लिविंग एरिया घर का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा होता है। यहां पर ना केवल घर के सदस्य अपना समय बिताते हैं, बल्कि आने वाले मेहमान भी लिविंग एरिया में ही बैठते हैं। ऐसे में यहां पर आपकी और बाहरी व्यक्ति दोनों की एनर्जी का असर होता है। इतना ही नहीं, लिविंग एरिया में आप किन चीजों को रखते हैं, इसका भी काफी प्रभाव पड़ता है।
अमूमन लोग अपने लिविंग एरिया को और भी आकर्षक बनाने के लिए वहां पर कुछ भी रख देते हैं। लेकिन अगर आप इस तरह बिना सोचे-समझे लिविंग एरिया में कुछ भी रख देते हैं तो इससे लिविंग एरिया में नेगेटिविटी बढ़ने लगती है। तो चलिए आज इस लेख में वास्तुशास्त्री डॉ. आनंद भारद्वाज आपको बता रहे हैं कि लिविंग एरिया में आपको किन चीजों को नहीं रखना चाहिए-
लिविंग एरिया में आपको कभी भी अपनी फैमिली फोटोग्राफ नहीं लगानी चाहिए। अक्सर लोग अपने लिविंग एरिया को सजाने के लिए वहां पर परिवार के सदस्यों की तस्वीर लगाते हैं। लेकिन आपको यह ध्यान रखना चाहिए कि लिविंग एरिया में बाहरी व्यक्ति भी आकर बैठते हैं। ऐसे में उन्हें यह पता चलता है कि फैमिली में किस उम्र के कौन-कौन सदस्य हैं। कई बार जब बाहरी व्यक्ति नेगेटिव एनर्जी लेकर घर आता है और उन तस्वीरों को देखता है तो इससे फैमिली पर भी बुरा असर पड़ता है।
इसे भी पढ़ें : Vastu Tips: ऑफिस डेस्क में भूलकर भी न करें ये गलतियां, रुक सकती है प्रगति
कई बार लोग लापरवाही में लिविंग एरिया में ऑफिस के सीक्रेट पेपर्स रख देते हैं। लेकिन आपको ऐसा बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए। ऐसा रखना वहां पर नेगेटिविटी पैदा कर सकता है। अगर गलती से कोई इन पेपर को देखता है या फिर छेड़ता है तो इससे आपको परेशानी हो सकती है। हमेशा इन पेपर को अपने कमरे की दक्षिण-पश्चिम दिशा में रखना चाहिए।
कई बार लोग अपने घर की चाबियां भी लिविंग एरिया में रख देते हैं। लेकिन इन्हें लिविंग एरिया में रखना अच्छा नहीं माना जाता है, क्योंकि ऐसा करने से हर किसी के हाथ उन चाबियों पर लग सकते हैं। कोशिश करें कि आप अपने लॉबी एरिया में रखें। इन चाबियों को पश्चिम दिशा में रखना काफी अच्छा माना जाता है।
कभी-कभी अपने घर में कपड़े जैसे चादर या अन्य कपड़े तय करके वहां पर रख देते हैं और फिर इन्हें यूं ही सोफे पर छोड़ देते हैं। लेकिन ऐसा करना भी अच्छा नहीं माना जाता है। लिविंग एरिया हमेशा साफ-सुथरा होना चाहिए। आप दूसरे कमरों का सामान यहां पर बिल्कुल भी ना रखें।
इसे भी पढ़ें : Vastu Tips: धन लाभ के लिए वर्कप्लेस में जरूर रखें कुछ चीजें
जिन लोगों के घर में अखबार आता है, वे अक्सर पिछले दिन के अखबार यूं ही टेबल के नीचे रख देते हैं। इस तरह लिविंग एरिया में कई दिनों के अखबार इकट्ठे हो जाते हैं। ऐसा ना करें। कोशिश करें कि आप हर दिन अखबार बदलें। पुराने अखबार वहां पर नेगेटिविटी पैदा करते हैं।
तो अब आप भी लिविंग एरिया में इन चीजों को रखने से बचें, जिससे वहां पर किसी तरह की नेगेटिविटी पैदा ना हो।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।