हाथों की सुंदरता हमारी पर्सनालिटी को निखारती है। इसलिए बहुत जरुरी है कि हम हाथों का खास ख़्याल रखें। स्टार सैलून की सेलिब्रिटी मेकअप और हेयर एक्सपर्ट आशमीन मुंजाल बता रहीं हैं कि आप किस तरह से हाथों की चमक को बरकरार रख सकती हैं। हाथों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए हाथों का सुंदर होना जरुरी है और इस सुंदरता को निखारते है हमारे नाखून, क्योंकि सुंदर और स्वस्थ्य नाखून हाथों की सुंदरता में अहम् भूमिका निभाते हैं पर कई बार नाखूनों पर डैड स्किन और क्यूटिकल आ जाने से हाथों की खूबसूरती खराब हो जाती है। इस समस्या से निजात पाने के लिए जरुरी है की इन टिप्स को आजमाएं -
टिप्स
- अपने हाथों और नाखूनों को हैंड क्रीम या फिर विटामिन-ई ऑयल की मदद से नियमित रूप से मॉइश्चराइज करें।
- हार्श साबुन और डिटर्जेंट से अपने हाथों को बचाने के लिए कपड़ें या बर्तन धोते वक्त रबड़ के दस्ताने पहनें।
- अपने नाखूनों को अक्सर ट्रिम करें और नियमित रूप से मैनीक्योर करते रहें।
- ऐसे नेल पॉलिश रिमूवर का इस्तेमाल करें जो माइल्ड हों। ऐसे रिमूवर का उपयोग करें जिसमें ग्लिसरीन और विटामिन ई जैसे मॉइश्चराइजिंग तत्व शामिल हों
- हाथों की स्क्रबिंग के लिए चीनी,शहद,ऑलिव ऑयल और दूध को मिक्स करके इसे हाथों में लगाएं और फिर हाथों को गुनगुने पानी से धो लें।
- रोज रात को नाखूनों के आसापास जैतून का तेल लगाकर मसाज करें। ऐसा करने से क्यूटिकल्स की त्वचा निखरने लगती है।
इसे भी पढ़ें: अपने हाथों की टैनिंग इन 5 घरेलू नुस्खों से दूर करें
- थोड़ी-सी मलाई में विटामिन ई का एक कैप्सूल मिला लें और इससे हाथों के क्यूटिकल्स को 2-3 मिनट रगडें। इससे त्वचा को नमी मिलती है।
- बादाम के तेल से हाथों की मसाज करें। इससे क्यूटिकल का डार्क कंपलैक्शन कम होने लगता है।
- छाछ यानि लस्सी में थोड़ा-सा नींबू का रस मिलाकर इसे हाथों पर लगाएं और फिर 15 मिनट बाद हाथों को ठंड़े पानी के साथ धो लें।
- नींबू के रस में थोडी-सी चीनी मिलाकर इससे हाथों पर रगड़ें। आस-पास डेड स्किन आसानी से दूर हो जाती है।टमाटर के टुकड़े को नाखूनों के आसपास रगड़ें और फिर सूख जाने के बाद इसे पानी से साफ कर लें।
- एलोवेरा स्किन प्रॉब्लम को दूर करने में बहुत मददगार है। एलोवेरा जैल से हाथों की मसाज करें।
आलू का रस और अंडे का सफेद भाग मिलाकर पेस्ट बना लें। इसे हाथों पर अप्लाई करें और फिर सूख जाने पर गुनगुने पानी से इसे साफ कर लें।
पैक लगाएं
इसे भी पढ़ें: ग्लिसरीन वाले प्रोडक्ट्स के इन फायदों के बारे में जानकर आप हो जाएंगी हैरान
- ब्यूटी प्रोडक्ट में एलोवीरा सबसे बेस्ट होता है आप एलोवीरा ले फिर उसका गुदा निकल लें फिर उस गुदे को लगा कर कुछ देर छोड़ दें। उसके बाद हलके गर्म पानी से हाथों को धो ले इससे आपके हाथ साफ़ और खूबसुरत हो जायेंगे। एलोवीरा स्किन में नमी को बनाये रखता हैं साथ ही आपके हाथों में एक लेयर बना देता है जिससे हाथ बहर की धुल मिट्टी से प्रभावित नहीं होते हैं।
- आप नीबू और ग्लिसरीन और नीबू का रस मिला कर पैक बनाएं। फिर इससे अच्छी तरह से हाथों की मालिश करे जिससे हाथ सॉफ्ट रहे इसे बना कर भी रख लें रोजाना इसका प्रयोग करें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों