image

Vastu Tips: घर के बेडरूम में लगाएं इस रंग की लाइट, रिश्ते होंगे मजबूत

अगर आपको पार्टनर के साथ रिलेशनशिप में मधुरता लानी है, तो इसके लिए जरूरी है कि आप अपने कमरे में सही लाइट्स को लगाएं। इससे आपके वैवाहिक जीवन में भी परिवर्तन नजर आता है। आर्टिकल में बताते हैं किस तरह की लाइट को आप बेडरूम में लगा सकते हैं।
Editorial
Updated:- 2025-06-22, 05:11 IST

घर में अक्सर किसी न किसी बात को लेकर लड़ाई झगड़ा रहता है। ऐसा इसलिए क्योंकि हमारे घर के वास्तु सही न होने की वजह से हमारे बीच में नकारात्मकता बनी रहती है। वास्तु सिर्फ सामान को रखने से ही सही नहीं होता है। घर की लाइट भी आपके घर में परिवर्तन को दिखाती हैं। इसलिए अक्सर ऐसा कहा जाता है कि आपको घर में सही लाइट्स को लगाना चाहिए। खासकर बेडरूम में इससे पति-पत्नी के रिश्तों में मधुरता बनी रहती है। पंडित जन्मेश द्विवेदी ने बताया कि किस तरह की लाइट को आप लगा सकते हैं।

बेडरूम में लगाएं वॉर्म लाइट

आप अपने घर के बेडरूम में वातावरण को अच्छा रखना चाहते हैं, तो ऐसे में आप उसमें वॉर्म लाइट को लगाएं। ऐसा इसलिए क्योंकि इस तरह का बल्ब आपके वैवाहिक जीवन के लिए फलदायी होता है। साथ ही, यह आपके जीवन में रोशनी करता है। इस तरह की लाइट को आप दक्षिण-पूर्ण दिशा में लगाएं। इससे आपके बेडरूम में नकारात्मक ऊर्जा भी नहीं आएगी। साथ ही, आपके वैवाहिक जीवन अच्छे से रहेगा।

warm light

बेडरूम में लगाएं गुलाबी रंग की लाइट

अगर आपको लग रहा है कि बेडरूम में लगी लाइट आपके जीवन को परिवर्तित कर रही है, तो ऐसे में आप इस रंग की लाइट को लगाएं। गुलाबी लाइट आपके लिए अच्छी रहेगी। साथ ही, यह आपके मन को शांति देगी। इसलिए आपको इसे लगाना चाहिए। आप चाहें तो छोटी सी लाइट अपने बेडरूम में लगाएं। लेकिन इसे जरूर लगाएं।

soft-pastel-hues-room-kids

इसे भी पढ़ें: वास्तु टिप्स:  भूलकर भी मेन गेट पर न लगाएं ये गहरे रंग, पड़ सकता है नकारात्मक प्रभाव

बेडरूम में लाइट लगाते समय इन बातों का रखें ध्यान

  • अगर आपके रिश्ते में किसी तरह की रुकावट आ रही हैं, तो आप लाइट को दक्षिण-पश्चिम दिशा में लगाएं। इससे आपके बेडरूम का माहौल बदल जाएगा। साथ ही, आपके रिश्ते में किसी तरह की कोई परेशानी नहीं आएगी।
  • लाइट को हमेशा नॉर्मल कलर की चूज करें। ऐसा इसलिए क्योंकि इससे आपके जीवन में कलह नहीं होगा।
  • कभी भी बेडरूम में नीली रंग की लाइट न लगाएं। इससे आपके जीवन में नेगेटिव असर पड़ सकता है।

जब भी हम घर बनवाते हैं, तो घर के वास्तु के हिसाब से पैंट से लेकर छोटी-छोटी चीजों का ध्यान रखते हैं। ऐसे ही आप अपने घर पर लगने वाली लाइट पर भी खास ध्यान दें। तभी आप अपने घर के बेडरूम का वातावरण बदल सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: वास्तु टिप्स: नहीं बचा पाते कमाई का 1 भी रुपया, तो इन छोटे-मोटे बदलावों से होगा बड़ा लाभ

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit-Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।

;