इन बॉलीवुड एक्ट्रेसेस से लें बॉक्सर ब्रेड्स इंस्पिरेशन

बॉक्सर ब्रेड्स हेयरस्टाइल देखन में काफी अच्छे लगते हैं। आप इस हेयरस्टाइल को तरह-तरह की ड्रेसेस के साथ बना सकती हैं।
Hema Pant
  • Hema Pant
  • Editorial
  • Updated - 15 Mar 2022, 16:03 IST

आप बॉलीवुड की सेलेब्स से न केवल फैशन इंस्पिरेशन ले सकती हैं, बल्कि बॉलीवुड डीवाज हेयरस्टाइलिंग के मामले में भी किसी से कम नहीं है। बॉक्सर ब्रेड्स हेयरस्टाइल देखने में काफी कूल और स्टाइलिश लगता है। अगर आप डिफरेंट आउटफिट के साथ बॉक्सर ब्रेड्स हेयरस्टाइल बनाना चाहती हैं, तो इसके लिए आप इन एक्ट्रेसेस से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। 

1 आलिया भट्ट

आलिया भट्ट को अक्सर आउटफिट और हेयरस्टाइल के  साथ एक्सपेरिमेंट करते देखा है। आलिया ने यह साबित कर दिया है कि वह हर हेयस्टाइल और आउटफिट में रॉक कर सकती है। आलिया ने साबित किया है कि बॉक्सर ब्रेड्स केवल जिम लुक या एथलीजर वियर के लिए नहीं होते हैं। आप किसी भी आउटफिट के साथ बॉक्सर ब्रेड्स बना सकती हैं। आलिया ने ग्लैम लुक के साथ बॉक्सर ब्रेड्स हेयरस्टाइल बनाया है।

10 सामंथा अक्किनेनी

सामंथा अक्किनेनी व्हाइट फ्लोरल ड्रेस में गर्ली लुक दे रही हैं। सामंथा ने फ्लोरल ड्रेस के साथ बॉक्सर ब्रेड बनाई है। इस लुक में सामंथा सुपर क्यूट और सुंदर दोनों नजर आ रही हैं।

2 जान्हवी कपूर

जान्हवी कपूर का यह लुक इंम्प्रेसिव है। जान्हवी ने पटियाला सूट और शॉर्ट कुर्ती के साथ बॉक्सर ब्रेड्स हेयरस्टाइल बनाया है। एथनिक लुक के साथ बॉक्सर ब्रेड्स हेयरस्टाइल काफी रिफ्रेशिंग और दिलचस्प आइडिया है। आप भी जान्हवी के इस ओवर ऑल लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं। 

3 कृति सेनन

कृति सेनन भी अपने एमेजिंग फैशन सेंस के लिए जानी जाती हैं। कृति ने बॉक्सर ब्रेड्स हेयरस्टाइल में रॉक किया है। कृति ने  ट्रेंडी ब्लर जैकेट के साथ ब्लैक स्पोर्ट्स ब्रा पहनी हुई है। यह हेयरस्टाइल सुपर चिक लग रहा है। 

4 हीना खान

हीना खान हमेशा अपने फैंस के सामने एक नए लुक के साथ नजर आती हैं। ड्रेस लेकर हेयरस्टाइल तक उनकी हर एक चीज परफेक्ट और यूनिक होती है। हीना खान बॉक्सर ब्रेड्स हेयरस्टाइल में काफी क्यूट लग रही हैं। हीना ने हुडी के साथ लेगिंग्स पेयर किया है। इस लुक को सुपर क्यूट और कंफर्टेबल बनाने के लिए बॉक्सर ब्रेड्स बनाया है।

 

5 करिश्मा तन्ना

इस फोटो को देख ऐसा लग रहा है कि करिश्मा तन्ना किसी गेम या मैराथन के लिए तैयार हो रही हैं। करिश्मा ने व्हाइट टॉप और ब्लैक पैंट के साथ बॉक्सर ब्रेड्स हेयरस्टाइल बनाया है। करिश्मा तन्ना इस लुक में सुपर कूल लग रही हैं। 

इसे भी पढ़ें: फ्रिजी हो रहे बालों पर 5 मिनट में बन जाएंगी ये हेयरस्टाइल्स

 

6 श्रद्धा कपूर

श्रद्धा कपूर का यह लुक सुप ट्रेंडी लग रहा है। बॉक्सर ब्रेड्स हेयरस्टाइल के साथ कॉर्सेट टॉप में वह कूल लग रही हैं। इस लुक में श्रद्धा पिंक कलर के हैं। उनका मेकअप और पहनावा उनके हेयर स्टाइल के साथ सुपर कूल और परफेक्ट लग रहा है।

इसे भी पढ़ें: लंबे बालों पर ट्राई करें ये quick & Easy हेयरस्टाइल्स

7 सोनाक्षी सिन्हा

सोनाक्षी सिन्हा ने गाउन के साथ बॉक्सर ब्रेड्स हेयरस्टाइल से सबको हैरान कर दिया है। बॉक्सर ब्रेड्स के साथ इस एलिगेंट लुक को पेयर करने के बारे में शायद ही कोई और सोच सकता है। केप के साथ उनका गाउन बेहद खूबसूरत है और उनके बॉक्सर ब्रेड्स उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा देते हैं।

8 सनी लियोन

सनी लियोन ने कैजुअल आउटफिट के साथ बॉक्सर ब्रेड्स हेयरस्टाइल बनाया है। लुक को कंप्लीट करने के लिए सनी ने सनग्लासेज लगाया हुआ है। अगर आप भी कुछ चिक लुक चाहती हैं, तो सनी लियोन के इस लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। 

9 तापसी पन्नू

कौन कहता है कि बॉक्सर बेड्स सिर्फ उन्हीं लोगों पर अच्छी लगते हैं, जिनके बाल सीधे होते हैं। तापसी पन्नू ने साबित किया है कि घुंघराले बालों वाले लोगों पर भी बॉक्सर ब्रेड्स हेयरस्टाइल बेहद अच्छे लगते हैं। 

hairstyle ideas Alia Bhatt Hair braid