घर में अक्सर किसी न किसी बात को लेकर लड़ाई झगड़ा रहता है। ऐसा इसलिए क्योंकि हमारे घर के वास्तु सही न होने की वजह से हमारे बीच में नकारात्मकता बनी रहती है। वास्तु सिर्फ सामान को रखने से ही सही नहीं होता है। घर की लाइट भी आपके घर में परिवर्तन को दिखाती हैं। इसलिए अक्सर ऐसा कहा जाता है कि आपको घर में सही लाइट्स को लगाना चाहिए। खासकर बेडरूम में इससे पति-पत्नी के रिश्तों में मधुरता बनी रहती है। पंडित जन्मेश द्विवेदी ने बताया कि किस तरह की लाइट को आप लगा सकते हैं।
बेडरूम में लगाएं वॉर्म लाइट
आप अपने घर के बेडरूम में वातावरण को अच्छा रखना चाहते हैं, तो ऐसे में आप उसमें वॉर्म लाइट को लगाएं। ऐसा इसलिए क्योंकि इस तरह का बल्ब आपके वैवाहिक जीवन के लिए फलदायी होता है। साथ ही, यह आपके जीवन में रोशनी करता है। इस तरह की लाइट को आप दक्षिण-पूर्ण दिशा में लगाएं। इससे आपके बेडरूम में नकारात्मक ऊर्जा भी नहीं आएगी। साथ ही, आपके वैवाहिक जीवन अच्छे से रहेगा।
बेडरूम में लगाएं गुलाबी रंग की लाइट
अगर आपको लग रहा है कि बेडरूम में लगी लाइट आपके जीवन को परिवर्तित कर रही है, तो ऐसे में आप इस रंग की लाइट को लगाएं। गुलाबी लाइट आपके लिए अच्छी रहेगी। साथ ही, यह आपके मन को शांति देगी। इसलिए आपको इसे लगाना चाहिए। आप चाहें तो छोटी सी लाइट अपने बेडरूम में लगाएं। लेकिन इसे जरूर लगाएं।
इसे भी पढ़ें: वास्तु टिप्स: भूलकर भी मेन गेट पर न लगाएं ये गहरे रंग, पड़ सकता है नकारात्मक प्रभाव
बेडरूम में लाइट लगाते समय इन बातों का रखें ध्यान
- अगर आपके रिश्ते में किसी तरह की रुकावट आ रही हैं, तो आप लाइट को दक्षिण-पश्चिम दिशा में लगाएं। इससे आपके बेडरूम का माहौल बदल जाएगा। साथ ही, आपके रिश्ते में किसी तरह की कोई परेशानी नहीं आएगी।
- लाइट को हमेशा नॉर्मल कलर की चूज करें। ऐसा इसलिए क्योंकि इससे आपके जीवन में कलह नहीं होगा।
- कभी भी बेडरूम में नीली रंग की लाइट न लगाएं। इससे आपके जीवन में नेगेटिव असर पड़ सकता है।
जब भी हम घर बनवाते हैं, तो घर के वास्तु के हिसाब से पैंट से लेकर छोटी-छोटी चीजों का ध्यान रखते हैं। ऐसे ही आप अपने घर पर लगने वाली लाइट पर भी खास ध्यान दें। तभी आप अपने घर के बेडरूम का वातावरण बदल सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: वास्तु टिप्स: नहीं बचा पाते कमाई का 1 भी रुपया, तो इन छोटे-मोटे बदलावों से होगा बड़ा लाभ
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image Credit-Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों