घर को झूमर से सजाते हुए इन वास्तु नियमों का रखें ध्यान

अगर आप अपने घर को सजाने के लिए झूमर का इस्तेमाल कर रही हैं तो ऐसे में आपको वास्तु के कुछ नियमों का भी ध्यान रखना चाहिए। जानिए इस लेख में। 

vastu tips for chandelier decoration for home ideas

अपने घर को सजाने के लिए हम सभी कई एलीमेंट्स का इस्तेमाल करते हैं। होम डेकोर शोपीस से लेकर वॉल हैंगिंग्स तक कई चीजें घर को खूबसूरत बनाती हैं। हालांकि, यह देखने में आता है कि अधिकतर लोग अपने लिविंग एरिया में झूमर का इस्तेमाल जरूर करते हैं।

यह ना केवल देखने में स्टाइलिश लगते हैं, बल्कि इनकी लाइटिंग के जरिए लिविंग एरिया का पूरा लुक ही बदल जाता है।

अमूमन लोग झूमर लगाते समय अपने होम इंटीरियर, लिविंग एरिया के साइज व पसंद-नापसंद का ख्याल रखते हैं। लेकिन इसके अलावा भी आपको कुछ छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखना चाहिए, जिससे आपके घर में हमेशा पॉजिटिविटी बनी रहे।

तो चलिए आज इस लेख में वास्तुशास्त्री डॉ. आनंद भारद्वाज आपको कुछ ऐसे ही वास्तु नियमों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आपको अपने घर में झूमर लगाते समय ध्यान में रखना चाहिए-

शीशे या क्रिस्टल का हो इस्तेमाल

vastu tips for home

जब आप अपने घर के लिए झूमर या शैंडेलियर को चुन रही हैं तो कोशिश करें कि उसमें शीशे या क्रिस्टल का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल किया गया हो।

अगर उसमें रियल क्रिस्टल का काम होता है तो उसे बहुत अच्छा माना जाता है। इस तरह के झूमर पूरे घर में पॉजिटिविटी लेकर आते हैं। (धन लाभ के लिए वर्कप्लेस में जरूर रखें कुछ चीजें)

इसे भी पढ़ें-घर के लिविंग एरिया में भूल से भी नहीं रखनी चाहिए ये चीजें

रखें शोपीस

HOME decoration

अगर आप अपने में झूमर लगा रही हैं तो कोशिश करें कि आप उसे मिलते जुलते शीशे या ग्लॉस के शोपीस अन्य दिशाओं में रखें। इस तरह के शोपीस झूमर की एनर्जी को कई गुना बढ़ा देते हैं।

आप इन्हें कई दिशाओं जैसे उत्तर, पूर्व या पश्चिम दिशा आदि में रख सकती हैं। (वर्कप्लेस में इन रंगों का करें इस्तेमाल)

कई रंगों को करें शामिल

chandelier decoration FOR HOME

घर में झूमर लगाते समय आप ध्यान रखें कि आप उसमें कई रंगों को किसी ना किसी तरह शामिल करें। जब झूमर में कई रंगों को शामिल किया जाता है तो इससे हर रंग की पॉजिटिव एनर्जी आपके घर को मिलती है और घर का माहौल काफी अच्छा रहता है।

लेकिन इस बात का खासतौर पर ध्यान रखें कि आप झूमर में लाल रंग का बहुत अधिक इस्तेमाल ना करें। ऐसा करने से उसमें अग्नि तत्व बढ़ जाता है और इससे घर में बेवजह की टेंशन क्रिएट हो सकती है।

इसे भी पढ़ें- Vastu Tips: ऑफिस डेस्क में भूलकर भी न करें ये गलतियां, रुक सकती है प्रगति


साफ-सफाई पर दें ध्यान

अमूमन यह देखने में आता है कि लोग अपने घर में झूमर तो लगा देते हैं, लेकिन उसकी साफ-सफाई व मेंटेनेंस पर ध्यान नहीं देते हैं। जिससे झूमर पर धूल-मिट्टी जमा हो जाती है और उस पर जाले भी लग जाते हैं। हालांकि, आपको यह गलती नहीं करनी चाहिए। ऐसा करने से झूमर की पॉजिटिविटी खत्म हो जाती है और फिर इससे आपके घर को कोई पॉजिटिव एनर्जी नहीं मिल पाती है।

अगर फ्यूज़ हो जाए बल्ब

chandelier decoration home ideas

झूमर में आमतौर पर बल्ब आदि लगे होते हैं, लेकिन कभी-कभी वे फ्यूज़ हो जाते हैं। ऐसे में हम उसे चेंज नहीं करते हैं। लेकिन आपको ऐसा नहीं करना चाहिए। ऐसा करने से उसमें एक अपूर्णता का अहसास होता है, जिसे बिल्कुल भी अच्छा नहीं माना जाता है।

इसलिए, फ्यूज़ बल्ब को तुरंत चेंज करवा देना चाहिए। इसी तरह, अगर झूमर का कोई पार्ट टूट जाता है तो आपको उसे भी ठीक करवा देना चाहिए।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP