्वचा और भी ज्यादा ड्राई हो जाती है।
अगर आपको भी यह समस्या है तो आप घर में नेचुरल चीजों से अपने लिए अच्छा मेकअप रिमूवर तैयार कर सकती हैं। चलिए कुछ आसान और असरदार मेकअप रिमूवर के बारे में हम आपको बताते हैं।
इसे जरूर पढ़ें: Eye Makeup: वेलेंटाइन डे पर इस तरह करें आई मेकअप , देखें 4 लुक्स
शहद, नींबू और एलोवेरा जेल से बना मेकअप रिमूवर ड्राई स्किन वाली महिलाओं के लिए बहुत ही अच्छा विकल्प है। क्योंकि जहां शहद त्वचा को डीप मॉइश्चराइज करता है, वहीं एलोवेरा जेल त्वचा को हाइड्रेटेड रखता है। नींबू के रस में मौजूद विटामिन-सी त्वचा की रंगत को निखारता है और स्किन पोर्स को छोटा करता है।
इसे जरूर पढ़ें: नेचुरल तरीके से मेकअप रिमूव करने के लिए बादाम के तेल का ऐसे करें इस्तेमाल
कैस्टर ऑयल त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद होता है। यह एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-फंगल होता है। अगर आपके चेहरे पर मुंहासे हैं या झुर्रियों की समस्या है तो कैस्टर ऑयल आपके लिए बहुत फायदेमंद है। वहीं ऑलिव ऑयल भी त्वचा को डीप क्लीन करता है और त्वचा पर मौजूद डार्क स्पॉट्स को दूर करता है।
गुलाब जल त्वचा को हाइड्रेटेड रखता है और स्किन पोर्स में छिपी गंदगी को बाहर निकालता है। वहीं जोजोबा ऑयल में विटामिन-ई होता है, जो त्वचा के लिए बेहद अच्छा होता है। इस होममेड मेकअप रिमूवर को त्वचा पर लगाने से त्वचा मुलायम और ग्लोइंग हो जाती है।
अगर आपकी भी ड्राई स्किन है और बाजार में आने वाले मेकअप रिमूवर का इस्तेमाल करने से आपकी त्वचा और ड्राई हो जाती है तो एक बार ऊपर बताए गए इन मेकअप रिमूवर्स का यूज करके देखें।
इस आर्टिकल को शेयर और लाइक करें, साथ ही इसी तरह ब्यूटी हैक्स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit: Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।