vastu tips for mobile wallpaper

मोबाइल पर कैसे वॉलपेपर नहीं लगाने चाहिए? जानें एक्सपर्ट से

हम जब वॉलपेपर लगाते हैं तो इस बारे में सोचते ही नहीं कि उसका असर हमारे व्यक्तित्व या फिर हमारे जीवन पर भी पड़ सकता है जो कि गलत है।  
Editorial
Updated:- 2025-01-03, 17:20 IST

वास्तु शास्त्र में हर उस वस्तु के बारे में बताया गया है जो व्यक्ति से जुड़ी हो क्योंकि हर वस्तु का शुभ और अशुभ प्रभाव व्यक्ति पर पड़ता है। ऐसे में आप जिस भी चीज का इस्तेमाल कर रहे हैं उससे जुड़े वास्तु नियमों का ध्यान रखना आवश्यक है। इसी कड़ी में आज हम जानेंगे कि मोबाइल से संबंधित वास्तु नियम।

ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स का कहना है कि मोबाइल से जुड़े वास्तु नियमों में से सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है मोबाइल की स्क्रीन पर लगने वाला वॉलपेपर। असल में हम जब वॉलपेपर लगाते हैं तो इस बारे में सोचते ही नहीं कि उसका असर हमारे व्यक्तित्व या फिर हमारे जीवन पर भी पड़ सकता है जो कि गलत है।

मोबाइल की स्क्रीन पर लगने वाला वॉलपेपर भी हमारे जीवन पर गहरा असर डालता है। ऐसे में यह देखना बहुत जरूरी है कि किस तरह के वॉलपेपर को स्क्रीन पर लगाने से बचना चाहिए। ऐसे में हमारे एक्सपर्ट से आइये जानते हैं मोबाइल की स्क्रीन पर लगने वाले वॉलपेपर से जुड़ी कुछ जरूरी वास्तु टिप्स।

मोबाइल पर न लगाएं धार्मिक स्थान का वॉलपेपर

kaisa wallpaper mobile pr nahi laga sakte hain

मोबाइल को हम कैसे भी पकड़ लेते हैं, गंदे हाथों से या फिर झूठे हाथों से या फिर कई लोग तो मोबाइल को टॉयलेट बाथरूम में भी ले जाते हैं। ऐसे में धार्मिक स्थल की फोटो लगाना सही नहीं होगा क्योंकि इससे उन स्थलों पर विराजित देवी-देवताओं का अपमान होगा।

यह भी पढ़ें: किराए के मकान में रहते हुए न करें ये भूल, अपना घर बनने में हो सकती है देरी

मोबाइल पर न लगाएं इमोशन वाला वॉलपेपर

मोबाइल पर अक्सर लोग अलग-अलग इमोशन वाले वॉलपेपर लगा देते हैं, जैसे कि ऐसा वॉलपेपर जो दुख, मित्यु, गुस्से, इर्ष्या या लोभ को दर्शाए। ऐसे में इन इमोशन वाले वॉलपेपर्स को मोबाइल पर लगाने से जीवन में नकारात्मकता बढ़ने लगती है और निराशा छा जाती है।

kaisa wallpaper mobile pr nahi lagana chahiye

मोबाइल पर न लगाएं देवी-देवताओं का वॉलपेपर

मोबाइल पर लोग भगवान का फोटो भी वॉलपेपर के तौर पर लगा लेते हैं जो कि पूरी तरह से गलत है। वास्तु अनुसार, देवी-देवताओं की फोटो वाला वॉलपेपर लगाने से ग्रह दोष उत्पन्न होता है और नव ग्रहों द्वारा जीवन में अशुभ परिणाम मिलने शुरू हो जाते हैं।

यह भी पढ़ें: वास्तु शास्त्र के अनुसार घर के बीचों बीच क्या होना चाहिए?

मोबाइल पर न लगाएं ऐसे रंगों का वॉलपेपर

which wallpaper we can not keep on mobile

गहरे रंग वाले वॉलपेपर जैसे कि काला, नीला, जामुनी, भूरा आदि को भी मोबाइल की स्क्रीन पर वॉलपेपर के तौर पर नहीं लगाना चाहिए। इससे लाइफ में सक्सेस मिलने में बाधा आती है। नौकरी, करियर या बिज़नस में तरक्की बिलकुल भी नहीं मिल पाती है।

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: herzindagi 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।

;