क्या अपने भी Whatsapp पर लगा रखी है ब्लैक Dp? जानें इसका आपकी लाइफ पर कैसे हो सकता है असर

अक्सर लोग व्हाट्सएप पर ब्लैक डीपी लगा लेते हैं. यूं तो ये एक सामान्य सी लगने वाली बात है लेकिन वास्तु शास्त्र कहता है कि इसका हमारे जीवन पर गहरा असर पड़ता है। ऐसे में आइये जानते हैं कि व्हाट्सएप पर ब्लैक डीपी लगाने से क्या होता है।
what does it mean if we keep black dp on whatsapp astrology

वास्तु शास्त्र में सोशल मीडिया से जुड़े नियमों का कोई वर्णन नहीं मिलता है, लेकिन हां वास्तु शास्त्र में ये जरूर बताया गया है कि जो भी कोई वस्तु जो आप से जुड़ी हुई हो उसके इस्तेमाल के दौरान आपको कौन सी वास्तु से जुड़ी चीजों का ध्यान रखना चाहिए। इसी कड़ी में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स ने हमें बताया कि अक्सर लोग व्हाट्सएप पर ब्लैक डीपी लगा लेते हैं, शायद ये उस वजह से कि या तो मूड ऑफ होता है या जीवन में कुछ बुरा चल रहा होता है या फिर किसी प्रकार का तनाव होता है जिसके रिएक्शन के तौर पर लोग ऐसा करते हैं। यूं तो ये एक सामान्य सी लगने वाली बात है लेकिन वास्तु शास्त्र कहता है कि इसका हमारे जीवन पर गहरा असर पड़ता है। ऐसे में आइये जानते हैं कि व्हाट्सएप पर ब्लैक डीपी लगाने से क्या होता है।

Whatsapp पर ब्लैक Dp लगाने से क्या होता है?

how black dp on whatsapp affects our life astro

ज्योतिष में काला रंग आमतौर पर शनि ग्रह से जुड़ा होता है। शनि न्याय, कर्म, अनुशासन और कभी-कभी दुख, निराशा या बाधाओं का भी प्रतिनिधित्व करता है। हालांकि शनि के शुभ प्रभाव भी होते हैं लेकिन काले रंग को अक्सर अंधकार, नकारात्मकता और दुर्भाग्य से जोड़ा जाता है। जब कोई व्यक्ति अपनी डीपी पर पूरी तरह से काली या बहुत अधिक काले रंग वाली तस्वीर लगाता है तो यह अनजाने में उसके मन पर बुरा असर डालती है जिससे नकारात्मकता, उदासी या निराशा का संचार होता है।

रंगों का हमारे जीवन और ऊर्जा पर गहरा प्रभाव पड़ता है। काला रंग प्रकाश को सोख लेता है। ज्योतिष और ऊर्जा विज्ञान के अनुसार, यह सकारात्मक ऊर्जा के प्रवाह को रोकता है या उसे कम कर सकता है। जब आपकी ऑनलाइन पहचान यानी कि आपकी डीपी पर काला रंग हावी होता है तो यह आपकी व्यक्तिगत ऊर्जा को कम कर सकता है और आपके कॉन्फिडेंस में भी इससे कमी आ सकती है जिसका सीधा-सीधा असर आपकी प्रोफेशनल लाइफ पर भी बुरे तौर पर पड़ सकता है।

how black dp on whatsapp affects our life astrology

आपकी डीपी आपकी ऑनलाइन पहचान है। आपकी डीपी अगर ब्लैक कलर की है तो इससे आपकी पर्सनैलिटी भी झलकती है जो दर्शाती है आपकी उदासी, अकेलेपन, हार्टब्रेक आदि को। अगर कोई व्यक्ति लंबे समय तक ब्लैक डीपी रखता है तो यह उसकी मानसिक स्थिति को अनजाने में प्रभावित कर सकता है जिससे आप स्ट्रेस, टेंशन, एंग्जायटी, डिप्रेशन आदि में पड़ सकते हैं। इसके अलावा, ब्लैक डीपी आपके राहु को भी खराब करती है जिससे आप नेगेटिविटी की ओर बढ़ते जाते हैं।

यह भी पढ़ें:घर के आगे या पीछे, किस हिस्से में करते हैं आप गाड़ी पार्क? जानें कैसे पड़ता है इसका आपकी लाइफ पर असर

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: herzindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP

FAQ

  • वास्तु शास्त्र के अनुसार मोबाइल स्क्रीन पर कैसा वॉलपेपर नहीं लगाना चाहिए?

    वास्तु शास्त्र के अनुसार, मोबाइल स्क्रीन पर गहरे रंग के वॉलपेपर, भगवान या धार्मिक स्थलों की तस्वीरें, हिंसक या नकारात्मक दृश्यों वाले वॉलपेपर और सूखे पेड़ या कांटेदार झाड़ियों जैसे चित्र नहीं लगाने चाहिए।